Digiboxx भारत का पहला डिजिटल एसेट मैनेजमेंट स्टार्टअप है। इसे भारत सरकार की नीति आयोग ने लांच किया है। डिजिबॉक्स अपने उपयोगकर्ताओं को किफायती दाम में बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने का दावा करती है।  इस सर्विस की सबसे अच्छी बात यह है कि टीवी बॉक्स में अपलोड किए जाने वाले डाटा भारतीय सर्वर पर स्टोर होते हैं। इस आर्टिकल में हम डिजिबॉक्स के बारे में विस्तार से जानेंगे कि आखिर डिजिबॉक्स क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

HIGHLIGHTS

  • डिजिबॉक्स अपने फ्री अकाउंट में उपयोगकर्ता को 20 जीबी तक का स्टोरेज प्रदान करती है।
  • इंस्टा शेयर फीचर की मदद से बिना अकाउंट बनाएं फाइल शेयर कर सकते हैं।
  • डिजिबॉक्स का शुरुआती प्लान ₹30 प्रति माह है।
डिजिबॉक्स क्या है,जानिए पूरी जानकारी

डिजिबॉक्स क्या है?

डिजिबॉक्स भारत का पहला डिजिटल एसेट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म है। डिजिबॉक्स की मदद से उपयोगकर्ता अपने डिजिटल एसेट जैसे फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स इत्यादि को स्टोर कर सकते है और ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं। डिजिबॉक्स वेब, एंड्राइड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। इसे नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के द्वारा 22 दिसंबर 2020 को लांच किया। 

Business Name Digiboxx
Business Category Digital Asset Management Platform, Digital Storage Platform
संस्थापकArnab Mitra
सीईओ Arnab Mitra
रिलीज़ की तारीख22 December 2020
मूल देश India
वेबसाइट https://digiboxx.com/
एप्लीकेशन Android, IOS

डिजिबॉक्स में अकाउंट कैसे बनायें?

डिजिबॉक्स का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है बस आपको शुरुआत में इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आप लॉगिन करके अपने डाटा को अपलोड कर सकते हैं और किसी के साथ भी अपने डिजिटल एसेट को शेयर कर सकते हैं।
डिजिबॉक्स पर अपना अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताये गए पॉइंट्स को फॉलो करे

  1. DigiBoxx के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ

    DigiBoxx के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर होमस्क्रीन में दिए गए Sign Up आप्शन पर क्लिक करें

  2. अब अपने अनुसार प्लान सेलेक्ट करें

    DigiBoxx पर आपको 4 प्लान दिखाई देगें, आप अपने जरुरत के अनुसार कोई एक प्लान को चुने फ्री प्लान को लेने के लिए नीचे दिए गए Join Now आप्शन को सेलेक्ट करें

  3. Digispace Name लिखें

    इस आप्शन में आपको अपना नाम डालना है और फिर Create Digispace आप्शन पर क्लिक करें

  4. अब अपना डिटेल्स भरें

    अब आपको स्क्रीन पर कई सारे आप्शन दिखाई देगें, सभी आप्शन को भर दें अगर आप के GST No. नही है तो उसे छोड़ सकते हैं और अंत में आपने जो भी मोबाइल नंबर डाला है उस पर OTP आएगा उसे डालें और फिर Confirm Details आप्शन पर क्लिक करें ।

  5. आपके द्वारा भरे गए डिटेल्स को कन्फर्म करें

    आपके स्क्रीन पर आपके द्वारा भरे गए डिटेल्स को चेक करें अगर कोई गलती हो तो Back आप्शन पर क्लिक करके सुधार करें, सभी जानकारी सही होने पर Complete Registration आप्शन पर क्लिक करें।

  6. बधाई हो आपने अपना रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लिया

    आप जैसे ही Complete Registration आप्शन पर क्लिक करेंगें आप के स्क्रीन पर Thank You For Joining DigiBoxx लिखा हुआ आ जायेगा।

  7. अपना ईमेल चेक करें

    आपने अपने डिटेल्स भरने के दौरान जो भी ईमेल एड्रेस डाला था उस ईमेल को ओपन करें और Digiboxx का मेल देखें उसमें आपको लॉग इन डिटेल दिया होगा।

  8. DigiBoxx में लॉग इन करें

    अब आपको DigiBoxx वेबसाइट पर आना है और लॉग इन आप्शन पर क्लिक करें और फिर ईमेल में दिए गए लॉग इन डिटेल को भर कर DigiBoxx में लॉग इन करें।

डिजिबॉक्स फीचर्स

  • इंस्टा शेयर फीचर – इसमें इंस्टा शेयर फीचर दिया गया है जिसके द्वारा आप अपना अकाउंट बनाएं बिना ही अपने डिजिटल एसेट को  शेयर कर सकते हैं। इंस्टा शेयर फीचर की मदद से शेयर किए गए डाटा 45 दिन के बाद अपने आप ही डिलीट हो जाता है।
  • वेब प्रीव्यू – इस फीचर के मदद से डिजिबॉक्स में अपलोड किये गए डाटा का प्रीव्यू देखा जा सकता है।
  • रियल टाइम एक्सेस – आप रियल टाइम किसी भी डाटा को एक्सेस, एडिटिंग भी कर सकते हैं।
  • सभी फॉर्मेट का सपोर्ट – यह सभी तरह के फाइल्स को सपोर्ट करता है।

DigiBoxx Plans

Digiboxx अपने यूजर्स के लिए मुख्यतौर पर 04 प्लान का विकल्प देता हैं अगर हम फ्री प्लान की बात करें तो अन्य क्लाउड स्टोरेज सर्विस की तुलना में आपको काफी ज्यादा स्टोरेज मिलता हैं

For Free User

  • Single User
  • Unlimited external collaborators
  • 20GB Space
  • 2GB Max file size
  • SSL secured
  • Gmail integration *
  • Real time collaboration *
  • Web preview

For individuals/Freelancers

  • Single User
  • Unlimited external collaborators
  • Upto 2 TB Space
  • 10 GB Max file size
  • SSL secured
  • Gmail integration *
  • Real time collaboration *
  • Web preview

For SMBs

  • Upto 500 users
  • Unlimited external collaborators
  • Upto 25 TB space
  • 10 GB Max file size
  • SSL secured
  • Real time collaboration
  • Gmail integration *
  • Advanced real time collaboration *
  • Web preview
  • Automated backups
  • User management
  • Platform Training (Optional)
  • Ability to set file share expiry*

For Enterprises

  • 501+ Users
  • Unlimited external collaborators
  • To be discussed
  • No Max file size
  • SSL secured
  • Real time collaboration
  • Gmail integration *
  • Advanced real time collaboration *
  • Web preview
  • Automated backups
  • User management
  • Ability to set file share expiry*
  • On-prem. Installation (Optional)
  • Platform Training (Optional)

इन्हें भी देखें


इस आर्टिकल में हमने डिजिबॉक्स के बारे में और इसके फीचर, प्लान्स और इसमें अकाउंट कैसे बना सकते हैं इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।