इस लेख में हम कंप्यूटर या मोबाइल से डिलीट हुए फोटो को कैसे रिकवर कैसे करते हैं, इसके बारे में जानेंगे। अगर आप डिलीट हुए फोटो को वापस लाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

हमारे स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर कई बार हम जाने अनजाने में डिलीट कर देते हैं और फिर हमारे पास रह जाता है तो सिर्फ अफसोस! लेकिन कोई बात नही। आज के समय में कई सारे ऐसे ऐप्स और सॉफ्टवेयर है जो फोटो को रिकवर करने की सुविधा देते हैं।

मोबाइल से डिलीट हुए फोटो को वापस कैसे लायें

मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे

आप Diskdigger Photo Recovery एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए आसानी से अपने मोबाइल से फोटो को रिकवर करे सकते हैं। बस आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

Diskdigger

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Diskdigger Photo Recovery एप्लीकेशन इंस्टाल करें।
  2. इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें।
  3. Start Basic Photo Scan के ऑप्शन पर टैप करें।
  4. अब आपके मोबाइल में कुछ समय पहले की पुरानी फोटो आपको स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। यहाँ पर आपके मोबाइल में Save Photos के साथ साथ पुरानी डिलीट की गई Photos मिलेंगी!
  5. तो आपकी पुरानी जो भी Deleted Photos हैं आप उन्हें यहाँ से ढूंढ लें। Photos के मिलने के बाद Restore करने के लिए उस फोटो को सेलेक्ट करें और Recover के बटन पर tap करें।
  6. यदि आप अपने मोबाइल डिवाइस में ही इस फोटो को Save करना चाहते हैं तो सिर्फ Custom ऑप्शन पर क्लिक करके, वह फोल्डर Choose कर लें जहां पर इस फोटो को सेव करना चाहते हैं।
  7. इतना करते ही मोबाइल से डिलीट फोटो वापस रिस्टोर हो जाएगी।

इस तरह से आप इस एप्लीकेशन के मदद से अपने मोबाइल में डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते हैं।

इन्हें भी देखें

कंप्यूटर में डिलीट हुए फोटो को रिकवर कैसे करें

कंप्यूटर में डिलीट हुए फोटो वापस कैसे लायें

अपने windows computer का उपयोग करके यदि आप किसी डिलीटेड फोटो को रिकवर करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए तरीके से आसानी से डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते हैं

आप अपने कंप्यूटर के किसी भी External Storage जैसे हार्ड ड्राइव, पेन ड्राइव या किसी भी Storage device मैं मौजूद कोई भी फोटो आपसे गलती से डिलीट हो गई है तब भी आप उन Photos को रिकवर कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा जिसका नाम है Recuva.
  2. आप दिए गए लिंक से इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं। Download Recuva
  3. डाउनलोड करने के बाद सिंपली आप इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल करने के लिए इसको इंस्टॉल करें।
  4. इंस्टाल होने के बाद इसे ओपन करें।
  5. Screen पर आपको welcome to the regular wizard आप्शन मिलेगा! तो आप next बटन पर क्लिक करें।
  6. उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप किस तरह के फाइल फॉर्मेट को रिकवर करना चाहते हैं कि picture, music, Document या वीडियो इत्यादि।
  7. आप अपने सभी फाइल्स को Recover करना चाहते हैं तो All files पर क्लिक करें, यदि आप Photos को रिकवर करना चाहते हैं तो Pictures पर क्लिक करें और फिर next बटन पर क्लिक करें।
  8. अब आपसे पूछा जाएगा कि वह फोटो कहाँ पर मौजूद थी। जैसे कि यदि आप पहला Option I Am Not Sure को चुनते हैं तो इससे कंप्यूटर उस फोटो को पूरे कंप्यूटर में सर्च करेगा जिसमें काफी टाइम लग जायेगा। यदि आप जानते हैं कि वह फोटो कहां थी तो In A Specific Location के ऑप्शन को सिलेक्ट करें! और उसके बाद ब्राउज़ पर क्लिक करके जिस फोल्डर में आपने वह फोटो Save की थी या डिलीट की थी उस फोल्डर को Select कर ले और फिर Next बटन पर क्लिक करें।
  9. अब एक पॉपअप आएगा, यहां पर Enable Deep Scan के ऑप्शन को इनेबल करके स्टार्ट पर क्लिक कर दें!
  10. इतना करते ही प्रोसेसिंग स्टार्ट हो जाएगी। जितनी ज्यादा फाइल्स होंगी उसी के अनुसार समय लगेगा। आप यहाँ पर कुछ सेकंड्स का इंतजार कर ले 100% होने तक।
  11. आपको कुछ ही देर में वह सभी डिलीटेड Phots स्क्रीन पर दिखाई देंगे जिनको आप सेलेक्ट करके रिकवर कर सकते हैं।
  12. अब आप जिस भी फोटो को अपने कंप्यूटर में वापस लाना चाहते है उन्हें सेलेक्ट करें और Recover ऑप्शन पर क्लिक करें
  13. Recover पर क्लिक करते ही पूछा जाएगा कि आप Recover की गई इन फोटोस को किस फोल्डर में सेव करना चाहते हैं, आप अपने अनुसार फोल्डर सेलेक्ट करें और फिर Recover के बटन पर क्लिक करें

इस तरह से आप अपने कंप्यूटर में इस सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करते हुए डिलीट फोटो विडियो को वापस ला सकते हैं

इस आर्टिकल में हमने अपने कंप्यूटर और मोबाइल से डिलीट हुए फोटो को वापस कैसे ला सकते हैं इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।