Among us Game Kya Hai? यह गेम किस तरह से लोगों को दीवाना बना रहा है। आज हम among us गेम के बारे में, इस गेम को कैसे खेलते हैं और इस गेम से संबंधित और भी कई सारी चीजों के बारे में जानेंगे।

आज के समय इंटरनेट की दुनिया में न जाने कितनी ही गेम और कई तरह के गेम उपलब्ध हैं। समय-समय पर कई सारे गेम लोगों को दीवाना बनाते हैं। हाल ही में भारत में पब्जी बैन होने के बाद कई कई सारे ऑनलाइन गेम्स को लोगों के दिलों तक पहुंचने का मौका मिला। इस मौके का फायदा उठाते हुए among us गेम ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है।

Among us गेम को जिस तरह से पूरी दुनिया भर से लोगों का प्यार मिल रहा है इसी कारण गूगल प्ले स्टोर पर गेम के कैटेगरी में सबसे टॉप पर है। अगर आपको Among us गेम के बारे में नहीं पता है तो कोई बात नहीं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम इस गेम के बारे में जानेंगे कि आखिर among us गेम क्या है और इस गेम को कैसे खेलते हैं। इनके अलावा इस गेम से संबंधित सभी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है तो फिर देर किस बात की आइए जानते हैं Among us game के बारे में

Among Us Game 

इस गेम को साल में inner sloth कंपनी ने 2018 में रिलीज किया था लेकिन इसकी लोकप्रियता 2020 में देखने को मिली है। 2020 के अगस्त और सितंबर महीनों में काफी तेजी से लोकप्रियता बड़ी है। इस गेम को 8.6 करोड से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। जब आप पहली बार इस गेम को देखेंगे तो बिल्कुल नहीं लगेगा की या कोई खास गेम है क्योंकि इसके ग्राफिक कतई साधारण है लेकिन जब आप इस गेम को खेलना शुरू करेंगे तो इस गेम से पीछा छुड़ा पाना आसान नहीं है। आइए इस गेम के बारे में जानते हैं आखिर Among Us गेम क्या है।

Among us Game क्या है

Among us एक मल्टीप्लेयर ऑनलाइन गेम है जिसमें कम से कम 4 प्लेयर और अधिकतम 10 प्लेयर एक साथ गेम खेल सकते हैं। यह गेम अंतरिक्ष पर आधारित है जिसमें प्लेयर एक स्पेसशिप के अंदर होते हैं। इस गेम में आपको ऐसे क्रू मेंबर के बारे में पता लगाना होता है जो टीम के साथ धोखा कर रहा हो और उसे जल्द से जल्द पकड़कर स्पेसशिप से बाहर करना होता है। इसके साथ ही अन्य क्रू मेंबर को अपने टास्क कंप्लीट करने होते हैं। इस गेम में ज्यादा एक्शन नहीं बल्कि यह एक दिमाग का खेल है। इस गेम में मुख्यतौर से दो कैटेगरी के प्लेयर होते हैं 

  1. Crew member – क्रू मेंबर को कई तरह के टास्क मिलते हैं जिन्हें कंप्लीट करना होता है इसके साथ ही इंपोस्टर के बारे में बताना होता है और रिपोर्ट करके उसे गेम से बाहर करना होता है।
  2. Imposter – इंपॉस्टर का काम होता है कि क्रू मेंबर को चोरी छुपके मारना और अन्य क्रू मेंबर के टास्क को कंप्लीट होने से रोकना होता है।

इस गेम को आप इंटरनेट के साथ साथ वाईफाई हॉटस्पॉट बना कर भी इसे अपने दोस्तों के साथ बिना इंटरनेट के खेल सकते हैं। आइए जानते हैं हम among us game को अपने फोन पर कैसे खेल सकते हैं।

Among Us Game कैसे खेलें?

यह गेम फोन और कंप्यूटर दोनों के लिए ही उपलब्ध है अपने फोन में खेलने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इस गेम को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी खेल सकते हैं।

गेम ओपन करें और लोकल या फिर ऑनलाइन ऑप्शन को सेलेक्ट करें। ऑनलाइन ऑप्शन में आपको तीन और ऑप्शन नजर आएंगे होस्ट, पब्लिक और प्राइवेट

  • होस्ट – इस ऑप्शन में आप अपने अनुसार गेम को कंट्रोल कर सकते हैं, आप मैप चुन सकते हैं, प्लेयर और इंपास्टर की संख्या चुन सकते हैं।
  • ऑनलाइन – इस ऑप्शन में आप मैप के अनुसार ऑनलाइन मैच में एंट्री करके गेम खेल सकते हैं।
  • प्राइवेट – इस ऑप्शन की मदद से आप प्राइवेट गेम में कोड की मदद से ज्वाइन कर सकते हैं।

आप अपने अनुसार यह भी ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं उसके बाद गेम शुरू होने के साथ ही आपको अपनी भूमिका के बारे में पता चल जाएगा कि आप इंपोस्टर् है या एक सामान्य क्रू मेंबर। इसके बाद आपको अपनी भूमिका के अनुसार अपने टास्क को कंप्लीट करना होगा और गेम जीतना होगा। 

इस गेम को कंप्यूटर पर फ्री में कैसे खेलें?

यह गेम स्मार्टफोन यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है जिसे किसी भी ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन कंप्यूटर यूजर के लिए स्टीम वेबसाइट से लगभग $5 देकर डाउनलोड करके खेल सकते हैं। अगर आप अपने कंप्यूटर पर फ्री में Among us गेम खेलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करें

  • अपने कंप्यूटर पर खेलने के लिए आपको एम्युलेटर की आवश्यकता होगी,  अपने कंप्यूटर पर ब्लूस्टैक्स डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें
  • अब कंप्यूटर पर ब्लूस्टैक्स को ओपन करें और गूगल अकाउंट से लॉगइन करें और Among Us लिखकर सर्च करें 
  • आपके सामने यह गेम नजर आएगा जिसे आप अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल करें

इस तरह से आप अपनी कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में इस गेम को फ्री में डाउनलोड करके खेल सकते हैं।

इन्हें भी देखें

Among us गेम पैसे कैसे कमाता है?

इस गेम के बारे में जानने के बाद हो सकता है आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा कि आखिरी यह गेम पैसे कैसे कमाता है? इस गेम को प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। जैसा कि हमने आपको उपर बताया यह गेम स्मार्टफोन यूजर के लिए पूर्ण रूप से फ्री है।

यह गेम पैसा कमाने के लिए विज्ञापन का प्रयोग करता है। जब भी आप अपना एक गेम कंप्लीट करते हैं उसके बाद आपको विज्ञापन देखने को मिलेगा। इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन के अंदर कई तरह के खरीदारी कर सकते हैं जैसे skin,pets,hat इत्यादि।

Among us इतना लोकप्रिय कैसे हुआ?

यह गेम प्ले स्टोर के गेम चार्ट में सबसे टॉप पर हैं और इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ती ही जा रही है। इस गेम को लोकप्रिय बनाने में कई सारे ऑनलाइन गेम स्ट्रीमिंग करने वाले क्रिएटर को जाता है। कई सारे टॉप ऑनलाइन गेम स्ट्रीमिंग करने वाले क्रिएटर ने इसे ऑनलाइन स्ट्रीम किया जिसके बाद से कई सारे मोबाइल यूजर्स गेम को डाउनलोड करने लगे। इस तरह से लगातार इस गेम की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है।

Among us गेम कौन से देश का है?

भारत में चाइनीज एप्लीकेशन को बैन करने के बाद से लोगों के मन में एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से पहले यह सवाल उनके मन में आता है कि आखिर यह किस देश का मोबाइल एप्लीकेशन है। इस गेम को बनाने वाली कंपनी का नाम इनर स्लॉथ है जो एक अमेरिकन कंपनी है। इस कंपनी में सिर्फ तीन लोग काम करते हैं जिन्होंने इस गेम को बनाया है। कूल मिलाकर यह अमेरिकन गेम है।

आज के इस आर्टिकल में हमने Among Us गेम के बारे में आखिरAmong us Game Kya Hai और इस गेम को अपने कंप्यूटर मोबाइल पर कैसे खेल सकते हैं इन सब चीजों के बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप इस गेम के बारे में जान गए होंगे और आप आसानी से इस गेम को खेल पाएंगे। अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर यह आर्टिकल आप लोगों के लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना ना भूले।

वेब टाइटल – Among Us kya Game hai in hindi, Among us गेम क्या है