इस लेख में हम गूगल से हिस्ट्री कैसे डिलीट करें इसके बारे में जानेंगे, अगर आप गूगल का इस्तेमाल करते हैं तो इसके बारे में अवश्य पता होना चाहिए। इंटरनेट की दुनिया में गूगल की एक अलग ही पहचान है यह दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसमें हर सेकेंड दुनिया भर के लाखों लोग अपने सवाल का जवाब ढूंढते हैं और गूगल चंद सेकंड में ही उनके सवाल का जवाब दे देता है लेकिन गूगल लोगो के द्वारा सर्च किये जा रहे डाटा को संभाल कर रखता है जिसकी मदद से वह लोगो को सटीक विज्ञापन दिखाता है।

इंटरनेट उपयोगकर्ता रोज़ाना गूगल पर कई तरह के सवाल, जानकारी इत्यादि के बारे में सर्च करता है लेकिन कई सारे यूज़र चाहते हैं की उनके द्वारा सर्च किये जा रहे हिस्ट्री किसी को पता न चले  इसलिए वो अपने गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं।

गूगल से हिस्ट्री कैसे डिलीट करें

गूगल से हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?

आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए Google History डिलीट कर सकते हैं:

My Activity डिलीट कैसे करें

हमारे गूगल अकाउंट को देखकर कोई भी आसानी से पता लगा सकता है की आपने गूगल पर क्या सर्च किया या फिर गूगल के दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब पर क्या देखा अगर आप चाहते हैं की आपके द्वारा किये गए सभी एक्टिविटी को हटा दिए जाये यानी की गूगल से हिस्ट्री डिलीट कर दिए जाएँ तो आप नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करें 

  • गूगल हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल अकाउंट में लॉग इन करना होगा 
  • अगर आप पहले से ही अपने ब्राउज़र में अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें – गूगल अकाउंट 
  • अब आपको Data & personalization आप्शन पर क्लिक करना है 
My Activity Delete kaise kare
  • अब आपको Activity controls में नीचे Manage your activity controls आप्शन पर क्लिक करना है
My Activity Delete kaise kare
  • अब आपके सामने Activity controls पेज ओपन हो जायेगा इसमें आपको Web & App Activity के अंतर्गत नीचे Manage Activity आप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें 
My Activity Delete kaise kare
  • अब आपके सामने Web & App Activity का पेज ओपन हो जायेगा अब गूगल से हिस्ट्री डिलीट करने के लिए Delete आप्शन पर क्लिक करें 
My Activity Delete kaise kare
  • अब आपके सामने कई सारे आप्शन नजर आयेंगे अगर आप अभी तक के सभी एक्टिविटी को डिलीट करना चाहते हैं तो All time को सेलेक्ट करें
My Activity Delete kaise kare
  • अब आपके सामने गूगल के सर्विसेज के लिस्ट दिखाई देगी जिसमें से आप अपने अनुसार जिस भी सर्विस के एक्टिविटी को डिलीट करना चाहते हैं उसे टिक मार्क करें और जिस सर्विसेज की एक्टिविटी को डिलीट नही करना चाहते हैं उसके टिक मार्क को हटा दें और फिर Next आप्शन पर क्लिक करें 
My Activity Delete kaise kare
  • अब आपके सामने कन्फर्म करने के लिए एक विंडो ओपन होगा सबसे नीचे डिलीट का आप्शन होगा गूगल से हिस्ट्री डिलीट करने के लिए Delete आप्शन पर क्लिक करें 
My Activity Delete kaise kare

इस तरह से आप गूगल हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।

अगर आप अपने गूगल अकाउंट के अलावा अपने ब्राउज़र में से हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो आइये जानते हैं की हम ब्राउज़र से हिस्ट्री डिलीट कैसे करे 

इन्हें भी देखें

ब्राउज़र हिस्ट्री डिलीट कैसे करें

इंटरनेट पर कई सारे ब्राउज़र उपलब्ध है जिनके मदद से हम इंटरनेट का प्रयोग करते हैं लेकिन सभी ब्राउज़र हमारे ब्राउज़िंग हिस्ट्री को सेव करते है ऐसे में कोई भी हमारे ब्राउज़र के मदद से हमारे द्वारा किये गए सर्च एक्टिविटी के बारे में जान सकते हैं।

अगर आप अपने ब्राउज़र में से ब्राउज़िंग हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र को ओपन करें 
  2. क्रोम ब्राउज़र में 3 डॉट पर क्लिक करें और History आप्शन को सेलेक्ट करें 
  3. और फिर Clear browsing data आप्शन पर क्लिक करें 
  4. इसके बाद Clear Data आप्शन पर क्लिक करें 

इस तरह से आप अपने किसी भी ब्राउज़र में से हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं सभी ब्राउज़र में हिस्ट्री को डिलीट करने का आप्शन दिया होता है।

यूट्यूब हिस्ट्री डिलीट कैसे करें

गूगल के बाद यूट्यूब दूसरा सबसे बड़ा वीडियो सर्च इंजन है इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल ज्यादातर सभी लोग करते हैं। अगर आप अपने यूट्यूब हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे दिए पॉइंट्स को फॉलो करें।

  • अगर आप कंप्यूटर में यूट्यूब हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो लेफ्ट साइड आपको History का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • अब आपको राइट साइड में Clear watch history का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जैसे ही क्लिक करेंगें आपके स्क्रीन पर कन्फर्म करने के लिए एक पॉप अप ओपन होगा उसमें भी Clear watch history आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें 

मोबाइल में

अगर आप अपने मोबाइल में यूट्यूब हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो  नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करें 

  • सबसे पहले यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन करें 
  • सबसे नीचे Library आप्शन पर क्लिक करें 
  • इसके बाद History आप्शन पर क्लिक करें 
  • अब राइट साइड सबसे उपर 3 डॉट पर क्लिक करके History Control आप्शन पर क्लिक करें 
  • अब आप अपने अनुसार Watch History, या Search History आप्शन को सेलेक्ट करें 

इस तरह से आप अपने स्मार्ट फोन में यूट्यूब एप्लीकेशन में ही अपने यूट्यूब हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हमने गूगल से सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करते हैं इसके बारे में जाना। इसके अलावा ब्राउज़र हिस्ट्री, यूट्यूब हिस्ट्री डिलीट कैसे करें इन सभी के बारे में भी जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा।