इस लेख में हम एयरटेल का ऑफर कैसे चेक करे? इसके बारे में जानेंगे अगर आप Airtel का सिम उपयोग करते है और जानना चाहते है की एयरटेल में अभी क्या ऑफर चल रहा है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

एयरटेल एक टेलीकॉम कंपनी है जो अपने ग्राहकों के लिए नया नया ऑफर पेश करते रहता है। एयरटेल के पास अपने ग्राहकों के लिए डेटा प्लान से लेकर टॉकटाइम तक कई अलग-अलग ऑफर होते हैं। एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए ऑफर चेक करने के लिए कई कोड जारी किए है जिसके माध्यम से आप एयरटेल के नए ऑफर के बारे में आसानी से पता लगा सकते है।

एयरटेल का ऑफर कैसे चेक करे, जानिए आसान तरीके
एयरटेल का ऑफर कैसे चेक करे

एयरटेल का ऑफर कैसे चेक करे?

क्या आप नियमित रूप से अपने एयरटेल नंबर के बैलेंस और ऑफर्स की जांच करते हैं? अब आप कुछ आसान चरणों में अपनी सभी एयरटेल ऑफर की जांच कर सकते हैं। आप नीचे बताये गए निम्नलिखित तरीकों से ऑफर चेक कर सकते हैं:

USSD कोड से एयरटेल के नए ऑफर्स कैसे चेक करें?

आप यूएसएसडी कोड का उपयोग करके एयरटेल के नए ऑफर का जानकारी प्राप्त कर सकते है USSD कोड का उपयोग करके एयरटेल के नए ऑफर्स की जानकारी प्राप्त करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:

  1. मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद *121*1# टाइप करे।
  3. इसके बाद कॉलिंग ऑप्शन में क्लिक करें।
  4. कुछ समय में एक पॉप-अप आएगा।
  5. उसमे एयरटेल के नए ऑफर दिखाई देंगे।

इस प्रकार से आप आसानी से एयरटेल के नए ऑफर देख सकते है।

ऑनलाइन एयरटेल ऑफर कैसे चेक करें?

यदि आप एयरटेल ऑफर ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें:

  1. एयरटेल ऑफर ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आप मोबाइल में ब्राउजर ओपन करे।
  2. इसके बाद https://www.airtel.in/ टाइप करके सर्च करे।
  3. वेबसाइट खुनाले के बाद Prepaid ऑप्शन में जाए।
  4. इसके बाद View plans क्लिक करे।
  5. क्लिक करते ही एयरटेल का सारा प्लान आपके सामने आ जाएगा, जैसे ट्रू अनलिमिटेड प्लान, स्मार्ट रिचार्ज, डेटा आदि।

इस प्रकार से आप आसानी से ऑनलाइन एयरटेल के ऑफर देख कर सकते है।

एयरटेल कस्टमर केयर पर कॉल करके एयरटेल ऑफर कैसे पता करे?

आप एयरटेल कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी नए ऑफर्स का पता लगा सकते हैं। एयरटेल कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके एयरटेल ऑफर पता करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद 121 टाइप करे।
  3. और कॉलिंग पर टैप करे।
  4. एयरटेल कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव से बात करने के लिए तदनुसार बटन दबाएं।
  5. इसके बाद आपका कॉल एयरटेल एक्जीक्यूटिव ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  6. उनसे एयरटेल के ऑफर्स और प्लान्स के बारे में पूछें।

इस प्रकार से आप एयरटेल कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके एयरटेल ऑफर्स का पता लगा सकते है।

इन्हें भी देखें

एयरटेल यूएसएसडी कोड लिस्ट 2023

S/NCheck DetailsAirtel USSD Codes
1Balance Check USSD Code*123#
2Number Check USSD Code*282#
34G Data Balance Check Code*121*2# & Reply With ”1”
4Airtel Customer Care Number198
5Complain Number121
6Check Airtel Unlimited Packs*121*1#
7Offers Check Code*121#
8Plan Validity Check Code*123#
9Data Charges Check Code*121*7*5#
10Postpaid Current Bill Plan CheckSMS “”BP”” To 121
11Postpaid Due/Pending Amount CheckSMS “”OT”” To 121
12Airtel Postpaid Bill Payment CheckSMS “”PMT”” To 121
13Postpaid Current Plan Usage CheckSMS “”UNB”” To 121
एयरटेल यूएसएसडी कोड लिस्ट 2022

सवाल जवाब

2023 में अपने एयरटेल ऑफर की जांच कैसे करें?

आपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप खोले इसके बाद टाइप *121*1# करे इसके बाद कॉल करे, इसके बाद आपके मोबाइल में एक पॉप-अप आएगा, उसमे आप देख सकते है की एयरटेल में कौन सा ऑफर चल रहा है।

एयरटेल कस्टमर केयर को किस नंबर से कॉल करके आप ऑफर का पता लगा सकते है?

121 इस नंबर पर कॉल करके आप एयरटेल ऑफर का पता कर सकते है।

एयरटेल में ऑफर चेक करने के लिए USSD कोड क्या है?

एयरटेल में ऑफर चेक करने के लिए USSD कोड *121*1# है।

आज हमने एयरटेल का ऑफर कैसे चेक करे इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।