इस लेख में हम कॉल रिकॉर्डर ऐप के बारे में जानेंगे, हमने सबसे अच्छे कॉल रिकॉर्डिग ऐप्स की सूची तैयार किया है जो मोबाइल कॉल को रिकॉर्ड करके सुनने में और आने वाले किसी भी परेशानी में सबूत के तौर पर आपकी मदद करेंगे।

स्मार्टफोन पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर कई सारे स्मार्टफोन यूजर के लिए बहुत ही उपयोगी है। व्यक्तिगत और सुरक्षा उद्देश्यों के लिए, कई लोग अपने फोन कॉल रिकॉर्ड करते हैं। स्मार्टफोन निर्माता जैसे वनप्लस, हुआवेई, श्याओमी जैसे कंपनी फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप या फीचर पहले से दिए होते हैं।

कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा हालांकि हर Android फोन पर उपलब्ध नहीं है। यदि आपके मोबाइल में कॉल रिकॉर्डर ऐप नहीं है और आपको कॉल रिकॉर्ड करने की आवश्यकता है तो आपको थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर में कॉल को रिकॉर्ड करने वाले कई सारे ऐप्स हैं जो आपकी सहायता कर सकते है।

कॉल रिकॉर्डिंग ऐप : 10 बेस्ट कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स के बारे में जानिए

10+ बेस्ट कॉल रिकॉर्डिंग ऐप

हमने नीचे 10 से अधिक सबसे अच्छे कॉल को रिकॉर्ड करने वाले ऐप्स के बारे में बताया है, आइये एक एक करके इनके बारे में जानते हैं:

 ACR Call Recorder

ACR कॉल रिकॉर्डर Google Play Store पर उपलब्ध एक बेहतरीन ऐप है जिसकी मदद से इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस ऐप की अच्छी बात यह है की सभी रिकॉर्डिंग्स को फ़ोन नंबर के द्वारा लिस्ट करता है। इसके अलावा आप कॉल रिकॉर्डिंग की क्वालिटी और क्लाउड बैकअप ऑप्शन को भी एडजस्ट कर सकते हैं।

यह ऐप अपने इंटरफ़ेस में सारे रिकॉर्डेड कॉल्स को दिखाता है इसके अलावा और भी कई सारे अच्छे फीचर देता है। आप अपने रिकॉर्डिंग्स को पासवर्ड लगाने के लिए, पिन, पैटर्न या फिंगरप्रिंट सेट कर सकते हैं।

इस ऐप के फीचर्स

  • यह आप फ्री में यूज कर सकते हैं।
  • फोन नंबर के हिसाब से ऐप सभी रिकॉर्डिंग की लिस्टिंग करता है।
  • कॉल रिकॉर्डिंग को सिक्योर रखने के लिए लॉक लगा सकते हैं।
  • यह डिलीट किये गए रिकॉर्डिंग को रिकवर करने के लिए एक रीसायकल बिन भी देता है।

All Call Recorder

All Call Recorder एक और पॉपुलर कॉल रिकॉर्डर ऐप है जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है की इसे सिर्फ एक बार सेटअप करना पड़ता है इसके बाद यह आटोमेटिक आपके इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स को रिकॉर्ड करता है। डिफ़ॉल्ट रूप से यह सभी कॉल को रिकॉर्ड करता है लेकिन आप किसी नंबर के कॉल को रिकॉर्ड नही करना चाहते हैं तो सेटिंग में जाकर आप उस नंबर को व्हाइट लिस्ट में ऐड कर सकते हैं ।

इसमें भी आपको कई सारे अच्छे फीचर मिलते हैं, जैसे आप कॉल रिकॉर्डिंग सुनते हुए नोट भी बना सकते हैं, आप खुद से रिकॉर्डिंग को सेव करना है या नही चुन सकते हैं।

RMC: Android Call Recorder

अगर आप अपने Android स्मार्टफोन के लिए एक सिंपल और यूज करने में आसान कॉल रिकॉर्डिंग ऐप ढूंढ़ रहे हैं, तो RMC: Android Call Recorder को ट्राई कर सकते हैं। यह ऐप कॉल्स को MP3, WAV, AMR, MP4, और 3GP फॉर्मेट में रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है।

कॉल रिकॉर्डिंग के मामले में यह ऐप ऑटो और मैनुअल मोड प्रदान करता है। इसके अलावा आप अपने कॉल रिकॉर्डिंग को Google Drive और Dropbox के साथ क्लाउड में सेव कर सकते हैं।

Call Recorder

यह Android के लिए सबसे अच्छे ऐप में से एक है जिसका उपयोग किसी भी कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए कर सकते हैं। यह ऐप आटोमेटिक रूप से आपकी कॉल रिकॉर्ड करता। इसके अलावा, कॉल रिकॉर्डर ऐप का उपयोग कॉल लॉग्स को मैनेज करने के लिए भी कर सकते है। यह एप सभी रिकॉर्डिंग को Mp3 फॉर्मेट में सेव करता है।

इस ऐप के फीचर्स

  • इस कॉल रिकॉर्डर का उपयोग करना बहुत ही आसान है।
  • इनकमिंग ओर आउटगोइंग दोनों के कॉल को रिकॉर्ड कर सकता है।
  • यह ऐप रिकॉर्डेड कॉल को मैनेज करने के लिए कई सारे एक्स्ट्रा फीचर है।

इन्हें भी देखें

Call Recorder Automatic

यह अपने फोन कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए अच्छा एंड्रॉइड ऐप है। हालांकि इस ऐप में एक बड़ी खामी है इसमें कॉल रिकॉर्ड करने के लिए उपयोगकर्ताओं को स्पीकर पर अपना फोन रखने की आवश्यकता होती है। इस एंड्रॉइड ऐप का उपयोग करना बेहद ही आसान और कॉल रिकॉर्ड होने के बाद उपयोगकर्ता एसडी कार्ड में उन्हें मैनेज, सेव या शेयर कर सकते हैं।

इन सबके अलावा यह ऐप कॉल करने वाले का नाम भी बता देता है, अननोन नंबर से कॉल आने पर यह काफी उपयोगी साबित होता है।

इस ऐप के फीचर्स

  • यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध टॉप रेटेड कॉल रिकॉर्डिंग ऐप में से एक है।
  • आप प्रत्येक कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए ऐप सेट कर सकते हैं।
  • ऐप में रिकॉर्डिंग खोजने के लिए बहुत सारे आसान फ़िल्टरिंग विकल्प प्रदान करता है।
  • यह ऐप आपको कौन कॉल कर रहा है इसके बारे में कॉल उठाने से पहले ही बता देता है।

 Cube Call Recorder

यदि आप अपने इनकमिंग और आउटगोइंग फोन कॉल के साथ-साथ स्काइप, वाइबर, व्हाट्सएप, स्लैक, टेलीग्राम, जैसे प्लेटफार्म के कॉल्स को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आप इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से एक बार सेटअप करने के बाद आप किसी भी कॉल को आटोमेटिक रिकॉर्ड कर सकते हैं।

इस ऐप के फीचर्स

  • यह आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग के लिए जाना जाता है।
  • आप अपने द्वारा सिलेक्टेड कांटेक्ट की कॉल रिकॉर्ड करने के लिए ऐप में सेटिंग कर सकते हैं।
  • अपने कुछ कांटेक्ट की कॉल रिकॉर्डिंग न करने के लिए ऐप में सेटिंग कर सकते हैं।
  • इसमें आपकी रिकॉर्डिंग को मैनेज करने के लिए अपना खुद का फ़ाइल एक्सप्लोरर है।

callX

यह अभी तक का एंड्रॉइड के लिए एक और बेहतरीन मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग ऐप है जो आपको आटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। ऐप की सबसे अच्छे फीचर की बात करें तो कॉलर आईडी है जो आपको स्पैम और टेली मार्केटिंग कॉल की पहचान करने में सहायता करता है। आप इसमें अपने नुसार रिकॉर्डिंग की क्वालिटी भी सेट कर सकते हैं, इसके अलावा Dropbox और Google drive जैसे क्लाउड स्टोरेज में अपने कॉल रिकॉर्डिंग को सेव भी कर सकते हैं।

 Truecaller

Truecaller एक कॉलर आईडी ऐप है। आप इस ऐप के बारे शायद जानते होंगे इसमें कई सारे अच्छे फीचर दिए गए हैं इसमें कॉल ब्लॉकिंग, एसएमएस ब्लॉकिंग और मैसेजिंग सहित कई उपयोगी फीचर देखने को मिलते हैं। ट्रूकॉलर में फोन कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा भी है लेकिन यह केवल प्रीमियम यूजर के लिए ही उपलब्ध है।

इस ऐप के फीचर्स

  • सबसे अच्छे और पॉपुलर कॉलर आईडी ऐप में से एक है।
  • कॉल आने पर कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम बता देता है।
  • आप महत्वपूर्ण फोन कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं और उन्हें अपने फोन में सेव कर सकते हैं।
  • TrueCaller का इस्तेमाल कॉल हिस्ट्री, कॉन्टैक्ट्स, मैसेज आदि को बैकअप करने के लिए भी किया जा सकता है।

आज हमने सबसे अच्छे कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स कौन कौन से हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।