आज के इस लेख में भू नक्शा एप्स डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जानेंगे, भारत के कई सारे राज्य जनता की सुविधा के लिए ऑनलाइन भू नक्शा देखने की सुविधा प्रदान करते हैं, इस लेख में राज्यों के भू नक्शा ऐप डाउनलोड करने का लिंक दिया है

सभी राज्यों में कृषि भूमि का भू-मानचित्र ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है। इसके परिणामस्वरूप आधिकारिक वेब पोर्टल का निर्माण हुआ है, जहां सामान्य निवासी अपनी भूमि से संबंधित कागजी कार्रवाई को सत्यापित और डाउनलोड कर सकते हैं। कई राज्यों ने अपनी वेबसाइटों के अलावा, जमीन का नक्शा निकालने के लिए एंड्रॉइड ऐप भी उपलब्ध कराए हैं। जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से बिना किसी कीमत के जमीन का नक्शा डाउनलोड करने वाला ऐप अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

हम इस लेख में भू नक्शा एप्स के बारे में बताएँगे जिनके मदद से आप अपने जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकते हैं। भूलेख और भूमि का नक्शा राजस्व विभाग ने ऑनलाइन उपलब्ध करवाकर लोगों को सुविधा देती है। हालांकि, जागरूकता की कमी के कारण अधिकांश लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। जो लोग इससे अवगत हैं वे ऑनलाइन प्रक्रिया की समझ की कमी के कारण रिकॉर्ड की जांच करने में असमर्थ हैं।

ऐसे लोगों के लिए ये भू नक्शा ऐप्स बेहद फायदेमंद हो सकते हैं। आपको बस भू नक्शा एप्स डाउनलोड करके अपने Android डिवाइस पर इंस्टॉल करना है। उसके बाद आप अपने जमीन का नक्शा की एक प्रति शीघ्रता से अपने फ़ोन में डाउनलोड सकेंगे। आइए मूल बातें शुरू करें।

भू नक्शा एप्स डाउनलोड कैसे करें

भू नक्शा देखने वाला ऐप डाउनलोड करें

अधिकांश राज्यों ने लैंड मैप के लिए एक ऑनलाइन वेब पोर्टल बनाया है लेकिन किसी ने भी ऐप पब्लिश नहीं किया है। नतीजतन राज्यों की आधिकारिक भू नक्शा देखने वाला ऐप वर्तमान में Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है। हालाँकि, हम कैसे सारे तृतीय-पक्ष एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जिनके मदद से हम ऑनलाइन भू नक्शा देख सकते हैं आइये जानते हैं भू नक्शा एप्स डाउनलोड कैसे करे।

  1. सबसे पहले अपने अपने फोन में इन्टरनेट ऑन करें
  2. गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और “Bhu Naksha Online” लिखकर सर्च करें
  3. ऐप को फोन में इनस्टॉल करने के लिए “Install” विकल्प का चयन करें
  4. अब कुछ सेकेण्ड इंतजार करें, Bhu Naksha Online ऐप आपके फोन में इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा
  5. इनस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करें और अपने राज्य को सेलेक्ट करके अपना भू नक्शा देखें

इस तरह से आप अपने फोन में भू नक्शा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं

नोट – Bhu Naksha Online ऐप सरकारी ऐप नही है इस ऐप की मदद से आप कुछ ही राज्यों के भू नक्शा देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं, इस ऐप की मदद से निम्नलिखित राज्यों के भू नक्शा देख और डाउनलोड कर सकते हैं

✓ Bhu Naksha UP (भू नक्शा यूपी, भू – नक्शा उत्तर प्रदेश)
✓ MP Bhu Naksha
✓ Bhu Naksha Jharkhand
✓ Chhattisgarh Bhu Naksha
✓ Bhu Naksha Odisha
✓ Bhu Naksha orisa
✓ BhuNaksha Andhra Pradesh
✓ BhuNaksha Telangana
✓ Bhu Naksha Bihar
✓ Bhu Naksha Uttarakhand
✓ Himachal Bhu Naksha
✓ BhuNaksha Lakshyadeep
✓ Bhu Naksha Maharashtra
✓ BhuNaksha Rajsthan

प्ले स्टोर में उपलब्ध भू नक्शा देखने वाले ज्यादातर सभी एप्स ठीक ढंग से काम नही करते हैं इसलिए आप भू नक्शा एप्स डाउनलोड करने की बजाय ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन भू नक्शा देखें

भू नक्शा देखने की वेबसाइट

हमारे अनुसार आपको अपने भूमि का नक्शा देखने और एनी जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट का उपयोग करें, आइये राज्यों के भू नक्शा देखने वाले वेबसाइट पर नज़र डालते हैं

S.no State NameBhu Naksha Link
1Chhattisgarh Bhu Nakshahttps://bhunaksha.cg.nic.in/
2Rajasthan Bhu Nakshahttps://bhunaksha.raj.nic.in/
3Utter pradesh (UP) Bhunkshahttp://upbhunaksha.gov.in/
4Maharastra Bhu nakashahttps://mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in/bhunaksha/27/index.jsp
5Jharkhand Bhunkshahttps://www.jharbhunaksha.nic.in/
6Odisha Bhunkshahttp://bhunakshaodisha.nic.in/

ऑनलाइन पोर्टल में भू नक्शा कैसे देखें

ऑनलाइन पोर्टल से अपने भूमि का नक्शा देखना बेहद ही आसान है, अगर आप भी बिना भू नक्शा एप्स डाउनलोड किये बिना भूमि नक्शा और उसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे बताये गए पॉइंट्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले उपर दिए गए टेबल से अपने राज्य के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना जिला, तहसील, ब्लॉक और गाँव का नाम सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद कुछ सेकेण्ड इंतजार करें आपके सामने भू नक्शा खुल जायेगा
  • इसके बाद आप प्लाट नंबर के बारे में जानकारी चाहिये उस पर टैप करें
  • आपके सामने भूमि से सम्बन्धित सभी आवश्यक जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी

इस तरह से आप भू नक्शा ऐप डाउनलोड किये बिना ऑनलाइन पोर्टल की मदद से आप जमीन का नक्शा और उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इन्हें भी देखें

आज हमने भू नक्शा एप्स डाउनलोड कैसे करें और ऑनलाइन पोर्टल से भू नक्शा देखने के बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप भी बिना किसी भू नक्शा ऐप डाउनलोड किये बिना भूमि का नक्शा और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ शेयर जरुर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर पर फॉलो करें।