आज के इस लेख में हमने CG रोजगार पंजीयन Renewal कैसे करें, इसके बारे में बताया है अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और आपने रोजगार पंजीयन को रिन्यूअल करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
रोजगार पंजीयन एक दस्तावेज होता है जो आपको प्रमाणित करता है की आप बेरोजगार हैं। अगर आप रिन्यूअल नही कराते हैं तो आपको सरकारी जॉब के लिए आमान्य हो जाते हैं।

ऑनलाइन CG रोजगार पंजीयन Renewal कैसे करें?
रोजगार पंजीयन को रिन्यूअल करने के लिए नीचे बताये गए चरणों को फॉलो करें:
- सबसे पहले अपने मोबाइल में फायर फॉक्स ब्राउज़र डाउनलोड करें, अपने कंप्यूटर का भी उपयोग कर सकते हैं
- अब www.exchange.cg.nic.in/exchange वेबसाइट पर जाएँ
- अगर आप मोबाइल का उपयोग कर रहें हैं तो Desktop Mode को इनेबल करें, ताकि वेबसाइट का उपयोग आसानी से कर सकें
- अगर आप पहली बार इस वेबसाइट में लॉग इन कर रहें है तो User ID में रोजगार पंजीयन क्रमांक डालें Password में रोजगार पंजीयन क्रमांक और अपनी डेट ऑफ़ बर्थ को डालें (डेट ऑफ़ बर्थ को डालने के दौरान सबसे पहले वर्ष महिना दिनांक डालें)
- अब नया पासवर्ड बनाने का विकल्प आएगा सबसे पहले दिए Password विकल्प में पंजीयन क्रमांक और अपनी डेट ऑफ़ बर्थ वाला पासवर्ड डालें और फिर नीचे अपने अनुसार पासवर्ड सेट करें फिर Submit पर टैप करें
- एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें registration विकल्प पर क्लिक करने के बाद renewal registration विकल्प पर क्लिक करें
- इसके बद्द renewal information पेज खुल जायेगा जिसमें आपके डिटेल्स दिखाई देंगे और सबसे नीचे do you want to renewal के नीचे Yes विकल्प पर टैप करें आपका पंजीयन रिन्यूअल हो गया है
- इसके बाद आपको Back विकल्प पर क्लिक करें, यहाँ एक नए पेज में renew registration आप्शन पर टैप करें
- अब अपना पंजीयन क्रमांक डालें और Submit पर क्लीक करें, (आपका पंजीयन क्रमांक पुराना वाला ही रहेगा)
- इसके बाद renewal Information पेज खुल जायेगा जिसमें सबसे नीचे Close विकल्प होगा उस पर टैप करें
- अब फिर से आपको registration पर टैप करें और सबसे नीचे दिए print acknowladgement short slip (X -10 पर क्लिक करें और प्रिंट निकाल लें
- अब अपने जिले के रोजगार कार्यालय जाएँ और रोजगार अधिकारी से सील और हस्ताक्षर करा लें
ऑफलाइन CG रोजगार पंजीयन रिन्यूअल कैसे करें?
अगर आप ऑफलाइन रोजगार पंजीयन रिन्यूअल कराना चाहते हैं तो आपको अपने जिले के रोजगार कार्यलय जाएँ। यहाँ आपको रिन्यूअल फॉर्म लें और आवश्यक जानकारी भरें और फिर रोजगार अधिकारी से सील और हस्ताक्षर करा लें। इस तरह से आप ऑफलाइन कार्यालय जाकर पंजीयन रिन्यूअल करा सकते हैं।
रोजगार पंजीयन रिन्यूअल कराना क्यों आवश्यक है?
- अगर आप रिन्यूअल नही करते हैं तो बेरोजगार नही मानें जायेंगे
- आप सरकारी जॉब के लिए पात्र नही होंगे
- आपको बेरोजगारी भत्ता नही मिलेगा
आज के इस लेख में हमने CG रोजगार पंजीयन Renewal कैसे करते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।