आज के इस लेख में हम बजाज कूलर प्राइस लिस्ट के बारे में जानेंगे, अगर आप बजाज का कूलर खरीदना चाहते है या बजाज कूलर का प्राइस पता करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

बजाज एयर कूलर सबसे अच्छे एयर कूलर में से एक हैं क्योंकि उनके पास शक्तिशाली पंखे हैं जो एक कमरे को जल्दी से ठंडा कर सकते हैं। ये गर्मियों की जरूरतों के सरल समाधान हैं बजाज कूलर बिजल भी काम खपत करता है इस कारण यह सबसे लोकप्रिय भी है।

बजाज एयर कूलर की एक और अच्छी बात यह है कि ये आसानी से इधर-उधर हो जाते हैं क्योंकि इसमें 4 व्हीकल भी होता है और उनके हल्के फ्रेम होते है। जिसके आप आसानी से इधर उधर कर सकते है। बजाज कूलर में बेहतरीन फीचर भी होता है जिसका उपयोग करके आप इसे आसानी से ऑन- ऑफ कर सकते है और इसे बच्चे भी चला सकते है।

बजाज कूलर प्राइस लिस्ट 2022

कूलर खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखे

एयर कूलर खरीदते समय कुछ बातो का ध्यान रखन चाहिए जो नीचे दिए जाए है –

  1. एयर कूलर खरीदते समय समय ध्यान दे की जिस भी कंपनी कर प्रोडेक्ट ले रहे है वो डुप्लीकेट तो नही है क्योंकि मार्केट में डुप्लीकेट प्रोडेक्ट भी बेचे जाते है।
  2. एयर कूलर खरीदते समय वारंटी कार्ड चेक करें, वारंटी है या नही है, अगर वारंटी कार्ड नही है तो उस एयर कूलर को न ले।
  3. अपने बजट में कोसिस करे ब्रांड का प्रोडक्ट लेने की क्योंकि ब्रांड का प्रोडक्ट लेते है तो आप कुछ दिनों तक निश्चिंत हो जायेगे क्योंकि ब्रांड का प्रोडक्ट भरोसेमंद होता है।
  4. एयर कूलर लेने से पहले उस एयर कूलर का एयर फ्लो कितना है जरुर देखें।
  5. कितना स्टार रेटिंग है उस प्रोडक्ट का उसे जरूर देखे।
  6.  आप जो भी कंपनी सेलेक्ट किये हो उस कंपनी का सर्विस जरुर देखे ताकि कोई दिक्कत आने पे कंपनी उसे जल्दी से ठीक कर दे और कोई परेशानी भी न हो।
  7. दिखने में आकर्षक होना चाहिए ताकि आपके घर की सोभा बढे जिससे आपका इंप्रेशन भी बढेगा।

बेस्ट बजाज कूलर

अगर आप बेस्ट बजाज कूलर के बारे में जानना चाहते है या आप बजाज एयर कूलर लेना चाहते है तो हम इस लेख में बेस्ट बजाज कूलर के बारे में बताए है, जो निम्न है –

Bajaj PMH 25 DLX 24L Personal Air Cooler

यह एक बेहतरीन कूलर है यह उच्च वायु वितरण और बड़ी पानी की टंकी जैसी सुविधाओं से लैस, एयर कूलर निरंतर और प्रभावी शीतलन प्रदान करते हैं। इसमें बेस्ट तकनीक का उपयोग किया गया है इसमें 4 वाहिकल भी होते है जिसके कारण इसे एक रूम से दूसरे रूम में सिफ्ट करना आसान हो जाता है। इसकी कीमत 5,040 रुपए है। और इसका वारंटी 1 साल की है।

प्रोडेक्ट की फीचर –

  1. कूलिंग एरिया: यह 150 वर्ग फुट तक कुलिंग कर सकते है।
  2. एयर थ्रो : एयर कूलर में 18 फीट का शक्तिशाली एयर थ्रो है जो अच्छी दूरी तय करता है और कमरे के हर कोने में हवा पहुंचाने में मदद करता है।
  3. ऊंचाई: 74 सेमी
  4. टैंक क्षमता: इसकी टैंक 24 L. की है यह बड़ी टंकी है आप एक बार पानी भरते है तो यह लंबे समय तक चलेगा।
  5. बिजली की खपत: यह 80 w का बिजली खपत करता है।

Bajaj Px97 Platini 36 L Room Air Cooler

यह सबसे लोकप्रिय एयर कूलर है। इसका सिस्टम बहुत ही सिंपल है इसे कोई भी ऑन-ऑफ कर सकता है। इसमें अच्छा तकनीक का उपयोग किया गया है। इसका एयर प्रेशर भी बहुत अच्छा है। एयर प्रेशर अच्छा होने के कारण कोने कोने तक हवा पहुंच जाता है। इसका कीमत 6,199 रुपए है। इसकी वारंटी 1 साल की है। इसमें 4 वाहिकल भी होते है जिसके कारण इसे एक रूम से दूसरे रूम में सिफ्ट करना आसान हो जाता है।

प्रोडेक्ट की फीचर –

  1. टैंक क्षमता: इसकी टैंक 36 L. की है यह बड़ी टंकी है आप एक बार पानी भरते है तो यह लंबे समय तक चलेगा।
  2. एयर थ्रो: एयर कूलर में 30 फीट का शक्तिशाली एयर थ्रो है जो अच्छी दूरी तय करता है और कमरे के हर कोने में हवा पहुंचाने में मदद करता है। इसमें टर्बो फैन तकनीक का उपयोग किया गया है।
  3. ऊंचाई: 78 सेमी

Bajaj PCF DLX 24 L Room Air Cooler

यह सबसे लोकप्रिय एयर कूलर है। इसमें हनीकॉम्ब कूलिंग मीडिया होता है। जिसका आप उपयोग कर सकते है और आप आसान गतिशीलता के लिए कैस्टर व्हील का उपयोग कर सकते है। इसका सिस्टम बहुत ही सिंपल है। इसे कोई भी ऑन-ऑफ कर सकता है। इसमें अच्छा तकनीक का उपयोग किया गया है। इसका एयर प्रेशर भी बहुत अच्छा है। एयर प्रेशर अच्छा होने के कारण कोने कोने तक हवा पहुंच जाता है इसका कीमत 5,548 रुपए है। इसकी वारंटी 1 साल की है। इसमें 4 वाहिकल भी होते है जिसके कारण इसे एक रूम से दूसरे रूम में सिफ्ट करना आसान हो जाता है।

प्रोडेक्ट की फीचर –

  1. टैंक क्षमता: इसकी टैंक 80 L. की है यह बड़ी टंकी है आप एक बार पानी भरते है तो यह लंबे समय तक चलेगा।
  2. एयर थ्रो: यह 150 वर्ग फीट तक एयर थ्रो करा सकते है जो एक कमरे लिए बेस्ट है।
  3. बिजली की खपत: यह 80 w का बिजली खपत करता है। यानी इसे चलने के लिए 230v का वोल्टेज चाहिए

Bajaj Torque PX97 36-Litre Room Cooler

यह एक बेहतरीन कूलर है यह उच्च वायु वितरण और बड़ी पानी की टंकी जैसी सुविधाओं से लैस, एयर कूलर निरंतर और प्रभावी शीतलन प्रदान करते हैं। इसके लिए अपने कमरे में हमेशा क्रॉस-वेंटिलेशन की अनुमति दें। यह सभी कूलर से धीमी आवाज करता है। इसमें बेस्ट तकनीक का उपयोग किया गया है।

इसमें 4 वाहिकल भी होते है जिसके कारण इसे एक रूम से दूसरे रूम में सिफ्ट करना आसान हो जाता है। इसकी कीमत 6,295 रुपए है। और इसका वारंटी 1 साल की है। एयर कूलर में 30 फीट का शक्तिशाली एयर थ्रो है जो अच्छी दूरी तय करता है और कमरे के हर कोने में हवा पहुंचाने में मदद करता है।

बजाज कूलर प्राइस लिस्ट

S. No.Latest Bajaj Air Cooler ModelsPrice
1Bajaj DC 2050 DLX 70 L Room Air CoolerRs.9,690
2Bajaj DC 2015 Icon Air CoolerRs. 8,634
3Bajaj Glacier DC 2016 Air CoolerRs. 9,499
4Bajaj Coolest TC 2007 37 L Tower Air CoolerRs.6,499
5Bajaj DC 55 DLX 54 Litre Desert Air CoolerRs. 8,799
6Bajaj Frio 23 Litre Personal Air CoolerRs. 4,999
7Bajaj PC 2012 Personal Air CoolerRs. 5,499
8Bajaj TC 2008 Icon Air CoolerRs. 5,499
9Bajaj TMH12 12 Litre Personal Air CoolerRs. 5,299
10Bajaj SB 2003 32 L Window Air CoolerRs. 5,590
11Bajaj TC103 DLX 22 L Digital Air CoolerRs. 7,900
12Bajaj TMH2020 L Room Air CoolerRs. 6,367
13Bajaj Cool.iNXT 22 Litre Personal Air CoolerRs. 12,999
14Bajaj DMH67 67 Litre Desert Air CoolerRs. 10,405
15Bajaj MD2020 54 Litre Window Air Cooler Rs. 7,129
16Bajaj PCF 25 DLX Icon Personal Air CoolerRs. 4,800
17Bajaj TDH25 25 Litre Personal Air CoolerRs. 9,499
18Bajaj DMH90 Neo 90L Dessert Air CoolerRs. 12, 750
19Bajaj DC 102 DLX 70L Desert Air CoolerRs. 12,699
20Bajaj MD2020 54 Litre Window Air CoolerRs. 6,294

आज हमने बजाज कूलर प्राइस लिस्ट के बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप बजाज कूलर के प्राइस के बारे में जान पाए होंगे। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ शेयर जरुर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें