इस लेख में हम एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप FM WhatsApp का उपयोग करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

आज सभी लोग व्हाट्सएप का उपयोग करते है लेकिन यह एक मॉड वर्शन है जिसमे आप कई तरह के कमाल के फीचर प्राप्त कर सकते है। इस ऐप का उपयोग करने के लिए कोई चार्ज देना नही पड़ता है। इस ऐप्स में बहुत सारे फीचर होते है। यह गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध नहीं है, इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे विस्तार से समझाया गया है।

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें

FMWhatsApp क्या है?

एफएम व्हाट्सएप्प एक चैटिंग ऐप है। साधारण व्हाट्सएप के मुकाबले इसमें बहुत सारे features है। यह ऐप लोगों की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखता है। इसके Founder यानी Developer का नाम Fouad Mokdad हैं। इसलिए इस developer ने एफएम व्हाट्सएप का नाम रखने के लिए अपने नाम का पहला-पहला अक्षर लिया और last में व्हाट्सएप को जोड़ दिया उसके बाद इस व्हाट्सएप का नाम एफएम व्हाट्सएप रखा गया। इस एप को 5 Million+ से अधिक लोग उपयोग करते है।

इस ऐप में आप हजारों थीम के साथ ऐप को आसानी से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। यह App फ़िलहाल Google play store पर मौजूद नहीं है इसीलिए आपको इस एप्लिकेशन को किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। आपको इस एप्लिकेशन को किस प्रकार डाउनलोड करना है इसकी सारी जानकारी आपको नीचे विस्तार से दी गई है।

App NameFMWhatsApp APK
App Size77 MB
Latest Versionv9.71
Android VersionAndroid 4.4 and above
DeveloperFouad Mokdad
Last Updated13 December 2023
Total Downloads50M+

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें

FM WhatsApp डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणो को फॉलो करो –

  1. आप अपने मोबाइल में सेटिंग्स पर जाए और Unknown Sources को चालू करे।
  2. इसके बाद आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करने के बाद आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  4. क्लिक करने के कुछ समय बाद आपका FM WhatsApp के apk फाइल डाउनलोड हो जायेगा।
  5. डाउनलोड कंप्लीट हो जाने के बाद आप आपने मोबाइल में डाउनलोड फोल्डर में जाए, वहा आपको FM WhatsApp apk मिल जाएगा।
  6. apk फाइल में क्लिक करें उसके बाद next का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे।
  7. आपको इंस्टॉल का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे, कुछ ही सेकेण्ड में इंस्टॉल हो जायेगा।
  8. इंस्टॉल कंप्लीट होते ही आपके मोबाइल में दिखाई देगा।
  9. इसे उपयोग करने के लिए आपको ऐप पर क्लिक करे।
  10. क्लिक करते ही आपको मोबाइल नंबर टाइप करने का ऑप्शन मिलेगा।
  11. इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर टाइप करे और एरो के निशान पर क्लिक करे।
  12. आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए ओटीपी आएगा जो आटोमेटिक वेरीफाई कर लेगा।
  13. आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई होने के बाद आप एफएम व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते है।

FMWhatsApp की विशेषताएं

  1. इस मॉड के बारे में एक दिलचस्प बात यह है कि यह आपको कई अलग-अलग रंग का ऑप्शन मिलता है। ये थीम FMWhatsApp को बेहतर बनाती हैं और चैट स्क्रीन भी बेहतर दिखाई देता है।
  2. टाइपिंग स्टेटस और रिकॉर्डिंग को छिपाने के लिए FM WhatsApp ने अपने डेवलपर्स के ढेर सारे विकल्पों का इस्तेमाल किया है। इस विधि से ब्लू स्कैन, वॉच फेस और स्टेटस डिस्प्ले को भी छिपाया जा सकता है।
  3. हर कोई इस बारे में जानते हैं की व्हाट्सएप के पास स्टॉक यूजर इंटरफेस है जिसमे आपको Emoji नहीं मिलते है दूसरी ओर, FMWhatsApp विभिन्न प्रकार के इमोजी विकल्प प्रदान करता है जैसे कि फेसबुक, एंड्रॉइड पी, इमोजी वन वी 3, ओल्ड स्टॉक इमोजी, ऐप्पल इमोजी, आदि यही कारण है कि अधिकांश लोग Fmwhatsapp उपयोग करते है क्योकि लोगो को चैटिंग के दौरान Emojis का उपयोग करना पसंद होता है।
  4. यदि आप ऑनलाइन हाई क्वालिटी के फोटोज शेयर करते हैं तो FMWhatsApp पर शेयर करना काफी आसान होगा ऐसा इसलिए है क्योंकि इस ऐप पर, आप फोटो की क्वालिटी में किसी भी प्रकार के कमी के बिना उच्च-रिज़ॉल्यूशन फोटोज को शेयर कर सकते हैं इस फीचर को इस एप्लिकेशन का सबसे अच्छा फीचर माना जाता है।
  5. इस ऐप्स के माध्यम से आप आपने स्टेटस को हाइड कर सकते है।
  6. इसके अलावा अगर आपने कोई मैसेज किसी के पास भेजा तो उसमें Timer भी लगा सकते हैं। जिससे आप किसी भी मैसेज को समय अनुसार Automatic डिलीट कर हैं। यह फीचर भी काफी ज्यादा जबरदस्त है।
  7. इसके माध्यम से आप 1 GB से भी ज्यादा बड़ी फाइल भेज सकते हैं। जिससे आपका समय भी बचेगा और आपका काम भी जल्दी हो जाएगा।
  8. इसमें फोटो खींचने के बाद उसे Edit भी कर सकते हैं अपनी तरफ से Filters का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आप अपने फोटो को और भी आकर्षक बन सकते है।
  9. अगर आपके पास किसी नें मैसेज भेजा और आपने उस मैसेज को पढ़ भी लिए तब भी उसे ब्लू टिक नहीं Show करेगा।
  10. किसी भी कॉन्टेक्ट नंबर को सेव किए, उसे आप मैसेज भेज सकते है।

इन्हें भी देखें

FM WhatsApp के फायदे

एफएम व्हाट्सएप के प्रमुख फायदों के बारे में नीचे निम्नलिखित दी गई है –

  1. अगर आप किसी को गलती से व्हाट्सएप पर मैसेज भेज देते है तो उसे आप तुरंत डिलीट कर सकते हैं। 
  2. इसके अंदर आपको हजारों थीम मिल जाएंगे और उसमें से कोई भी थीम को आप इस्तेमाल कर सकते है और उसे कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
  3. इसके प्राइवेसी सेटिंग को अपने सुविधानुसार कस्टमाइज किया जा सकता हैं। जिससे आप कभी भी अपने पर प्राइवेसी सेटिंग कर सकते है।
  4. एक साथ इसमें लगभग 10 इमेज सामने वाले को भेज सकते हैं। जिससे आपका टाइम बचेगा और काम भी जल्दी पूरा हो जायेगा।
  5. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए आप अपने व्हाट्सएप के लास्ट सीन को बंद कर सकते है और इतना ही नहीं इसके अंदर अपने ऑनलाइन के स्टेटस को और टाइपिंग के स्टेटस को भी हाइड कर सकते है।
  6. अगर आप चाहते है कि इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान आपके अपन व्हाट्सएप पर कोई मैसेज ना आए तब आप इसके डू नॉट डिस्टर्ब फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। डू नॉट डिस्टर्ब फीचर एक ऐसा फीचर है जिसे ऑन करने पर आपके में मैसेज नही आयेगा।
  7. आप एक बार में करीब 700 एमबी की फाइल को भेज सकते हैं। जिससे आपका काम आसान हो जाता है।

FM WhatsApp उपयोग करने के नुकसान

जैसे की हम सभी को पता है हर किसी चीज के बहुत ही सारे फायदे होते है और इसके साथ-साथ कुछ नुकसान भी होते है इसलिए एफएम व्हाट्सएप के भी कुछ नुकसान है जो नीचे निम्नलिखित दिए गए है –

  1. जब हम इसको इंस्टॉल करते है तो इंस्टॉल करते समय हमें All Permissions को भी allow करना पढ़ता है। सरल शब्दों में बताऊं तो इस All Permission को allow करने के बाद हमारी जानकारी को डेवलपर किसी थर्ड पार्टी के पास भेज सकता है।
  2. अगर हम किसी से भी चैट करते है तो वह data भी किसी third party के साथ शेयर हो सकता है।
  3. मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद आपका मोबाइल स्लो चलाने लगता है।
  4. फोन में वायरस आपने का संभावना बढ़ जाता है।

सवाल जवाब

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते है, इस लेख में दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह प्ले स्टोर पर क्यों नहीं है?

गूगल प्ले स्टोर के कुछ नियमो का उलंघन करता है इसलिए इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते हैं।

 FM WhatsApp पर स्टेटस अपलोड कर सकते है?

  हा इसमें स्टेटस अपलोड और डाउनलोड कर सकते है।

इस आर्टिकल में एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे कर सकते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में  पूछ सकते हैं।