आज के इस लेख में हम आपको फ्री डिश टीवी में आईपीएल कैसे देखे इस बारे में बताएंगे अगर आप भी अपने फ्री डिश टीवी में आईपीएल देखना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

आज के समय में आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग में से एक है और इसे देखने की चाह हर भारतीय को होती है। आप में से बहुत से लोग के मन में यह सवाल आता है की वे आईपीएल डिश टीवी में देख सकते हैं या नही। टाटा आईपीएल 2023 के लीग स्टेज के दौरान, प्रत्येक 10 टीम 7 होम गेम्स और 7 अवे गेम्स खेलेंगी। 70 लीग खेल होंगे, और उनमें से 18 डबल हेडर होंगे। शाम के आईपीएल मैच 7:30 बजे शुरू होंगे। (IST), जबकि दोपहर का खेल 3:30 बजे शुरू होगा।

टाटा आईपीएल 2023 खेलों का लाइव कवरेज जियो सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। जो लोग टूर्नामेंट देखना चाहते हैं वे स्टार के चैनलों और जियो सिनेमा में साइन अप करके आईपीएल देख सकते हैं। आइए जानते हैं की आप फ्री डिश टीवी में आईपीएल कैसे देख सकते हैं।

फ्री डिश टीवी में आईपीएल कैसे देखे, जानें सही जानकारी

फ्री डिश टीवी में आईपीएल कैसे देखे

यदि आप फ्री डिश में आईपीएल देखना चाहते हैं तो हम आपको बता दें की आप IPL मैच फ्री डिश टीवी में नही देख सकते हैं। आईपीएल के मीडिया राइट्स viacom 18 और Star Network के पास है। यदि आपको टीवी में आईपीएल देखना हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स में देखना होगा।

फ्री डिश टीवी में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल नही आते हैं जिसके वजह से आप इस चैनल को अपने फ्री डिश में नही देख पाएंगे। लेकिन स्टार नेटवर्क पहले ही कह चुका है कि उसका फ्री टू एयर चैनल स्टार उत्सव मूवीज मुफ्त में आईपीएल खेल दिखाएगा। और डीडी फ्री डिश का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह बहुत अच्छी खबर है।

इसका मुख्य कारण यह है कि ग्राहक बिना कोई पैसा खर्च किए चैनल का उपयोग कर सकते हैं। कंपनी स्टार उत्सव मूवीज पर 12 आईपीएल मैच दिखाएगी ताकि यूजर्स आईपीएल 2023 का एक्शन देख सकें। डीडी फ्री डिश के यूजर्स चैनल 55 पर जाकर स्टार उत्सव मूवीज देख सकते हैं।

फ्री डिश पर कौन से चैनल पर मैच आ रहा है?

बहुत से लोग आईपीएल मैच देखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की फ्री डिश पर कौन से चैनल पर मैच आ रहा है? हम आपको बता दें की फ्री डिश में आप आईपीएल के 12 मैच देख सकते हैं जो स्टार उत्सव मूवी में दिखाए जा रहें हैं। आईपीएल का पूरा मैच आप जियो सिनेमा या फिर स्टार स्पोर्ट्स में देख सकते हैं।

आईपीएल के सभी मैच फ्री में लाइव कैसे देखें?

JioCinema ऐप से आप 2023 सीज़न के सभी IPL मैच आसानी से मुफ्त में देख सकते हैं। JioCinema आधिकारिक डिजिटल पार्टनर है, और सभी मैच दर्शकों को फ्री में दिखाए जा रहे हैं। आप JioCinema ऐप डाउनलोड करके या JioCinema वेबसाइट पर जाकर आईपीएल का मैच फ्री में देख सकते हैं।

JioCinema में फ्री में आईपीएल कैसे देखें

यदि आपके पास मोबाइल है और आप फ्री में आईपीएल देखना चाहते हैं तो आप जियो सिनेमा में फ्री में आईपीएल देख सकते हैं।

JioCinema में फ्री में आईपीएल देखने के लिए आपको निम्नलिखत चरणों का पालन करना होगा:

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा।
  2. फिर गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में JioCinema टाइप करें।
  3. सर्च रिजल्ट आने पर सबसे ऊपर जियो सिनेमा ऐप को डाउनलोड करें।
  4. डाउनलोड हो जाने के बाद JioCinema ऐप ओपन  करें।
  5. अब आपके सामने जो भी मैच लाइव चल रहा होगा वह दिखाई देगा।
  6. मैच देखने के लिए उस पर क्लिक करें।
  7. जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे मैच का सीधा प्रसारण आपके मोबाइल पर चालू हो जायेगा।

यदि आप JioCinema ऐप डाउनलोड नही करना चाहते तो आप मैच देखने के लिए निम्न चरणों को फॉलो कर सकते हैं:

  1. अपने मोबाइल के ब्राउजर को ओपन करें।
  2. गूगल सर्च बार में JioCinema सर्च करें।
  3. अब सबसे ऊपर जो वेबसाइट दिखाई देगा उस वेबसाइट पर क्लिक करें।
  4. जैसे ही आप उस वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आपके सामने जो मैच चल रहा होगा वह मैच दिखाई देगा।
  5. मैच देखने के लिए उस पर क्लिक करें।
  6. जैसे ही आप क्लिक करेंगे मैच का सीधा प्रसारण आपके मोबाइल में चालू हो जायेगा।

References