इस लेख में होली की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में दिए गए जिन्हें, अपनों को भेज सकते हैं।

भारत में सैकड़ों वर्षों से होली मनाई जाती है। लंबी सर्दी के बाद, यह वसंत की शुरुआत को मनाया जाता है और दिखाता है कि बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है। यह मार्च के महीने में मनाया जाता है, जो हिंदू कैलेंडर पर फाल्गुन का महीना है। इस साल होली 8 मार्च को है।

प्राचीन भारतीय साहित्य की कई रचनाएँ अलग-अलग कहानियाँ बताती हैं कि होली की उत्पत्ति कहा से हुई। सबसे लोकप्रिय किवंदती के अनुसार एक राजा खुद को इतना शक्तिशाली समझने लगा था की उसने अपनी प्रजा से खुद की पूजा करवाना शुरू कर दिया था लेकिन राजा इस बात से नाराज़ था कि उसका बेटा प्रह्लाद पूरे मन से हिंदू देवता भगवान विष्णु की पूजा करता है।

क्रोधित राजा और उसकी बहन होलिका ने प्रह्लाद को मारने की योजना बनाई। होलिका ने प्रहलाद को मारने के लिए उसे आग में लाकर बैठ गई। आग में बैठने के बाद प्रहलाद भगवान विष्णु का ध्यान करने लगा जिससे प्रहलाद तो बच गया लेकिन होलिका उस आग में जल कर मर गई। तब से इस दिन को होलिका दहन के रूप में मनाया जाने लगा और उसके अगले दिन होली का त्योहार मनाया जाता है।

होली की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में

राधा के संग कान्हा ने खेली होली, हम भी लेकर निकले अपनी टोली, बगल में पिचकारी हाथ में गुलाल, प्यार के रंग से कर देंगे सबको लाल, होली की हार्दिक शुभकामनाएं…

इस से पहले होली की शाम हो जाए, बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए, भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए, क्यू ना होली की अभी से राम राम हो जाए।

कदम कदम पर खुशियां रहें, गम से कभी ना हो सामना, जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों, मेरी तरफ से होली की शुभकामना।

होली का गुलाल हो, रंगो की बहार हो, गुंजिया की मिठास हो, सबके दिलों में प्यार हो ऐसा होली का त्यौहार हो, होली मुबारक हो

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली, खुशियों से भर जाए आपकी झोली, आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली…

गुलाल का रंग, गुब्बारों की भरमार सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार, होली की हार्दिक शुभकामनाएं…

“प्यार के रंग से भरो पिचकारी, होली के रंग से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली मुबारक हो आपको होली !

साल में जब भी एक बार होली का त्योहार आता है, रंगों के साथ जो उमंग भी बेशुमार लाता है होली की हार्दिक शुभकामनाएं…

दिलों को मिलाने का मौसम है, दूरियां मिटाने का मौसम है, होली का त्यौहार ही ऐसा है रंगों में डूब जाने का मौसम है

“अपनों से अपनों को मिलाती है होली, खुशियों के रंग लाती है होली ! बरसों से बिछड़ें हैं, उन सबको मिलाती है होली, मेरी तरफ से आपको हैप्पी होली !

होली के खूबसूरत रंगों की तरह, आपको और आपके पुरे परिवार को, हमारी तरफ से बहुत-बहुत, रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये

लाल गुलाबी रंग, उड़ रहा अपार संग उसके झूम रहा सारा संसार, खुशियों की आई है बहार आपके लिए शुभ हो होली का त्योहार

ये रंगो का त्यौहार आया है साथ अपने खुशियां लाया है, हमसे पहले कोई रंग न दे आपको इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग, सबसे पहले भिजवाया है… Happy Holi

“बसंत ऋतु की बहार चली, पिचकारी उड़ा गुलाल, रंग बरसे नीला,हरा,पीला और लाल, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार, Happy Holi

होली त्यौहार है रंग और भांग का, हम सब यारों का घर में आये मेहमानों का, गली में गली वालों का, मोहल्ले में मौहल्ले वालों का, देश में देशवालों का ,बुरा ना मानो होली है

रंगो की वर्षा , गुलाल की फुहार सूरज की किरणे , खुशियों की बौछार चन्दन की खुशबु , अपनों का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो, बागों में फूलों की खुशबू संग हो, आप जब भी खोलें अपनी पलकें, आपके चहरे पर होली का रंग हो

होली के रंग मस्त बिखरेंगे क्योंकि पीया के संग अब हम भी तो भीगेंगे, होली में इस बार और भी रंग होंगे क्योंकि मेरे पीया मेरे संग होंगे

बीते साल के दुख, कटु-अनुभव जला दो, नई खुशी और नए उमंग के साथ रंगों का त्योहार मना लो होली की हार्दिक शुभकामनाएं!!!

फाल्गुन का महीना वो मस्ती के गीत,रंगो का मेला वो नटखट से खेल, दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली मुबारक हो आपको ये रंगो भरी होली!!!

References