आज के इस लेख में हम फ्री फायर एपीके डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जानेंगे, अगर प्ले स्टोर से फ्री फायर डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है तो यह लेख आपके लिये बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

मोबाइल फोन पर कई बैटल रॉयल गेम उपलब्ध हैं, जिनमें गरेना फ्री फायर भी शामिल है। गेम आईओएस और एंड्रॉइड डिवाइस दोनों पर उपलब्ध है। गरेना फ्री फायर सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम्स में से एक है, और सबसे अच्छी बात यह है कि यह लो-एंड फोन या सीमित रैम के साथ अच्छा काम करता है। आपके अलावा खेल में 49 अन्य खिलाड़ी होंगे जो खिलाडी सबसे अंत तक गेम में जिन्दा रहता है वह गेम जीत जाता है। नतीजतन, आपको अंतिम खिलाड़ी बनने और गेम जीतने के लिए अन्य खिलाड़ियों को मारना होगा। कुल मिलाकर गेमप्ले आकर्षक है, साथ ही काफी इस गेम को खेलना चाहते हैं

फ्री फायर गेम को हम प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन कई सारे मोबाइल यूजर को प्ले स्टोर से गेम डाउनलोड करने में परेशानी का समाना करना पड़ता है, इस परिस्थिति में फ्री फायर एपीके डाउनलोड करना सबसे उचित होता है

फ्री फायर का एपीके फाइल डाउनलोड करने के लिए इन्टरनेट पर ढेर सारे वेबसाइट है लेकिन सभी वेबसाइट विश्वसनीय नही है, अगर आप विश्वसनीय वेबसाइट से एपीके फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह लेख अतं तक पढ़ते रहें या नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके एपीके फाइल डाउनलोड कर सकते हैं

फ्री फायर एपीके डाउनलोड करें लेटेस्ट वर्शन

फ्री फायर एपीके डाउनलोड कैसे करें

एंड्राइड मोबाइल में फ्री फायर एपीके फाइल डाउनलोड करना बेहद ही आसान है लेकिन कई सारे लोग OBB data डाउनलोड नही करते है इस वजह से गेम नही चलता है लेकिन आप नीचे बताये गए पॉइंट्स को फॉलो करते है तो आसानी से अपने मोबाइल में फ्री फायर एपीके फाइल और OBB डाटा डाउनलोड कर पाएंगे

  1. सबसे पहले आपको XAPK Installer एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल करें, आप इसे प्ले स्टोर या दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं – Xapk Installer Download Link
  2. अब आपको फ्री फायर का XAPK फाइल डाउनलोड करना करें , आप दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं – Free Fire Apk Download Link
  3. इसके बाद XAPK Installer एप को खोलें, और सभी एक्सेस दें और फिर Install.xapk files विकल्प पर टैप करें
  4. अब Automatically search Xapk files विकल्प पर टैप करें, यह ऐप आपके फोन में Xapk File को सर्च करना शुरू कर देगा
  5. इसके बाद आपके फोन में जितने भी x.apk Files होंगे वो नज़र आयेंगे, अब फ्री फायर का X.apk File पर क्लिक करना है
  6. अब आपके सामने Install विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, आपके फ़ोन में फ्री फायर एपीके और OBB file इनस्टॉल हो जायेगा
  7. अब आप फ्री फायर गेम को खोलें और लॉग इन करें और गेम का मज़ा लें

इस तरह से आप अपने फोन में फ्री फायर एपीके डाउनलोड कर सकते हैं

इन्हें भी देखें

आज के इस आर्टिकल में हमने फ्री फायर एपीके डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जाना उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप फ्करी फायर का एपीके फाइल और OBB File डाउनलोड कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर जरुर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर पर फॉलो करें।