क्या आप भी अपने फोन में कैलकुलेटर में इंस्टाग्राम को कैसे छुपाये इसके बारे में जानना चाहते हैं? आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चूका है। जब सोशल मीडिया की बात आती है तो Instagram सबसे प्रमुख ऐप में से एक है। कई बार कई सारे यूजर किसी भी कारण से फोन में इंस्टाग्राम को छुपाना चाहते हैं ताकि उनके अलावा कोई और एक्सेस न कर सके। वैसे प्ले स्टोर में कई सारे ऐप्स हैं जो किसी भी ऐप को छुपाने की सुविधा देते हैं लेकिन एप्लीकेशन ऐसे भी हैं जो कैलकुलेटर की तरह काम करते हैं साथ ही फोटो, विडियो और ऐप्स को hide करने की सुविधा देते है।

इस लेख में हम कैलकुलेटर में इंस्टाग्राम ऐप को कैसे छुपाते हैं इसके बारे में जानेंगे। अगर आप भी अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम को छुपाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें।

फोन के कैलकुलेटर में इंस्टाग्राम को कैसे छुपाये

कैलकुलेटर में इंस्टाग्राम को कैसे छुपाये

प्ले स्टोर में कई सारे कैलकुलेटर ऐप है जिनका उपयोग करते हुए आप आसानी से किसी भी ऐप को छुपा सकते हैं, इस लेख में हमने HideU: Calculator Lock ऐप का उपयोग करते हुए कैलकुलेटर में इंस्टाग्राम ऐप को कैसे छुपाते हैं इसके बारे में बताया है।

आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से इंस्टाग्राम एप को कैलकुलेटर में छुपा सकते हैं:

  1. सबसे पहले HideU: Calculator Lock ऐप को डाउनलोड करें, आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. अब इसे खोलें और Start विकल्प पर क्लिक करें और सभी आवश्यक परमिशन देने के लिए Grant पर क्लीक करें।
  3. अब अपना पासवर्ड सेट करें, पासवर्ड सेट करने के लिए चार अंकों का पिन दो बार डालें, इस पिन का उपयोग बाद में Instagram को एक्सेस करने के लिए करना पड़ेगा।
  4. इसके बाद कुछ security questions सेट करें, जब आप कभी अपना पिन लॉक भूल जाएँगे तो security questions की मदद से आप पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं। आप इस स्टेप को स्किप भी कर सकते हैं।
  5. अब आपको कई सारे आप्शन दिखाई देंगे उनमें से Hide Apps वाले विकल्प पर क्लिक करें और फिर ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी उसमें से Instagram को सेलेक्ट करें और फिर Next पर क्लिक कर दें।
  6. अब आपको इस कैलकुलेटर लॉक को डिफ़ॉल्ट ऐप के रूप में सेट करना होगा, ऐसा करने के लिए Set as Default पर क्लिक कर दें।

इस तरह से आप अपने फोन में इंस्टाग्राम को हाईड कर सकते हैं।

यह भी देखें: फोटो छुपाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें

छुपाये हुए इंस्टाग्राम को एक्सेस कैसे करें

छुपाये हुए इंस्टाग्राम को एक्सेस करने के लिए नीचे बताये स्टेप को फॉलो करें:

  • HideU: Calculator Lock ऐप को खोलें
  • अब 04 अंकों का पिन डालें और फिर = पर क्लिक करें
  • आपके स्क्रीन में इंस्टाग्राम का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके उपयोग कर सकते हैं।

अन्य कैलकुलेटर लॉक ऐप्स

प्ले स्टोर में कई ऐप्स हैं जो फोटो, वीडियो और ऐप्स को छुपाने और लॉक करने में मदद करते हैं हमने नीचे ऐसे ऐप्स के बारे में बताया है जो सामान्यतौर पर कैलकुलेटर की तरह दिखाई देते हैं लेकिन साथ में यह फोटो, वीडियो और ऐप्स hider के रूप में भी काम करते हैं:

HideX – Calculator Photo Vault

HideX – Calculator Photo Vault एक फ्री स्मार्टफोन प्राइवेसी लॉक और ऐप हाइडर ऐप है। यह एक साधारण कैलकुलेटर के रूप में काम करते हुए किसी भी ऐप, फोटो, वीडियो को आसानी से छुपा सकते हैं। इस ऐप को 100 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

Calculator – Hide Photo, Video

यह एक कैलकुलेटर लॉक एक ऐसा ऐप है जो किसी भी फोटो, वीडियो इत्यादि को छुपा सकते हैं। आपके फोन पर इंस्टॉल होने पर, यह एक कैलकुलेटर के रूप में दिखाई देता है। अपने स्मार्ट पासवर्ड और उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस के माध्यम से आपके फोटो एलबम की प्राइवेसी सुनिश्चित करता है। अपने फोन पर अपनी व्यक्तिगत तस्वीरों और वीडियो के लिए सबसे अच्छे कैलकुलेटर लॉक ऐप्स में से एक है।

इस लेख में हमने कैलकुलेटर में इंस्टाग्राम ऐप को कैसे छुपाये, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से समबन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।