Chingari App kya hai. भारत और चीन के बीच विवाद होने के बाद भारत सरकार ने कई सारे चाइनीज एप्लीकेशन को बैन कर दिया। इस वजह से भारत के एप्प डेवलपर को इन चाइनीज एप्प्स की जगह लेने का एक बेहतर मौका मिला है। इसी बीच एक भारतीय एप्लीकेशन चिंगारी एप्प बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है जो टिक टोक एप्लीकेशन की जगह लेने तैयार हैं।

अगर आप भारतीय हैं और टिक टोक जैसे एप्लीकेशन उपयोग करना चाहते हैं तो आपको भारतीय एप्प चिंगारी के बारे में जरुर पता होना चाहिए। आज हम चिंगारी ऐप के बारे में जानेंगे आखिर ये चिंगारी ऐप क्या है? इसमें क्या फीचर दिए गए हैं साथ ही इसे कैसे उपयोग कर सकते हैं इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे।

चिंगारी ऐप

इस एप्लीकेशन को काफी पहले बना लिया गया था लेकिन इस एप्प पर लोगों की नज़र टिक टोक के बैन होने के बाद और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के द्वारा एप्प डाउनलोड कर ट्विटर पर शेयर किया इसके बाद से इस एप्प को काफी सारे लोग डाउनलोड कर रहें हैं।

इस एप्लीकेशन को केवल 22 दिनों में ही लगभग एक करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया. इस आप एप्प के लिए सबसे अच्छी बात यह रही की इसे आत्मनिर्भर भारत एप्प चैलेंज में मित्रों एप्प और शेयर चैट एप्प को पछाड़ते हुए Chingari App ने  बेस्ट एप्प का अवार्ड अपने नाम किया।

चिंगारी ऐप क्या है? इसे डाउनलोड कैसे करें

चिंगारी ऐप क्या है?

चिंगारी एप्प टिक टोक की तरह एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन हैं जिसमें यूजर चिंगारी में अपना अकाउंट बनाकर शोर्ट विडियो  अपलोड कर सकता हैं और अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं। इन सभी के अलावा इस एप्लीकेशन में न्यूज़ वैगरा भी पढ़ सकते हैं।

चिंगारी एप्लीकेशन के फीचर

चिंगारी में भी टिक टोक की तरह ही कई सारे फीचर दिए गए हैं।

  • यह एप्प अंग्रेजी भाषा समेत हिंदी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, तमिल, तेलगू और मलयालम भाषा में भी उपलब्ध है।
  • कई सारे फ़िल्टर दिए गए जिनको आप अपने विडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • व्हाट्सएप्प पर विडियो शेयर कर सकते हैं एक क्लिक में (कहीं भी शेयर कर सकते हैं )

इसमें दो ऐसे फीचर हैं जो इस एप्लीकेशन को टिक टोक से अलग बनाते हैं।

  •  गेम ज़ोन – इसमें आपको ढेर सारे गेम देखने को मिलेंगे जिन्हें आप खेल सकते हैं।
  • न्यूज़ – इसमें आपको हर केटेगरी के अलग अलग न्यूज़ वेबसाइट के आर्टिकल देखने को मिलेंगें।

चिंगारी ऐप डाउनलोड कैसे करें

इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बेहद आसान हैं।

  • सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से डाउनलोड करना हैं।
  • डाउनलोड करने के बाद ओपन करें और अपने पसंदीदा भाषा को चुने।
  • अब आप आसानी से विडियो देख सकते हैं।

अगर आप इसमें लॉग इन करते हैं तो विडियो अपलोड कर सकते हैं साथ ही आपको कई सारे दुसरे ऑप्शन उपयोग कर सकते हैं।

चिंगारी एप्प में अपना अकाउंट कैसे बनायें

  • इसमें आप गूगल की मदद से लॉग इन कर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
  • लॉग इन करने के दौरान आपको बेसिक जानकारी देना होगा जैसे- नाम और मेल/ फीमेल।
  • अब आपके स्क्रीन में कई सारे पॉपुलर यूजर को फॉलो करने का ऑप्शन मिलेगा. आप स्किप भी कर सकते हैं।

अकाउंट बनाने के बाद आप ट्रेंडिंग हैशटैग और अपना अकाउंट में विडियो बनाकर अपलोड कर और उसे मैनेज भी कर सकते हैं।

इन्हें भी देखें

चिंगारी एप्प में विडियो कैसे बनायें

इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के बाद ही आप विडियो अपलोड या बना सकते हैं।

  • विडियो बनाने के लिए अपलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने कैमरा खुल जायेगा जिसमें आपको कई सारे आप्शन देखने को मिलेंगे ( जैसे – साउंड स्पीड फ़िल्टर टाइमर इत्यादि )
  • अगर आप अपने विडियो में कोई गाना या डायलाग उपयोग करना चाहते हैं तो साउंड ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • अपने मन पसंद गाना या डायलाग सेलेक्ट करें और अपने विडियो के अनुसार साउंड को ट्रिम करें।
  • अपने विडियो के लिए फ़िल्टर सेलेक्ट करें और रिकॉर्डिंग बटन पर टैप करें।
  • विडियो पूरा होने के बाद राईट आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब आपके द्वारा बनाये गए विडियो को फ़ोन में सेव करे, अपलोड करने के लिए next आप्शन पर क्लिक करें।
  • अपने विडियो के बारे में कैप्शन लिखें।
  • राईट आइकॉन पर क्लिक करके पब्लिश करें।

इस तरह से आप चिंगारी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हुए विडियो बना सकते हैं और लोगों तक अपने टैलेंट को पहुंचा सकते हैं।

यह सवाल विडियो कंटेंट क्रिएटर के मन में आ सकता है क्योंकि टिक टोक अपने कंटेंट क्रिएटर को पैसा कमाने का मौका देती है लेकिन अभी चिंगारी एप्प से पैसे नही कमा सकते हैं. यह एप्लीकेशन अभी शुरुवाती दौर में है उम्मीद है की आगे आने वाले समय में विडियो बनाने वालों को पैसे कमाने का मौका दे।

क्या चिंगारी भारतीय एप्प हैं?

जब से चाइना से विवाद हुआ है चाइनीज एप्लीकेशन को अनइंस्टाल किया जा रहा है साथ में ही कई सारे लोग नए एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले यह जानना चाहते हैं की जिस एप्लीकेशन को हम डाउनलोड कर रहे हैं कंही वो चाइना का तो नही है। आपके जानकारी के लिए बता दें यह एप्लीकेशन पूर्ण रूप से भारतीय हैं. आप इस एप्लीकेशन अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हमने “Chingari App kya hai? इसे कैसे इस्तेमाल करें” के बारे में जाना. उम्मीद करते हैं Chingari App के बारे में आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा इससे सम्बन्धित कुछ भी सवाल हो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।