आज के इस लेख में हम 2022 का आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें उसके बारे में जानेंगे, अगर आपको क्रिकेट में इंट्रेस्ट है या आप 2022 का लाइव आईपीएल देखना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है। जब आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) और टी20 क्रिकेट मैचों की बात आती है, तो व्यावहारिक रूप से पूरा देश इसके बारे में बात करता है। आईपीएल की शुरू होने के बाद से भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है। आईपीएल 2022 सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी।

आज हम आपको आईपीएल 2022 लाइव क्रिकेट मैच ऑनलाइन देखने का तरीका बताएंगे। आईपीएल 2022 को ऑनलाइन देखने के लिए इस लेख को आगे पढ़ें। आप टेलीविजन चैनलों पर लाइव क्रिकेट मैच भी देख सकते हैं। जब आप घर पर नहीं होते है और आप क्रिकेट मैच देखना चाहते है तो आप आपने मोबाइल या लैपटॉप से भी 2022 का लाइव आईपीएल देख सकते है।

2022 का आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें, जानिए कुछ आसान तरीके

आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें

वर्ष 2022 में आईपीएल देखने के कई सारे तरीके है, अगर आप भी २०२२ का मैच ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो नीचे बताये गए तरीके आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं, आइये जानते हैं फ्री में लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें:

Hotstar

मुफ्त लाइव आईपीएल क्रिकेट मैच देखने के लिए सबसे अच्छी जगह हॉटस्टार पर है। हॉटस्टार पर आप लाइव क्रिकेट मैच के अलावा लाइव क्रिकेट स्ट्रीम, मूवी और टीवी शो भी देख सकते हैं। अगर आप अपने कंप्यूटर पर ऑनलाइन क्रिकेट मैच देखना चाहते हैं तो हॉटस्टार की वेबसाइट Hotstar.com पर जाएं। अगर आपके पास स्मार्टफोन है और आप लाइव आईपीएल क्रिकेट मैच देखना चाहते हैं तो आप हॉटस्टार एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

लैपटॉप में लाइव आईपीएल देखे

आप अगर आईपीएल लाइव देखना चाहते है तो आप निम्न चरणो को फॉलो करो-

  1. सबसे पहले हॉटस्टार की वेबसाइट Hotstar.com पर जाएं।
  2. अब Top Navigation Menu में Sports > Cricket select करें।
  3. यहां पर आपको जो मैच लाइव होगा।
  4. उस पर क्लिक कर देना है।
  5. इसके बाद आप लाइव आईपीएल मैच देख सकते है।

मोबाइल में लाइव आईपीएल मैच देखे

यदि आप कही गए हुए है आपके पास लैपटॉप नही है या आस पास लाइव टी वी देखने का साधन भी नहीं है, तो आप आपने मोबाइल से भी आईपीएल लाइव मैच देख सकते है, मोबाइल से लाइव आईपीएल मैच देखने के लिए निम्न चरणो को फॉलो करो-

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Hotstar App डाउनलोड करें।
  2. फिर आप Hotstar apps को ओपन करें और Sports > Cricket चुनें।
  3. यहां पर आपको जो मैच लाइव होगा उसका लिंक मिल जायेगा।
  4. उस पर क्लिक करें।
  5. अब आपके मोबाइल में लाइव क्रिकेट मैच चालू हो जाएगा।

फेसबुक

फेसबुक एक सोसल मीडिया प्लेटफॉम है आप इसके माध्यम से भी आप लाइव आईपीएल मैच देख सकते है या स्कोर का पता लगा सकते है

Facebook Inc. एक अमेरिकन ऑनलाइन सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग पर based कंपनी है, जो कैलिफ़ोर्निया के मेनलो पार्क में है। 4 फरवरी 2004 को इस वेबसाइट को शुरू किया गया था। उस समय इसका नाम the facebook था। जब यह पॉपुलर हो गया तो 2005 में इसका नाम बदलकर फेसबुक कर दिया गया। फेसबुक एक मुफ्त इंटरनेट पर आधारित सोशल नेटवर्किंग सेवा है।

फेसबुक ने भी अपने यूजर को बेहतरीन सर्विस देने के लिए कई तरह के नए फीचर लाते रहते हैं, इस प्लेटफार्म में भी आप लाइव आईपीएल देख सकते हैं। आइये जानते हैं फेसबुक में लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें

फेसबुक पर लाइव आईपीएल मैच देखे

फेसबुक पर लाइव क्रिकेट देखने के लिए निम्न चरणो को फॉलो करे-

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Facebook ओपन करें।
  2. इसके बाद आप फेसबुक पर “Live Cricket” लिखकर सर्च करें।
  3. उसके आपके स्क्रीन में बहुत शहर ऑप्शन आएगा जिसमे से आपको वीडियो के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद जो भी मैच लाइव होगा ओ आपके स्क्रीन में शो होगा।
  5. आप उस पर क्लिक करके मैच का आनंद ले सकते है।

यह बहुत सरल तरीका है जिसका उपयोग करते हुए आसानी से कोई भी मैच का आनंद ले सकते हैं।

इन्हें भी देखें

जिओ टीवी

Jiotv Application भारत द्वारा यानि के Made in India App है जो लाइव टेलीविजन की तरह ही काम करता है। Jio TV सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला और सबसे बड़ा टेलीविजन प्लेटफॉर्म है। अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन की मदद से आप कहीं से भी लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं। Jio TV प्रोग्राम में, आप बिना किसी रुकावट के 679 तक के लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं। इसके लिए आपको इस Application के New version का उपयोग करना होगा |

अगर आपके पास 4G मोबाइल है और आप जियो सिम का उपयोग करते हो तो आप जियो टीवी की मदद से 2022 का आईपीएल ऑनलाइन देख सकते हैं। आइये जानते हैं जिओ टीवी में कोई भी मैच लाइव कैसे देखते हैं:

JioTV App में लाइव आईपीएल मैच देखें?

जियो टीवी से आप आईपीएल देखना चाहते है तो आप निम्न चरणो को फॉलो करे-

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से JioTV App Download करें।
  2. डाउनलोड करने के बाद जियो टीवी ऐप को ओपन करें।
  3. अब आपको Bottom में Sports Select करें।
  4. जो भी क्रिकेट लाइव चल रहा होगा ओ आपके स्क्रीन में शो हो जाएगा।
  5. जहा से आप Live IPL Cricket देख सकते हैं।

TV Channels

TV चैनल की बात किया जाए तो आपको IPL 2022 क्रिकेट Star Sports TV Channel में दिखाया जायेगा। चलिए थोड़ा हम डिटेल में जानते है। 

  1. Star Sports – India
  2. GEO Super (banned in this year) – Pakistan
  3. Sky Sports – UK & Ireland
  4. Willow TV, ESPN – USA
  5. Channel 9 – Bangaldesh
  6. Fox Sports – Australia
  7. Lemar TV – Afganistan

सभी देश में अलग अलग टीवी चैनल में आईपीएल मैच दिखाया जाता है।

Google Search

गूगल सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसमे आप लाइव क्रिकेट मैच तो नही देख सकते है लेकिन आप गूगल में “Live Cricket ” टाइप करके सर्च करके आप इसमें लाइव क्रिकेट स्ट्रीम देख सकते है। इसमें आप लाइव इंटरनेशनल क्रिकेट और अपकमिंग क्रिकेट मैच की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

लाइव क्रिकेट मैच देखने के 5 टॉप तरीका-

  1. Crickbuzz
  2. NDTV Cricket
  3. Wah Cricket
  4. ESPN Cricket
  5. Star Sports
  6. Sky Sports
  7. BCCI TV

इसके अलावा भी गूगल में सर्च करने से आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जो लाइव क्रिकेट स्ट्रीम दिखाते है।

आज के इस आर्टिकल में 2022 का आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें उसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से लाइव आईपीएल मैच देख पाएंगे। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ शेयर जरुर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें