देश का सबसे पॉपुलर गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के बीटा संस्करण की सफल शुरुआत के बाद, गेम के डेवलपर्स अब बहुत जल्द गेम का पूरा संस्करण जारी करने की तैयारी कर रहे हैं।

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का बेसब्री से सभी पब्जी प्लेयर इंतजार में हैं। यही कारण है कि हर कोई पब्जी मोबाइल इंडिया गेम डाउनलोड करना चाहते है।

कई नए खिलाड़ी हैं जो बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को डाउनलोड करना नहीं जानते हैं लेकिन उन्हें चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस लेख में बताये गए तरीके का पालन करते हुए आप आसानी से अपने एंड्राइड या आईओ एस फोन में इंडियन वर्शन पब्जी डाउनलोड कर सकते है।

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया डाउनलोड

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया डाउनलोड

इस रॉयल फाइट गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको एक तेज़ इंटरनेट कनेक्शन और कम से कम 2 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की आवश्यकता होगी। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को डाउनलोड करने के कई सारे तरीके हैं जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

गूगल प्ले स्टोर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया डाउनलोड

पब्जी प्लेयर नीचे दी गई प्रक्रियाओं का पालन करके अपने एंड्रॉइड फोन पर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आपके फ़ोन के प्ले स्टोर में इस गेम को डाउनलोड करने का विकल्प है तब ही इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं, इस गेम को डाउनलोड करने के सबसे आसान तरीका है।

Step 01. Google Play Store पर जाएं और सर्च बॉक्स में ‘Battlegrounds Mobile India’ टाइप करें और सर्च बटन दबाएं।

Step 02. स्क्रीन के सबसे ऊपर ही पर, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया पर टैप करें और फिर हरे रंग के ‘Install’ विकल्प पर क्लिक करें।

Step 03. एक बार गेम डाउनलोड हो जाने के बाद, यह आटोमेटिक इंस्टॉल हो जाएगा। गेम खेलने के लिए आइकॉन पर क्लिक करें अपना अकाउंट बनाये और गेम का मज़ा लें

इस तरह से आप आसानी से प्ले स्टोर इंडियन पब्जी को डाउनलोड कर सकते है,

बीटा टेस्टर बनकर डाउनलोड करें

अगर आप प्ले स्टोर में पब्जी मोबाइल इंडिया को डाउनलोड करने का विकल्प नही दिया गया है तो नीचे दिए गए पॉइंट को फॉलो करें

यह तरीका भी बहुत ही आसान है, जिसके मदद से आप सबसे पहले पब्जी को डाउनलोड कर सकते हैं इसके आलावा भविष्य में आने वाले बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के नए अपडेट को भी सबसे पहले प्राप्त कर सकते है, इन सभी के आपको इस गेम का बीटा टेस्टर बनना होगा, आइये अब जानते हैं बीटा टेस्टर बनकर पब्जी मोबाइल इंडिया को डाउनलोड कैसे करें

  • अपने एंड्रॉइड फोन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया बीटा में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया बीटा टेस्टर बनें

  • एक बार जब आप एक बीटा टेस्टर के रूप में बीटा प्रोग्राम में शामिल हो जाते हैं तो आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर BGMI को जल्दी से स्थापित करने में सक्षम होंगे।
  • आप वही Play Store खाते का उपयोग करें जिसका उपयोग आपने बीटा के लिए साइन अप करने के लिए किया था।
  • अब आप प्ले स्टोर के सर्च बार में जाकर Battlegrounds Mobile India सर्च करें, आपको डाउनलोड करने का विकल्प मिल जायेगा

इस तरह से आप बीटा टेस्टर बनकर अपने प्ले स्टोर में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम का डाउनलोड लिंक को इनेबल करके डाउनलोड कर सकते हैं

इन्हें भी देखें

APK + OBB Files के मदद से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया डाउनलोड करें

आप इस गेम के APK + OBB Files को किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इंस्टाल कर सकते हैं, इस गेम का APK + OBB Files को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं, आइये विस्तार पूर्वक जानते हैं की किस तरह से APK + OBB Files के द्वारा अपने फ़ोन में पब्जी इंडिया डाउनलोड कैसे करते हैं:

  • सबसे APK + OBB Files को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने फ़ोन में डाउनलोड करें

APK File: Click Here

APK for Android 9 Device: Click Here

OBB for Android 9 Devices: Click Here

  • अब डाउनलोड किये Apk फाइल को अपने फ़ोन में इंस्टाल करें
  • इसके बाद डाउनलोड किये गए OBB Files को अपने फाइल मेनेजर में जाएँ और Android फोल्डर के अन्दर Obb फोल्डर में OBB Files को मूव या ट्रान्सफर कर दें
  • अब अपने गेम को स्टार्ट करें, कुछ ही सेकेण्ड में गेम शुरू हो जायेगा, अपना अकाउंट बनाएं और गेम का मज़ा लें

इस आर्टिकल में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया डाउनलोड कैसे करते हैं इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।