आज के इस लेख में हम एयरटेल का ऑफर कैसे चेक करे? इसके बारे में जानेंगे अगर आप Airtel का सिम उपयोग करते है और जानना चाहते है की एयरटेल में अभी क्या ऑफर चल रहा है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
एयरटेल टेलीकॉम एक टेलीकाम कंपनी है। एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए नया नया ऑफर निकलते रहता है। एयरटेल के पास अपने ग्राहकों के लिए डेटा प्लान से लेकर टॉकटाइम तक कई अलग-अलग ऑफर होते हैं। एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए ऑफर चेक करने के लिए कोड जारी किए है जिसके माध्यम से आप एयरटेल के नया नया ऑफर के बारे में आसानी से पता लगा सकते है।

एयरटेल का ऑफर कैसे चेक करे
क्या आप नियमित रूप से अपने एयरटेल नंबर के बैलेंस और ऑफर्स की जांच करते हैं? अब आप कुछ आसान चरणों में अपनी सभी एयरटेल ऑफर की जांच कर सकते हैं। यरटेल का ऑफर जांच करने के तरीके के बारे में उत्तर प्राप्त करने के लिए आपको नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करें:
USSD कोड से एयरटेल के नए ऑफर्स कैसे चेक करें?
अगर आप एयरटेल सिम का उपयोग करते है और आप एयरटेल के नया ऑफर के बारे में जानना चाहते है तो आप यूएसएसडी कोड का उपयोग करके एयरटेल के नए ऑफर का जानकारी प्राप्त कर सकते है USSD कोड का उपयोग करके एयरटेल के नए ऑफर्स की जानकारी प्राप्त करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें –
- एयरटेल के नए ऑफर्स चेक करने के लिए सबसे पहले आपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे।
- इसकने बाद *121*1# टाइप करे।
- इसके बाद कॉलिंग ऑप्शन में क्लिक करें।
- कुछ समय में एक पॉप-अप आएगा।
- उसमे एयरटेल के नया ऑफर दिखाई देगा।
इस प्रकार से आप आसानी से एयरटेल के नए ऑफर देख सकते है।
ऑनलाइन एयरटेल ऑफर कैसे चेक करें?
यदि आप एयरटेल ऑफर ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके ऑनलाइन एयरटेल ऑफर चेक कर सकते है।
- एयरटेल ऑफर ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आप मोबाइल में ब्राउजर ओपन करे।
- इसके बाद https://www.airtel.in/ टाइप करके सर्च करे।
- वेबसाइट खुनाले के बाद Prepaid ऑप्शन में जाए।
- इसके बाद View plans क्लिक करे।
- क्लिक करते ही एयरटेल का सारा प्लान आपके सामने आ जाएगा, जैसे ट्रू अनलिमिटेड प्लान, स्मार्ट रिचार्ज, डेटा आदि।
इस प्रकार से आप आसानी से ऑनलाइन एयरटेल के ऑफर देख कर सकते है।
एयरटेल कस्टमर केयर पर कॉल करके एयरटेल ऑफर कैसे पता करे?
आप एयरटेल कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपने एयरटेल ऑफर्स का पता कर सकते हैं। एयरटेल कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके एयरटेल ऑफर पता करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे।
- इसके बाद 121 टाइप करे।
- और कॉलिंग पर टैब करे।
- एयरटेल कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव से बात करने के लिए तदनुसार बटन दबाएं।
- इसके बाद आपका कॉल एयरटेल एक्जीक्यूटिव ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
- उनसे एयरटेल के ऑफर्स और प्लान्स के बारे में पूछें।
इस प्रकार से आप एयरटेल कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके एयरटेल ऑफर्स का पता लगा सकते है।
इन्हें भी देखें
- एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले
- फ्री में एयरटेल कॉलर ट्यून सेट कैसे करें?
- एयरटेल सिम में लोन कैसे लें, जानिए आसान तरीका
एयरटेल यूएसएसडी कोड लिस्ट 2022
S/N | Check Details | Airtel USSD Codes |
1 | Balance Check USSD Code | *123# |
2 | Number Check USSD Code | *282# |
3 | 4G Data Balance Check Code | *121*2# & Reply With ”1” |
4 | Airtel Customer Care Number | 198 |
5 | Complain Number | 121 |
6 | Check Airtel Unlimited Packs | *121*1# |
7 | Offers Check Code | *121# |
8 | Plan Validity Check Code | *123# |
9 | Data Charges Check Code | *121*7*5# |
10 | Postpaid Current Bill Plan Check | SMS “”BP”” To 121 |
11 | Postpaid Due/Pending Amount Check | SMS “”OT”” To 121 |
12 | Airtel Postpaid Bill Payment Check | SMS “”PMT”” To 121 |
13 | Postpaid Current Plan Usage Check | SMS “”UNB”” To 121 |
सवाल जवाब
आपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप खोले इसके बाद टाइप *121*1# करे इसके बाद कॉल करे, इसके बाद आपके मोबाइल में एक पॉप-अप आएगा, उसमे आप देख सकते है की एयरटेल में कौन सा ऑफर चल रहा है।
121 इस नंबर पर कॉल करके आप एयरटेल ऑफर का पता कर सकते है।
एयरटेल में ऑफर चेक करने के लिए USSD कोड *121*1# है।
आज हमने एयरटेल का ऑफर कैसे चेक करे इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से एयरटेल का ऑफर चेक कर पाएंगे। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।
अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ शेयर जरुर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें