इस लेख में हम जीबी व्हाट्सएप प्रो ऐप डाउनलोड कैसे करते हैं, इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। व्हाट्सएप एप से तो हम सभी वाकिफ हैं, यह अपनों से ऑनलाइन बात करने के लिए सबसे अच्छे मैसेंजर एप्लीकेशन में से एक है लेकिन इसमें अच्छे फीचर्स नही है। एडवांस्ड फीचर के के लिए लोग जीबी व्हाट्सएप प्रो का उपयोग करना पसंद करते हैं।

यह ऑफिसियल व्हाट्सएप का अपग्रेडेड वर्शन है जिसमें कई सारे नए फीचर जोड़े गए हैं। इंटरनेट पर कई सारे व्हाट्सएप में बदलाव करके बनाये गए वर्शन उपलब्ध है उन्हीं में से एक यह भी है।

जीबी व्हाट्सएप प्रो डाउनलोड करें, लेटेस्ट वर्शन (Anti-Ban) 2023

जीबी व्हाट्सएप प्रो

जीबी व्हाट्सएप प्रो ओरिजिनल व्हाट्सएप में बदलाव करके बनाया गया एक नया वर्शन है जो एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। यह एक ऑफिसियल ऐप नहीं है। इसे थर्ड पार्टी डेवलपर द्वारा बनाया गया है, जिसका ओरिजिनल व्हाट्सएप से कोई लेना-देना नहीं है। इसमें आपको कई सारे कमाल के फीचर ऐड किये गए हैं जो यूजर को बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं।

App NameGbWhatsApp Pro
Versionv17.57
App size60 MB
Root RequiredNo
Last UpdateMarch 2024

System Requirements

  • इस ऐप को चलाने के लिए Android 4.0 या अधिक की आवश्यकता है।
  • यह रूट किए गए और गैर-रूट किए गए एंड्रॉइड डिवाइस दोनों पर काम करता है।
  • ऐप को इंस्टॉल करने के लिए Unknown Source को इनेबल करना पड़ेगा।

जीबी व्हाट्सएप प्रो डाउनलोड कैसे करें

यह ऐप Google Play स्टोर पर यह उपलब्ध नहीं है इसलिए आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करना पड़ता है। हमने नीचे डायरेक्ट डाउनलोड लिंक दिया है जिसकी मदद से आप आसानी से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, बस आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  1. सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करके Apk फाइल को डाउनलोड करें
  2. अब डाउनलोड किये गए Apk File पर क्लिक करें
  3. अगर आप पहली बार एपीके फाइल इनस्टॉल कर रहें हैं तो Unknown Source को इनेबल करें
  4. इसके बाद दुबारा अपने डाउनलोड फोल्डर में जाकर डाउनलोड किये गए फाइल पर क्लिक करें
  5. आपके सामने Install का विकल्प नज़र आएगा उस पर क्लिक करें, कुछ ही सेकेण्ड में आपके फ़ोन में जीबी व्हाट्सएप प्रो इनस्टॉल हो जायेगा
  6. अपना मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए अकाउंट बनायें, और इसका मज़ा लें

नोट: यदि आप पुराने संस्करण से अपग्रेड कर रहे हैं तो पहले बैकअप बनाएं और फिर इसे इनस्टॉल करें।

इन्हें भी देखें

जीबी व्हाट्सएप प्रो ऐप के फीचर्स

  • फाइल शेयरिंग : व्हाट्सएप आपको एक बार में 10 फोटो शेयर करने की अनुमति देता है और वीडियो और डॉक्यूमेंट का साइज़ अधिक होने पर फाइल नही भेज सकते है लेकिनGBWhatsApp का उपयोग करके यूजर एक बार में 100 से अधिक फोटो और 50MB तक की वीडियो फ़ाइलें एक बार में आसानी से भेज सकते हैं।
  • मैसेज शैड्यूल : जन्मदिन, मीटिंग रिमाइंडर, शो, और अन्य महत्वपूर्ण मैसेज को पहले से ही शैड्यूल किये जा सकते हैं। आप बिना किसी तनाव के महत्वपूर्ण मैसेज को समय से पहले सेट करके भेज सकते हैं।
  • एक से अधिकअकाउंट का उपयोग: इस एप्लीकेशन को एक ही डिवाइस एक से अधिक अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं। ये मुख्यतः उन लोगों के लिए उपयोगी है जो एक से अधिक नंबर से व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं।
  • चैट लॉक: आप किसी एक चैट या एक से अधिक चैट को लॉक कर सकते हैं, इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन में भी पासवर्ड, फिंगरप्रिंट, या पिन लॉक लगा सकते हैं। प्राइवेसी के लिए यह बहुत ही उपयोगी फीचर है।
  • फॉन्ट: इसमें आपको अलग-अलग फॉन्ट उपयोग कर सकते हैं।
  • Chat Pin : इसमें आपको 1000 चैट तक पिन करने की अनुमति देता है।
  • विज्ञापन नहीं: इस ऐप में कोई भी विज्ञापन देखने को नही मिलेगा।
  • आप डिलीट किये गए सभी मैसेज को पढ़ सकते हैं
  • ऑटो रिप्लाई फीचर
  • लास्ट सीन हाइड: इस फीचर की मदद से आप आप दूसरों के लास्ट सीन को देख तो सकते हैं लेकिन अपने लास्ट सीन को हटा सकते हैं। इसके अलावा आप केवल किसी एक कांटेक्ट के लिए भी लास्ट सीन को छुपा सकते हैं।
  • व्हाट्सएप स्टोरी: आप किसी के भी स्टेटस को एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं जो यह बहुत ही अच्छा फीचर हैं खासतौर से किसी के वीडियो स्टेटस को डाउनलोड करने के लिए।
  • सभी तरह के फाइल फॉर्मेट को अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं।

इन सभी के अलावा और भी कई सारे उपयोगी फीचर दिए गए हैं जो आपके व्हाट्सएप उपयोग करने के अनुभव को बेहतर बना देंगे।

जीबी व्हाट्सएप प्रो सुरक्षित है या नही

कोई भी ऐप्स जिसे आप जिसे किसी थर्ड पार्टी स्टोर या वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं तो हो सकता है आपके द्वारा डाउनलोड किये गए APK फाइल में किसी तरह का मैलवेयर हो जो आपके डाटा की चोरी कर सकता है।

अगर हम जीबी व्हाट्सएप प्रो ऐप की बात करें तो यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है इसे डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप स्टोर या फिर वेबसाइट से डाउनलोड करना है ऐसे में हो सकता है की आपने जिस APK को डाउनलोड किया हो वह इन्फेक्टेड हो।

अगर आप अपने फोन की सिक्योरिटी को लेकर सजग रहते हैं तो आपको ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल नही करना चाहिए। वहीं अगर आप मज़े के लिए या किसी ऐसे मोबाइल में उपयोग करना चाहते हैं जिसमे आपको डाटा की कोई चिंता नही है तो आपको इस ऐप का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए क्योंकि इसमें मिलने वाले फीचर काफी ज्यादा कमाल के है।

सवाल जवाब

  1. क्या एक ही डिवाइस पर व्हाट्सएप और जीबी व्हाट्सएप प्रो का उपयोग कर सकते हैं?

    हां बिल्कुल! यदि आप चाहें, तो आप एक ही समय में दोनों का उपयोग कर सकते हैं।

  2. क्या दो अकाउंट के लिए एक ही फोन नंबर का उपयोग कर सकते है?

    नहीं, आप एक समय में एक पंजीकृत मोबाइल पर केवल एक खाते का उपयोग कर सकते हैं। अपने दूसरे व्हाट्सएप अकाउंट के लिए, आप एक अलग फोन नंबर का उपयोग कर सकते हैं।

  3. क्या GBWhatsApp Pro iOS के लिए उपलब्ध है?

    यह IOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध नही है।

इस आर्टिकल में हमने जीबी व्हाट्सएप प्रो डाउनलोड कैसे करें, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल की मदद से आप आसानी से ऐप डाउनलोड कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।