एयरटेल में अपना मनपसंद कॉलर ट्यून लगाना बेहद ही आसान है। आज के समय में टेलीकॉम ऑपरेटर अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए कई तरह की सुविधाएं देती हैं। जिओ के फ्री कॉलर ट्यून सर्विस देने के बाद इसी की राह में कई सारे टेलीकॉम ऑपरेटर भी अपने ग्राहकों को फ्री में कॉलर ट्यून सेट करने की सुविधाएं देती हैं। भारत में एयरटेल प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर में से एक है यह भी अपने ग्राहकों को कॉलर ट्यून सेट करने की सुविधा देती है। 

अगर आप भी एयरटेल सिम का उपयोग करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे एक्टिवेट करें। एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाने के कई सारे तरीके हैं जिनके बारे में भी विस्तार से जानेंगे ताकि आप आसानी से अपने मनपसंद कॉलर ट्यून लगा सकें। तो आइए जानते हैं एयरटेल कॉलर ट्यून सेट कैसे करें।

एयरटेल कॉलर ट्यून सेट कैसे करें

एयरटेल कॉलर ट्यून सेट कैसे करें

इस आर्टिकल में हम स्मार्टफोन और कीपैड मोबाइल पर एयरटेल कॉलर ट्यून लगाना सीखेंगे। जैसा कि हमने ऊपर बताया एयरटेल में कॉलर ट्यून सेट करने के कई सारे तरीके हैं तो हम सबसे पहले एप्लीकेशन की मदद से कॉलर ट्यून लगाना सीखेंगे। 

Wynk एप्लीकेशन की मदद से कॉलर ट्यून सेट करें

अगर आप स्मार्टफोन उपयोग करते हैं तो इस wynk म्यूजिक एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए आप आसानी से अपने किसी भी एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। Wynk एयरटेल पर कॉलर ट्यून लगाने वाला ऐप हैं जिसके मदद से आप आसानी से कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से कॉलर ट्यून सेट करने के लिए नीचे देखें पॉइंट्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Wynk एप्लीकेशन को डाउनलोड करें
  2. अब ओपन करें और अब परमिशन को एलाऊ करें
  3. इसके बाद आप अपने मनपसंद भाषा का चुनाव करें
  4. अब एप्लीकेशन में आप कौन सबसे ऊपर हेलो ट्यून का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आपको टाइप करना है।
  5. अब आपके एयरटेल नंबर से वेरीफाई करना होगा। आप अपना एयरटेल नंबर डाल कर के इस एप्लीकेशन में रजिस्टर कर ले
  6. इस एप्लीकेशन में आपको अब कई सारे गाने दिखाई देंगे। आप उनमें से जिस भी गाने को अपना कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं उसे प्ले करें
  7. जैसे ही आप प्ले करेंगे आपको हेलो ट्यून का ऑप्शन नजर आएगा
  8. अब आपने जिस भी गाने को सिलेक्ट किया है उसके अलग-अलग भाग की कॉलर ट्यून आपको दिखाई देंगे। आप उनको प्ले करके सुन सकते हैं और जो भी कॉलर ट्यून पसंद आए उसे सेलेक्ट करें और फिर activate for free ऑप्शन पर क्लिक करें।

इस तरह से आप अपने एयरटेल सिम पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं।

Tips – इस एप्लीकेशन में कई बार कुछ गानों के कॉलर ट्यून बनाने के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं ऐसे में आप नीचे बताए गए एयरटेल पर मैसेज के द्वारा Caller tune activate कैसे करें को फॉलो करें। मैसेज करके आप किसी भी गाने को अपना कॉलर ट्यून बना सकते हैं।

कॉल करके एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

अगर आप कीपैड मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो आप एयरटेल कॉलर ट्यून टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आसानी से कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं। कॉल के द्वारा कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के लिए  दिए गए पॉइंट को फॉलो करें

  • सबसे पहले अपने फोन पर डायल पैड ओपन करें और एयरटेल का कॉलर ट्यून नंबर 578 7809 पर कॉल करें
  • अब आपको कई सारे गाने सुनाई देंगे और एक्टिवेट करने के लिए नंबर दबाने को कहा जाएगा।
  • आप जिस गाने को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो उस गाने के लिए बताए गए नंबर को दबाकर एक्टिवेट कर ले

इस तरह से आप अपने कीपैड मोबाइल या फिर स्मार्टफोन में एयरटेल कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

SMS करके Airtel SIM में Caller Tune Activate Kare

एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं को मैसेज करके कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने की सुविधा दी हुई है। एसएमएस के जरिए कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के लिए दिए गए पॉइंट को फॉलो करें।

  • आपको अपने फोन में मैसेज करने का एप्लीकेशन ओपन करें
  • इसके बाद SONG NAME लिखकर एयरटेल कॉलर ट्यून नंबर 543215 पर भेज दें।
  • मैसेज भेजने के बाद आपके नंबर पर अलग-अलग ट्यून आएंगे इनमें से जिसको एक्टिवेट करना है उसके सीरियल नंबर को लिखकर मैसेज रिप्लाई कर दे।

इस तरह से आप अपने एयरटेल सिम में मैसेज करके अपने मनपसंद एयरटेल कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं।

एयरटेल में कॉलर ट्यून की वैलिडिटी को कैसे बढ़ाएं

एयरटेल में कॉलर ट्यून की वैलिडिटी कम होती है जिसे आपको हर 30 दिन के बाद उसे बढ़ाना होता है। आइए जानते हैं एयरटेल कॉलर ट्यून की वैलिडिटी को कैसे बढ़ा सकते हैं। 

  • सबसे पहले आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है
  • अब आपको ऊपर दिए गए हेलो ट्यून ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपके नंबर पर एक्टिवेटेड कॉलर ट्यून दिखाई देगी और वहीं पर आपको एक्सटेंड वैलिडिटी का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको extend validity ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर डन ऑप्शन पर क्लिक करें।

इस तरह से आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए अपने एयरटेल कॉलर ट्यून की वैलिडिटी को बढ़ा सकते हैं। 

इन्हें भी देखें

किसी दूसरे एयरटेल यूजर के कॉलर ट्यून को कॉपी कैसे करें

कई बार हमें किसी दूसरे लोगों की कॉलर ट्यून पसंद आ जाते हैं। अगर सामने वाला व्यक्ति एयरटेल उपयोग करता है और उसके कॉलर ट्यून को आप अपना कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं 

  • जिस भी व्यक्ति के कॉलर ट्यून को कॉपी करना चाहते हैं उसे कॉल करें
  • कॉल करने के बाद जैसी ही आपको कॉलर ट्यून सुनाई दे तुरंत अपने फोन में *9 दबा दें।

इस तरह से आप किसी दूसरे एयरटेल यूजर के कॉलर ट्यून को कॉपी कर सकते हैं।

नाम एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाने का नंबर
SMS करके कॉलर ट्यून  543215
Call करके कॉलर ट्यून  543211
कॉलर ट्यून कॉपी करने के लिए Press *9 (केवल एयरटेल नंबर )
कॉल करके कॉलर ट्यून सेट करें  Call 543211-songcode

एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट कैसे करें

अगर आप अपने एयरटेल सिम में एक्टिवेट किए गए कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करना चाहते है तो आप आसानी से डीएक्टिवेट कर सकते हैं। एयरटेल सिम के कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करने के लिए कई सारे ऑप्शन हैं। नीचे सभी ऑप्शन के बारे में बताया गया है। 

एप्लीकेशन के मदद से एयरटेल सिम के कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करें

  • सबसे पहले आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है
  • ऊपर दिए गए हेलो ट्यून ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपके नंबर पर एक्टिवेट कॉलर ट्यून दिखाई देगा उसके पास ही थ्री डॉट दिया होता है उस पर क्लिक करें
  • अब आपको stop hello tune का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक और बार कंफर्म करने के लिए stop hello tune का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आप को क्लिक करना है।

इस तरह से आसानी से अपने एयरटेल सिम के कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट कर सकते हैं। आइए आप जानते हैं मैसेज करके एयरटेल के कॉलर ट्यून को कैसे डीएक्टिवेट करें

मैसेज के द्वारा एयरटेल के कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करें

  • अपने फोन में मैसेज करने का एप्लीकेशन को ओपन करें
  • अंग्रेजी की बड़े अक्षरों में STOP लिखकर 543211 पर भेज दे

इस तरह से आप आसानी से अपने नंबर के कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

कॉल करके अपने एयरटेल कॉलर ट्यून को बंद करें

  • आपको जिस भी एयरटेल नंबर की कॉलर ट्यून को बंद करना चाहते हैं उस नंबर से 198 पर कॉल करें
  • कॉल करने के बाद डीएक्टिवेट करने के लिए जिस पर नंबर को दबाने को कहा जाए उस नंबर को दबा दें

इस तरह से आप किसी भी एयरटेल नंबर के कॉलर ट्यून को बंद करा सकते हैं।

NameNumber
कॉल करके डीएक्टिवेट करें 543211808(toll free)
SMS करके डीएक्टिवेट करें  STOP to 543211

इस आर्टिकल में हमने एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे सेट करते हैं के बारे में जाना इसके साथ ही कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करने और कॉलर ट्यून की वैलिडिटी को बढ़ाने के बारे में भी जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अपने एयरटेल नंबर पर आसानी से कॉलर ट्यून एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कर पाएंगे।

अगर इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अगर यह आर्टिकल आप लोगों के लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें