इस लेख में हम गूगल कैमरा ऐप के बारे में और इसे अपने फोन में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, इसके बारे में जानेंगे। यदि आप फोटोग्राफी के लिए अपने स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो आपने इस कैमरा ऐप के बारे में अवश्य सुना होगा।

स्मार्टफोन का स्टॉक कैमरा ऐप में अच्छे फीचर बहुत ही कम देखने को मिलते है। जब स्मार्टफोन फोटोग्राफी की बात आती है तो ऐसे कैमरा ऐप ज्यादा अच्छे होते हैं जो मैन्युअली कैमरा को कण्ट्रोल करने का फीचर देते हों।

जब एक अच्छे कैमरा ऐप की बात आती है तो एंड्राइड यूजर गूगल के द्वारा बनाया गया Google Camera App का नाम लेते हैं, आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

गूगल कैमरा क्या है

गूगल कैमरा क्या है

Google कैमरा एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए गूगल कम्पनी द्वारा बनाया गया एक कैमरा ऐप है। यह ऐप शुरुवाती दौर में एंड्रॉइड 4.4 किटकैट और उससे अधिक वर्शन वाले फोन पर काम करता था लेकिन अब केवल आधिकारिक तौर पर Google के पिक्सेल फोन में उपलब्ध है। इस एप्लीकेशन को 16 अप्रैल 2014 को Google Play Store पर Android 4.4+ के लिए सार्वजनिक रूप से जारी किया गया था।

अगर हम गूगल कैमरा को सरल शब्दों में कहें तो यह एक ऐसा कैमरा है जो एंड्राइड यूजर को बेहतर फोटो लेने में मदद करता है और अन्य कैमरा ऐप की तुलना में बेहतर फीचर प्रदान करता है। इस एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए एंड्राइड 7 से अधिक वर्शन का फोन होना चाहिए।

इसकी मदद से आप लो लाइट में भी बेहतर फोटो ले सकते हैं, किसी फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं और स्मूथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

गूगल कैमरा ऐप के फीचर्स

इस कैमरा ऐप में आपको ढेर सारे कमाल के फीचर देखने को मिलेंगे जिनका उपयोग करके आप बेहतर फोटो खींच सकते हैं। आइये एक नजर इस ऐप में दिए फीचर पर डालते हैं:

  • Lens Blur : गूगल कैमरा में लेंस ब्लर मोड दिया गया है जिसकी मदद से बैकग्राउंड फोटो को ब्लर कर सकते हैं और यह फीचर बोके इफ़ेक्ट देने में काफी मददगार साबित होता है
  • Focus or Defocus: इस फीचर की मदद से आप मैन्युअली किसी ऑब्जेक्ट पर फोकस और डिफोकस करने करके फोटो खींच सकते हैं, जिससे आप अपने फोन के साथ डीएसएलआर जैसा शॉट्स कैप्चर कर सकते हैं।
  • HDR: बेहतर रिजल्ट के लिए कम रोशनी या बैकलिट स्थितियों में एचडीआर+ में फोटो ले सकते हैं।
  • Video/Photo Stable: वीडियो या फोटो लेने करने के दौरान विडियो का स्टेबल बनाने के लिए भी यह कैमरा आपको मदद कर सकता है,
  • 360 Degree Photo: पूरे व्यू को कैप्चर करने के लिए आप 360-डिग्री वाली तस्वीरें भी ले सकते हैं।
  • Close Up Shot: इसकी मदद से शानदार क्लोजअप शॉट ले सकते हैं, सब्जेक्ट पूरा फोकस में होता है और बैकग्राउंड पूरी तरह से ब्लर हो जाता है।
  • Slow Motion Video Record: आप इस कैमरा के साथ स्लो मोशन वाली वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

इन सभी के अलावा और भी ढेर सारे फीचर देखने को मिलेंगे जो बेहद कमाल के हैं, इसलिए यह फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के फोन में यह कैमरा देखने को मिलता है।

इन्हें भी देखें

गूगल कैमरा ऐप डाउनलोड कैसे करें

गूगल के स्मार्टफोन में गूगल कैमरा पहले से ही इनस्टॉल होता है। इसे विशेष रूप से Google फ़ोन के लिए बनाया गया है, इसलिए हम इस कैमरा को प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते है। यदि आप अपने फ़ोन में गूगल कैमरा को इनस्टॉल करेंगे तो हो सकता है कुछ एरर देखने को मिले।

हालांकि, कुछ थर्ड पार्टी डेवलपर्स ने इसे एक सभी फोन में चलने लायक बनाकर कई ऐप स्टोर में पब्लिश किया है जिसे आप किसी भी फोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं, अगर आप भी इस कैमरा ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

G Cam को अपने फ़ोन में इंस्टाल कैसे करें

इसे डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इंस्टाल करना बेहद ही आसान है, आप कुछ ही क्लिक में इस कैमरा को इंस्टाल कर सकते है।

  1. सबसे पहले उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड करें।
  2. अब अपने फ़ोन की सेटिंग में जाये और unknown source को इनेबल करें।
  3. डाउनलोड किये गए apk फाइल पर क्लिक करें।
  4. कुछ सेकेण्ड इंतजार करें, आपके फ़ोन में यह एप इनस्टॉल हो जायेगा।

इस तरह से आप आसानी से अपने फ़ोन में इस कैमरा को इनस्टॉल कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हमने गूगल कैमरा एप्लीकेशन के बारे में और इसे कैसे डाउनलोड करते हैं इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।