आज के इस लेख में हम Bike का Insurance कैसे Check करे, इसके बारे में जानेंगे अगर आप बाइक का Insurance चेक करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा

अगर आपको बाइक लिए हुए बहुत दिन हो गया है और आप अपने बाइक का Insurance Expiry डेट भूल गए है जिससे कई परेशानियों का सामना करना पढ़ता है यदि बाइक का Insurance नही है तो आपको चलान देना भी पढ़ सकता है इस लिए आप अपने बाइक का Insurance चेक करे और पता करे कि आपका Insurance Expiry डेट कब है। अब आप सोच रहे होंगे की बाइक का insurance चेक कैसे करे? तो आप जानकारी के लिए बता दू कि आप इस लेख को पढ़कर स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हुए आप अपने Bike का Insurance चेक कर सकते है।

Bike Insurance आपको बाइक की दुर्घटना स्थिति में आर्थिक नुकसान से निपटने में मदद करता है और कानूनी कार्यवाही से भी बचाता है। भारतीय नियम के अनुसार जितने भी इंजन से चलने वाला वाहन है उनका Insurance करवाना अनिवार्य है।

ऑनलाइन बाइक का इन्शुरन्स कैसे चेक करे

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने भारतीय बीमा बाजार को कुशल संचालन में सहायता के लिए 2009 में बीमा सूचना ब्यूरो (IIB) की शुरुआत की।

IIB साइट के माध्यम से ऑपरेशन की समग्र पारदर्शिता बढ़ाने के लिए देश में जारी बीमा पॉलिसियों से संबंधित सभी सूचनाओं को संकलित किया जाता है और पॉलिसीधारकों को उपलब्ध कराया जाता है।

परिणामस्वरूप, यदि आप ऑनलाइन बाइक बीमा की जांच करने पर सोच रहे हैं, तो IIB के माध्यम से आप अपना इंश्योरेंस ऑनलाइन चेक कर सकते है। आईआईबी के जरिए Insurance चेक कर्ण के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में ब्राउजर ओपन करे और iib.gov.in टाइप करके सर्च करे या दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
  2. इसके बाद थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करे और V-Seva पर क्लिक करे।
  3. अब एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको आवश्यक जानकारी भरना है जैसे- owner’s name, address, phone number, email address, and two-wheeler registration number. आदि।
  4. अब आपको दुर्घटना की तारीख और स्थान जैसी जानकारी भी देनी होगी यदि बाइक हाल ही में एक दुर्घटना में शामिल हुई थी और इसके खिलाफ claim against करने के लिए आपको इसके बीमा जांच कर रहे है।
  5. इसके बाद आप कैप्चर कोड टाइप करे और sumbit पर क्लिक करे।
  6. अब यहां बीमा की सारी डिटेल्स आपके स्क्रीन में शो होने लगेगा।

ध्यान दे : इस वेबसाइट में 1 अप्रैल, 2020 के बाद खरीदे गए वाहनों के लिए बीमा पॉलिसियों की जानकारी है।

इस प्रकार से आप IIB साइट में माध्यम से आप अपना Bike का Insurance चेक कर सकते है।

VAHAN पोर्टल के माध्यम से बाइक का इन्शुरन्स कैसे चेक करे

यदि आईआईबी के पोर्टल पर आपके बाइक Insurance की जानकारी उपलब्ध नहीं है तो आप सोच रहे होंगे कि “बाइक का बीमा कैसे चेक करें?” तो आपके जानकारी के लिए बता दू कि आप वाहन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप अपना Bike का Insurance Check कर सकते है वाहन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Bike का Insurance Check करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में ब्राउजर ओपन करे और vahan.nic.in टाइप करके सर्च करे या दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
  2. इसके बाद “know your vehicle details” पर क्लिक करे
  3. अब एक नया पेज ओपन होगा, वहा आपको अपने बाइक का registration number और verification code टाइप करे
  4. इसके बाद “search vehicle” पर क्लिक करे
  5. क्लिक करते ही Bike का Insurance डिटेल्स आपके स्क्रीन में शो होने लगेगा।

इस प्रकार से आप Vahan पोर्टल से बाइक का Insurance चेक कर सकते है।

इन्हें भी देखें

ऑफलाइन Bike का Insurance कैसे Check करे

यदि आपके बाइक का इंश्योरेंस ऑनलाइन नही दिखा रहा है तो आप ऑफलाइन भी आपने बाइक का इंश्योरेंस चेक कर सकते है लेकिन कैसे तो आपको बता दू कि आप अपने नजदीकी RTO ऑफिस से अपने Bike का Insurance पता कर सकते है।

ध्यान दे : यदि आप अपने RTO ऑफिस जाते है तो बाइक का डॉक्यूमेंट आपने साथ रख ले।

  1. आरटीओ ऑफिस पहुंचने के बाद आपसे आरटीओ के अधिकारी बाइक का registration number मांगेगे।
  2. बाइक का registration number बताने के कुछ समय बाद आरटीओ के अधिकारी आपको सारा जानकारी दे देंगे।

इस प्रकार से आप ऑफलाइन बाइक का इन्शुरन्स आरटीओ में चेक करा सकते है। आरटीओ ऑफिस से आप और भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम Bike का Insurance कैसे Check करे इसके बारे में जाना उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बाइक का इन्शुरन्स कैसे चेक कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

अगर यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करना न भूलें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक ट्विटर पर फॉलो करें।