इस लेख में हम एयरटेल सिम में DND को कैसे एक्टिवेट किया जाता है, इसके बारे में जानेंगे। अगर आप एयरटेल सिम में Do Not Disturb सर्विस एक्टिवेट करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

एयरटेल एक भारतीय दूरसंचार कंपनी है। यह दुनिया के सबसे बड़े भारतीय दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक है। इसे भारती एयरटेल लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है। यह भारत में तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है।

अगर आप Airtel सिम का उपयोग करते है और स्पैम कॉल या मैसेज की वजह से परेशान हैं तो आपको DND (Do Not Disturb) चालू करना चाहिए। जिससे आपके नंबर पर स्पैम कॉल या मैसेज नही आएगा। इस सेवा को TRAI (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) द्वारा लागू की गई है।

एयरटेल में DND कैसे Activate करें, जानिए आसान तरीका

DND (Do Not Disturb) क्या है?

DND (डीएनडी – डू नॉट डिस्टर्ब) भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकृति (टीआरएआई) की पहल है जिसका उद्देश्य टेलीकॉम उपभोक्ताओं को अनवांछित कॉल/एसएमएस से बचाना है। यह एक फ्री सर्विस है।जिसे भारत में टेलीकॉम सर्विस प्रदाताओं द्वारा प्रदान की जाती है। इस सर्विस के माध्यम से आप अनचाहे कॉल और मैसेज को अपने मोबाइल में आने से रोक सकते है।

डीएनडी सर्विस के प्रकार

डीएनडी दो प्रकार के होते है –

  1. Partial DND – इसमें आप Entertainment, Banking, Marketing, Financial, Educational कैटेगरी चुन सकते है। जैसे आप Banking चुनते है तो आपको केवल बैंक संबंधित मैसेज आएगा।
  2. Full DND – इसके माध्यम से आप सभी अनचाहे कॉल और मैसेज ऑफ कर सकते है जिससे आपके नंबर में अनचाहा कॉल या मैसेज नही आयेगा।

एयरटेल सिम में DND कैसे Activate करें

अगर आप Airtel का सिम उपयोग करते है तो आप 03 तरीके से इस एर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं:

कॉल करके Activate करें?

कॉल के माध्यम से Airtel सिम पर DND Activate एयरटेल करा सकते है Airtel सिम पर DND Activate करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉलिंग एप्लिकेशन ओपन करे।
  2. इसके बाद जिस नंबर में आप DND Activate करना चाहते है उस नंबर से 1909 पर कॉल करे।
  3. इसके बाद इसके बाद आपसे कुछ जानकारी पूछा जायेगा इसके बाद DND Activate कर दिया जाएगा।

एसएमएस करके Activate करें

एक मैसेज करके आपने एयरटेल सिम में डीएनडी सेवा एक्टिव कर सकते है इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में START<space>0 टाइप करके 1909 पर भेजे। मैसेज भेजने के कुछ समय बाद आपके एयरटेल नंबर में DND Activate कर दिया जाएगा। आप कैटिगरी चुन के भी DND Activate कर सकते है।

जैसे Health-related Calls and SMS के बारे में जानकारी नहीं चाहिए तो आप START<space> 4 टाइप करके आप 1909 इस नंबर पर भेज सकते है। नीचे निम्नलिखित कैटिगरी दिया गया है। जिस भी कैटिगरी में आप DND Activate करना चाहते है उसमे करा सकते है।

Airtel DND SectorsActivate DND Code
To block Banking, Insurance, Financial Products and Credit Cards related Calls and SMSSMS START 1 to 1909
To block Real Estate related Calls and SMSSMS START 2 to 1909
To block Educational related Calls and SMSSMS START 3 to 1909
To block Health-related Calls and SMSSMS START 4 to 1909
To block Consumer Goods and Automobiles related Calls and SMSSMS START 5 to 1909
To block Communication, IT, Entertainment, Broadcasting related Calls and SMSSMS START 6 to 1909
To block Tourism related Calls and SMSSMS START 7 to 1909

इन्हें भी देखें

ऑनलाइन डीएनडी कैसे चालू करें?

एयरटेल नंबर पर ऑनलाइन डीएनडी सक्रिय करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में एयरटेल का ऐप इंस्टॉल करे।
  2. इसके बाद अपने एयरटेल नंबर से लॉग इन करे।
  3. इसके बाद प्रोफाइल आइकन में क्लिक करे।
  4. इसके बाद my services पर क्लिक करे।
  5. इसके बाद आपका एयरटेल नंबर शो होगा, उस पर क्लिक करे।
  6. क्लिक करने के बाद कुछ ऑप्शन आएगा, आप नीचे स्क्रॉल करे और DND पर क्लिक करे।
  7. इसके बाद manage पर क्लिक करे।
  8. इसके बाद कैटिगरी सेलेक्ट करे और sumbit पर क्लिक करे।
  9. इसके बाद आपके नंबर पर DND Activate हो जायेगा।

एयरटेल नंबर पर DND Activate है की नही है कैसे पता करे?

इस 1909 नंबर पर कॉल करके आप DND Activate है की नही पता कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम एयरटेल में DND सर्विस को Activate कैसे करते हैं, इसके बारे में जाना उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।