आज के इस लेख में हम बीएसएनएल का बैलेंस कैसे चेक करे? इसके बारे में जानेंगे अगर आप बीएसएनएल का सिम उपयोग करते और उसका बैलेंस चेक करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

बीएसएनएल आपने ग्राहकों के लिए अपने डेटा बैलेंस, एसएमएस बैलेंस, टॉक टाइम की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। यूएसएसडी कोड का उपयोग करके आप बीएसएनएल का बैलेंस चेक कर सकते है। और पता लगा सकते है की आपके बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान कितना बचा है। आप यूएसएसडी कोड का उपयोग कर के भी आप बीएसएनएल का बैलेंस चेक कर सकते है। इसे नीचे विस्तार से समझाया गया है।

बीएसएनएल का बैलेंस कैसे चेक करे, जानिए आसान तरीका

बीएसएनएल

BSNL का फुल फॉर्म Bharat Sanchar Nigam Limited है। बीएसएनएल देश के सबसे पुराने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक है। बीएसएनएल एक भारतीय दूरसंचार ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता कंपनी है जो भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। इसाक हेड ऑफिस नई दिल्ली में है। इसकी शुरुआत 1 अक्टूबर 2000 को की गई है। सरकारी विभाग में बीएसएनएल का उपयोग जायदा होता है। कंपनी एसएमएस भेजकर बीएसएनएल बैलेंस चेक करने का विकल्प भी देती है। ग्राहक आपके नंबर की शेष राशि जानने के लिए ‘BAL’ को 123 पर भेज सकते हैं।

बीएसएनएल का बैलेंस कैसे चेक करे

आपके बीएसएनएल सिम में कितना बैलेंस है, इसका पता लगाने के कई तरीके हैं। बीएसएनएल बैलेंस चेक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. बीएसएनएल का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप खोलें
  2. इसके बाद आप *123# टाइप करके डायल करे
  3. डायल करने के बाद आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा की आपके बीएसएनएल सिम में कितना बैलेंस है।
  4. बीएसएनएल प्रीपेड मेन बैलेंस जानने के लिए आप *112# डायल भी कर सकते हैं।

बीएसएनएल इंटरनेट डेटा बैलेंस चेक कैसे करें

बीएसएनएल आपको विभिन्न यूएसएसडी कोड का उपयोग करके अपने बीएसएनएल नंबर से डेटा बैलेंस की जांच करने का विकल्प भी देता है। इंटरनेट डेटा बैलेंस को चेक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. बीएसएनएल इंटरनेट डेटा बैलेंस को चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप खोले
  2. इसके बाद बीएसएनएल 4G बैलेंस चेक करने के लिए कॉलिंग ऐप बीएसएनएल डाटा चेक नंबर 2022*124# टाइप करे और डायल करें।
  3. डायल करने के बाद आप बीएसएनएल का डेटा बैलेंस देख सकते है।
  4. यदि आप बीएसएनएल 2G या 3G ग्राहक हैं, तो बैलेंस चेक करने के लिए क्रमशः1236# या 12310# का उपयोग कर सकते है।
  5. रात्रि डेटा बैलेंस की जांच करने के लिए, कोई भी 1238# डायल कर सकता है।

बीएसएनएल एसएमएस बैलेंस चेक

बीएसएनएल सिम के एसएमएस पैक बैलेंस चेक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. बीएसएनएल सिम के एसएमएस पैक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप खोले।
  2. इसके बाद*123*2# टाइप करके डायल करें। डायल करने के बाद आपके स्क्रीन में बीएसएनएल एसएमएस पैक बैलेंस दिख जाएगा।
  3. इससे आप पता लगा सकते है की आपका एसएमएस पैक बैलेंस कितना बचा है।
  4. आप तीन यूएसएसडी कोड डायल करके अपना बीएसएनएल एसएमएस पैक बैलेंस चेक कर सकते है। तीन यूएसएसडी कोड जो निम्न है ‘*123 *1#’ या ‘*123 *5#’ या ‘*125#.

इन्हें भी देखें

बीएसएनएल एक्टिव प्रीपेड प्लान कैसे चेक करें

अगर आप अपने प्रीपेड नंबर के एक्टिव प्रीपेड प्लान देखना चाहते हैं, तो आप बीएसएनएल कंपनी के पास कुछ USSD कोड का उपयोग करके चेक कर सकते हैं। बीएसएनएल सक्रिय प्रीपेड प्लान को जानने के लिए उपयोगकर्ता नीचे दिए गए USSD कोड डायल कर सकते हैं।

  1. *102#
  2. *124*8#
  3. *124*5#

बीएसएनएल USSD कोड की सूची

BSNL USSD CodesFeatures
*123# or *124*1#Check Main Balance
*124*2# *123*10# or *123*1# or *123*6#Check Net balance
*999#Find SIM Card Number
*444#Check Prepaid Offers
*124#5#Plan voucher
*102# or *124*8# or *124*5#Active Prepaid Plan
*124*10#Check Video Call Balance
*123#Check Validity
*102#Check Last Call Charge Detail
*123*5# or *123*6#Check Network Call
*123*2#Minutes Balance
*8888#Number Check
*123*4#Check FRC on net Balance

आज हमने बीएसएनएल का बैलेंस कैसे चेक करे इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से बीएसएनएल का बैलेंस चेक कर पाएंगे। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ शेयर जरुर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें