हम सभी जानते हैं की मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग चालू करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। आजकल के कई सारे फ़ोन में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग एप्स होते हैं लेकिन कई फ़ोन में यह फीचर नही दिया होता है, ऐसे में मोबाइल यूजर के में सवाल आता है की आखिर अपने मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे चालू करें लेकिन अब परेशान होने की आवश्यकता नही है।

इस लेख को पढने के बाद आसानी से अपने फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है चाहे आपके पास Android या iPhone डिवाइस हो, हम आपको सबसे सरल विकल्पों का उपयोग करके अपने फ़ोन पर फ़ोन कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करते हैं इसके बारे में बताया गया है तो देर किस बात की आइये शुरू करते है।

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे चालू करें?

हमने नीचे पॉपुलर फोन ब्रांड में कॉल रिकॉर्ड कैसे करते हैं इसके बारे में नीचे बताया है:

Samsung

  1. सबसे पहले Phone App खोलें.
  2. ऊपर दिए गए 03 डॉट पर क्लिक करें
  3. Settings पर टैप करें
  4. Call Record पर टैप करें, यदि आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग पहले से ही चालू है तो आपको रिकॉर्डिंग कॉल दिखाई देगी।
  5. Auto Recording पर टैप करें, ऑटो-रिकॉर्ड चालू करने के लिए दिए गए टॉगल टैप करें

Realme

  1. सबसे पहले फ़ोन ऐप खोलें और अपना नंबर डायल करें।
  2. कॉल कनेक्ट होने के बाद स्क्रीन पर बाईं ओर स्वाइप करें
  3. कॉल रिकॉर्ड करने के लिए Record आप्शन पर क्लिक करें (रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए, स्टॉप रिकॉर्डिंग पर टैप करें)
  4. कॉल कट होने के बाद, Recent Section में रिकॉर्ड हुए कॉल को एक्सेस कर सकते हैं।

Xiaomi

  1. सबसे पहले डिफ़ॉल्ट फ़ोन ऐप खोलें और नंबर डायल करें।
  2. सामने वाले व्यक्ति को कॉल उठाने दें
  3. कॉल कनेक्ट होने के बाद स्क्रीन पर बाईं ओर स्वाइप करें
  4. Record विकल्प पर क्लिक करें
  5. बात करने के बाद Recent Section में जाकर कॉल रिकॉर्डिंग को देख सकते है।

Oppo

  1. सबसे पहले फ़ोन ऐप खोलें
  2. डायल पैड पर जाएँ
  3. ऊपरी दाएं कोने पर 03 डॉट पर टैप करें
  4. इसके बाद Additional Settings पर टैप करें
  5. Settings> Call Recordings पर टैप करें
  6. इसके बाद Enable करें

Truecaller App से कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

  1. शुरू करने के लिए, आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर ट्रूकॉलर एप्लीकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
  2. फिर, ऐप के ऊपरी बाएँ कोने में, हैमबर्गर चिह्न पर क्लिक करें। फिर, ‘Setting’ बटन दबाएं।
  3. अब आपको कई सारे विकल्प नज़र आयेंगे उन्हीं में से “Call Recording” विकल्प देखेंगे, उस पर टैप करें
  4. इस फीचर के लिए आपको इस ऐप का प्रीमियम खरीदना पड़ेगा, हालांकि यह 14 दिनों तक फ्री में उपयोग कर सकते है इनके आलवा आपको इस ऐप को कॉल रिकॉर्डिंग का परमिशन देन होगा “Allow” विकल्प पर टैप करके परमिशन दे सकते हैं
  5. एक बार जब आप इसे सक्षम कर लेते हैं तो आपको कॉल को ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग या मैन्युअल रूप से रिकॉर्ड करने का विकल्प दिया जाएगा। ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए,“Auto” चुनें।
  6. यह सुविधा अब आपके Android डिवाइस पर एक्टिवेट हो जाएगी। जब भी आप कॉल करेंगे कॉल रिकॉर्डिंग होना शुरू हो जाएगी।
  7. कॉल रिकॉर्डिंग सेक्शन में आपके द्वारा किये गए फोन कॉल रिकॉर्डिंग दिखाई देगा।

अगर आप फ्री में अपने फोन कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें – 10 बेस्ट फ्री कॉल रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन

जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे चालू करें?

जिओ फोन यूजर की संख्या भारत में काफी ज्यादा है, इसका मुख्य कारण है सस्ते कीमत पर बेहतर फोन, यह फ़ोन kaios ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए कॉल रिकॉर्डिंग ऐप अभी तक उपलब्ध नही है।

आप सामान्य तरीके से जिओ फोन में कॉल रिकॉर्डिंग नही कर सकते हैं लेकिन एक तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने इनकमिंग कॉल को रिकॉर्ड करने के अलावा Voice Recording भी कर सकते है

  1. सबसे पहले अपने जिओ फोन में इंटरनेट ऑन करें
  2. और फिर ब्राउज़र खोलें और virtualspeech.com पर जाएँ
  3. पेज लोड होने का इन्तजार करें, और फिर “view original page” विकल्प पर टैप करें
  4. अब आपको रिकॉर्डिंग करने के लिए “Start Recording” का विकल्प दिखाई देगा उस पर टैप करें
  5. आपके जिओ फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग चालू हो जायेगा

इस तरह से आप वेबसाइट की सहायता से अपने जिओ फोन में रिकॉर्डिंग कर सकते हैं

आज हमने किसी भी फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे चालू करें इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी अपने फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।