भारत में जब से टिक टॉक बैन हुआ तब से न जाने कितने ही शोर्ट वीडियो प्लेटफार्म देखने को मिलें हैं उन्हीं में से एक है HiPi App. इस लेख में हम इसी ऐप के बारे में जानेंगे की आखिर यह अन्य शोर्ट वीडियो प्लेटफार्म से अलग कैसे हैं।

HiPi App क्या है
HiPi टिक टॉक की तरह ही एक शॉर्ट वीडियो ऐप है जिसमें आप शोर्ट वीडियो देख सकते हैं और बना भी सकते हैं। इस ऐप को ZEE5 द्वारा अगस्त 2020 में लॉन्च किया गया था। यह Google Play Store पर और iOS पर उपलब्ध है। हिपी कंटेंट क्रिएटर को अपना टैलेंट दिखाने और सही अर्थों में स्टारडम हासिल करने में मदद करता है।
ऐप इंटरफ़ेस बहुत ही बढ़िया है बाकी शोर्ट वीडियो प्लेटफार्म के समान ही है। आसानी से आप शोर्ट वीडियो का मज़ा ले सकते हैं और अकाउंट बनाकर विडियो भी अपलोड कर सकते हैं। इस एप में आप रीजनल भाषा में भी विडियो कंटेंट देख सकते हैं।
इस शोर्ट वीडियो प्लेटफार्म की सबसे अच्छी बात यह की आप यहाँ एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं। यह फीचर बाकी ऐप से इसे अलग बनाता है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 1Cr+ लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 4.3 की रेटिंग मिली है।
HiPi ऐप डाउनलोड कैसे करें
यह ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है, आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करते हुए इसे डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले ऐप स्टोर (आईओएस) या प्ले स्टोर (एंड्राइड) में जायें
- सर्च बॉक्स में Hipi लिखकर सर्च करें
- सर्च रिजल्ट में रेड कलर के आइकॉन उसमें h लिखा हो उस पर क्लिक करें
- डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए Install पर क्लिक करें
- कुछ ही सेकेण्ड में यह ऐप इनस्टॉल हो जायेगा, एप खोलें और वीडियो देखना शुरू करें
इस तरह से आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
इस लेख में हमने HiPi App क्या है और इसे डाउनलोड कैसे करें, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।