आज के इस लेख में हम मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप मोबाइल का लॉक को अनलॉक करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। आप अपने फ़ोन को लॉक करने के लिए मोबाइल पासवर्ड या पैटर्न का उपयोग क्यों करते हैं? बेशक, अपनी संवेदनशील जानकारी को चुभती नज़रों से गुप्त रखने के लिए। क्या आपने कभी खुद को ऐसी स्थिति में पाया है जहां आपने हाल ही में अपना पैटर्न लॉक या पासवर्ड कोड बदला है लेकिन इसे भूल गए हैं?

अगर आप अपने मोबाइल का पासवर्ड भूल गए है या फोन का लॉक तोड़ना चाहते है तो आप चिंता न करे आज के इस लेख में हम बताएंगे की आप मोबाइल का आसानी से लॉक को कैसे तोड़ सकते है। बार बार मोबाइल में पासवर्ड चेंज करने से मोबाइल का पासवर्ड भूल सकते है इसलिए आप जब भी पासवर्ड सेट करे तो यूनिक पासवर्ड सेट करे और बार बार पासवर्ड चेंज न करे।

मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े, जानिए कुछ आसान तरीके

मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े

यदि आप अपने एंड्रॉइड फोन के अनलॉक पैटर्न को भूल जाते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप मोबाइल के लॉक को तोड़ नही सकते है. हमने नीचे कई सारे तरीके और विभिन्न स्मार्टफोन के लॉक को कई तोड़ते हैं इसके बारे में बताया है, आइये जाने 2 मिनट में कैसे तोड़े किसी भी स्मार्टफोन का लॉक:

फ़ैक्टरी रीसेट के माध्यम से पैटर्न लॉक अनलॉक करें

फ़ैक्टरी रीसेट, लॉक किए गए एंड्रॉइड फोन के पैटर्न लॉक को अनलॉक करने का सबसे आसान तरीका है लेकिन यदि आप Factory Reset के माध्यम से मोबाइल को अनलॉक करते है तो मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाता है फ़ैक्टरी रीसेट के माध्यम से पैटर्न लॉक को अनलॉक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल को ऑफ करे।
  2. मोबाइल ऑफ करने के बाद वॉल्यूम बटन पर “+” और “पावर” बटन को एक ही साथ दबाएं।
  3. इसके बाद आपका एंड्रॉयड फोन में Recovery mode ओपन होगा।
  4. इसके बाद आप Recovery mode में Factory Reset को सेलेक्ट करे और “पावर” बटन से ok करे।
  5. इसके बाद Recovery mode में वापस आए और reboot system now के ऑप्शन सेलेक्ट करे और “पावर” बटन से ok करे।
  6. जब आपका ऑन होगा तो मोबाइल अनलॉक हो जायेगा।

इस प्रकार से आप फ़ैक्टरी रीसेट करके मोबाइल को आसानी से अनलॉक कर सकते है।

ADM का उपयोग करके पासवर्ड अनलॉक करें

यदि आप सोच रहे है कि ADM क्या है? तो आपके जानकारी के लिए बता दे की ADM एक Android डिवाइस मैनेजर है। जिससे आप एंड्रॉयड फोन को अनलॉक कर सकते है। आप किसी भी डेस्कटॉप या लैपटॉप से ​​इसका इस्तेमाल करके अपने मोबाइल को आसानी से अनलॉक कर सकते हैं। ADM सॉफ्टवेयर का उपयोग करके पासवर्ड अनलॉक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल को लैपटॉप से कनेक्ट करे
  2. इसके बाद Android device manager site पर जाए
  3. अपने Google खाते में साइन इन करें।
  4. इसके बाद ‘Lock’ ऑप्शन पर क्लिक करे
  5. इसके बाद आप एक नया पासवर्ड टाइप करे और अपने नए पासवर्ड को confirm करें।
  6. अब अपने लॉक किए गए फोन को रीबूट करें।
  7. मोबाइल ऑन होने के बाद, जो पासवर्ड सेट किए थे उसे टाइप करे और ok पर क्लिक करे।
  8. अब आपका फोन सफलतापूर्वक अनलॉक हो जाएगा।

इस प्रकार से आप ADM सॉफ्टवेयर का उपयोग करके आप फोन के पासवर्ड को अनलॉक कर सकते है।

पैटर्न लॉक को Bypassing करना

यदि आपका मोबाइल लॉक हो गया है और उसे आप अनलॉक करना चाहते है तो Bypassing ट्रिक का उपयोग करके मोबाइल को अनलॉक कर सकते है। इस ट्रिक का तभी उपयोग कर सकते है जब मोबाइल में डाटा (इंटरनेट) कनेक्शन हों, इस ट्रिक का उपयोग करके मोबाइल को अनलॉक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले फोन में 4 बार गलत पासवर्ड टाइप करे।
  2. इसके बाद फोन में एक notification दिखाई देगा, उसमे लिखा रहेगा की आप 30 सेकेंड के बाद फिर से पासवर्ड टाइप कर सकते है।
  3. इसमें नीचे दाए साइड ‘Forgot Password’ का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद अपना जीमेल और पासवर्ड टाइप करे ( उसी जीमेल का यूज करे जो उस मोबाइल में लॉग है )
  5. इसके बाद नया पासवर्ड सेट कर ले।
  6. इसके बाद back आए और जो पासवर्ड सेट किए है उसे टाइप करके मोबाइल को अनलॉक करे।

इस प्रकार से आप मोबाइल को आसानी से अनलॉक कर सकते है।

Samsung मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें

यदि आप Samsung मोबाइल का लॉक तोड़ चाहते है तो आप फैक्ट्री रीसेट करके Samsung मोबाइल के लॉक को तोड़ सकते है Samsung मोबाइल का फैक्ट्री रीसेट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल को ऑफ करे।
  2. इसके बाद वॉल्यूम बटन पर “+” और होम बटन, पवार बटन को एक साथ दबाए। ( रिकवरी मोड में वॉल्यूम बटन अप डाउन से आप सेलेक्ट कर सकते है और पावर बटन से आप ok कर सकते है )
  3. अब आपका Samsung मोबाइल रिकवरी मोड़ में चला जायेगा।
  4. Recovery mode में आप Wipe Data/ Factory Reset को सेलेक्ट करे और पावर बटन को दबाए।
  5. अब आपका Samsung मोबाइल का Wipe Data/ Factory Reset होने लगेगा और कुछ समय बाद कंप्लीट हो जायेगा।
  6. इसके बाद फिर Recovery mode में वापस जाए और reboot system now को सेलेक्ट करके पावर बटन को क्लिक करे।
  7. कुछ समय बाद मोबाइल स्टार्ट हो जायेगा और उसमे लॉक हटा दिया जाएगा।

इस प्रकार से आप Samsung मोबाइल का लॉक तोड़ सकते है।

vivo मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें

वीवो मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले मोबाइल में 4 बार गलत पासवर्ड टाइप करे।
  2. इसके बाद फोन में एक notification दिखाई देगा और उसमे आप फिर से पासवर्ड टाइप करने के ऑप्शन नहीं दिखाई देगा और 30 सेकंड का टाइमर स्टार्ट रहेगा।
  3. इसमें नीचे दाए साइड ‘Forgot Password’ का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  4. अब आप अपना जीमेल और पासवर्ड टाइप करे और login पर क्लिक करे
  5. इसके बाद नया पासवर्ड सेट कर ले।
  6. इसके बाद back आए और जो पासवर्ड सेट किए है उसे टाइप करके मोबाइल को अनलॉक करे।

इस प्रकार से आप वीवो मोबाइल को आसानी से अनलॉक कर सकते है।

Redmi मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें

Redmi मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. Redmi मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए पहले अपने मोबाइल को ऑफ करे।
  2. इसके बाद वॉल्यूम बटन ऊपर और पवार बटन को एक साथ दबाए, जिससे मोबाइल Recovery mode में चला जायेगा
  3. इसके बाद वॉल्यूम बटन के सहायता से Wipe Data/ Factory Reset को सेलेक्ट करे और पावर बटन को दबाए। (Recovery mode में आप वॉल्यूम बटन का उपयोग सेलेक्ट करने और पावर बटन का उपयोग ok करने के लिए रहता है)
  4. अब आपका Redmi मोबाइल का Wipe Data/ Factory Reset होने लगेगा और कुछ समय बाद कंप्लीट हो जायेगा।
  5. इसके बाद फिर Recovery mode में वापस जाए और reboot system now को सेलेक्ट करके पावर बटन को क्लिक करे।
  6. कुछ समय बाद मोबाइल स्टार्ट हो जायेगा और उसमे लॉक हटा दिया जाएगा।

इस तरह से आप रेडमी फोन का लॉक तोड़ सकते है।

इन्हें भी देखें

जियो फोन मे लॉक कैसे तोड़े

जियो फोन में लॉक तोड़ने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे अपने जियो फोन को ऑफ करके सिम और मेमोरी को निकल ले।
  2. इसके बाद पवार और 8 बटन को एक साथ 4 सेकंड तक दबाए रखे।
  3. अब आपका जियो फोन Recovery mode में चला जायेगा।
  4. Recovery mode में आपको Wipe Data/ Factory Reset का ऑप्शन दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करे और ok पर क्लिक करे।
  5. क्लिक करने के कुछ समय बाद आपका जियो फोन रीसेट हो जायेगा।
  6. इसके बाद फिर आपको Recovery mode में जाना है और reboot system now पर क्लिक करे।
  7. कुछ समय बाद जियो फोन ओपन हो जाएगा और जियो फोन का अनलॉक हो जायेगा।

इस प्रकार से आप जियो फोन का लॉक तोड़ सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हमने मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप मोबाइल का लॉक तोड़े पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक ट्विटर पर फॉलो करें।