इस लेख में RSS ज्वाइन कैसे करें इसके बारे में जानेंगे, अगर आप आरएसएस ज्वाइन करना चाहते है तो यह लेख आपके लिये उपयोगी साबित हो सकता है। आरएसएस एक हिन्दू राष्ट्रवादी संगठन है जिसका सिद्धांत हिंदुत्व को बढ़ावा देना है, यह संगठन हिंदू लोगो को जागरूक करता है और हिन्दू समुदाय को मजबूत करने के लिए लोगों में हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार करता है। आरएसएस संस्थान भी चलाते है जो लोगों की सहायता करता है। यदि आप आरएसएस ज्वाइन करना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े।

RSS ज्वाइन कैसे करें, जानिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका

आरएसएस (RSS)क्या है

आर एस एस एक संगठन है, RSS का फुल फॉर्म Rashtriya Swayamsevak Sangh है, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना विजय दशमी के दिन 27 सितंबर 1925 किया गया था, इस संगठन के सस्थापक केशवराव बलिराम हेडगेवार है, इसका मुख्यालय नागपुर, महाराष्ट्र में स्थित है। इसका ध्वज “भगवा ध्वज” है।

RSS भारत का एक दक्षिणपंथी, हिंदू राष्ट्रवादी, अर्धसैनिक, स्वयंसेवी समूह है जिसे आमतौर पर देश की वर्तमान सत्ताधारी पार्टी (जो सत्ता में है) का पैतृक संगठन माना जाता है।

BBC का दावा है कि RSS दुनिया का सबसे बड़ा स्वैच्छिक संगठन है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत को विश्व शक्ति और सर्वोच्च बनाना है। इस संघ का निर्माण खोये हुए संस्कार और अपने बच्चों को हिन्दू संस्कार देना है। इस संघ परिवार में अनेक संगठन शामिल है, जिनमें बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिन्दू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, और मजदूर संघ प्रमुख है। भारत में आर एस एस के कई स्कूल कॉलेज है।

ऑनलाइन RSS ज्वाइन कैसे करें

RSS ज्वाइन करना काफी आसान है आप ऑनलाइन आर एस एस ज्वाइन कर सकते है और आर एस एस के साथ काम कर सकते है। आर एस एस आनलाइन ज्वाइन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपने मोबाइल में ब्राउजर ओपन करे और https://www.rss.org/pages/joinrssnonind.aspx टाइप करके सर्च करे या इस www.rss.org पर क्लिक करे।
  • अब आपके मोबाइल के स्क्रीन में RSS का रजिस्टेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा, उसमे आप अपना –
    • NAME – अपना नाम।
    • AGE – इसमें आप अपना उम्र टाइप करे।
    • PROFESSION – क्या करते है उसको टाइप करे।
    • PHONE NUMBER – मोबाइल नंबर टाइप करे।
    • E-MAIL – अपना मोबाइल नंबर टाइप करे।
    • COUNTRY – देश सलेक्ट करे।
  • इसके बाद आप Present Address के अंतर्गत –
    • STATE – अपना राज्य सलेक्ट करे।
    • District – अपना जिला सलेक्ट करे।
    • TOWN/LOCALITY – अपना गांव का नाम टाइप करे।
    • ADDRESS LINE – पूरा एड्रेस टाइप करे जैसे – गांव, पोस्ट,जिला आदि।
  • यदि आप जन्म से अपने गांव में रहते है और अभी भी उसी गांव में रहते है तो आप
    • Same as Present Address पर टिक करे।
  • अगर आप दूसरे जगह रह रहे है तो उसका STATE, District, TOWN/LOCALITY, ADDRESS LINE टाइप करे।
  • इसके बाद आप कैप्चर कोड टाइप करे और Sumbit पर क्लिक करे।
  • अब आपका RSS रजिस्टेशन हो गया है, यह जानकारी आपके ईमेल में मिल जाएगा और आप आर एस एस ज्वाइन हो जाएंगे।

इस तरह से आप आसानी से आर एस एस आनलाइन ज्वाइन कर सकते हैं।

आरएसएस ऑफलाइन कैसे ज्वाइन करें

आप आरएसएस ऑफलाइन भी ज्वाइन कर सकते है, यदि आप आरएसएस ऑफलाइन ज्वाइन करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आप आरएसएस के नजदीकी ऑफिस जाए।
  • इसके बाद आरएसएस कर्मचारी से आरएसएस ज्वाइन करने का फॉर्म मांगे।
  • उस फार्म को ध्यान से भरे।
  • फॉर्म भरने के बाद आप फॉर्म में एक फोटो लगाए और आधार कार्ड के साथ आरएसएस कर्मचारी के पास फॉर्म जमा करे।

इस प्रकार से आप आरएसएस के ऑफिस जाकर ज्वाइन कर सकते है।

इन्हें भी देखें

RSS में ज्वाइन करने से क्या लाभ है?

आरएसएस के प्रमुख “मोहन भागवत” के अनुसार, आरएसएस में किसी को कोई लाभ नहीं है क्योंकि यह ऐसा संगठन नहीं है जिसमें कोई व्यक्ति अपने लाभ के लिए भाग ले सकता है; इसके बजाय, इसमें केवल वे ही शामिल हो सकते हैं जो समाज और देश का लाभ चाहते हैं।

अगर आप आज आरएसएस से जुड़े हैं तो इसमें आपके लिए कुछ भी नहीं है लेकिन यह हमारे देश और हिंदू समाज के लिए अच्छा है।

  • इससे जातिगत पूर्वाग्रहों को भुला दिया जाएगा।
  • आपको पता चलेगा कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता कैसे की जाती है।
  • आपको अपनी महान संस्कृति और इतिहास पर गर्व होगा।
  • दैनिक आरएसएस व्यायाम से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा।।
  • आप आरएसएस में जाकर अपनी देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना को फिर से जगा सकते हैं।

सवाल जवाब

RSS का फुल फॉर्म क्या है?

RSS का फुल फॉर्म Rashtriya Swayamsevak Sangh है।

RSS के संस्थापक कौन है?

RSS के संस्थापक डॉक्टर केशवराव बलिराम हेडगेवार है।

आरएसएस की स्थापना कब हुआ था ?

आरएसएस की स्थापना विजय दशमी के दिन 27 सितंबर 1925 में हुआ था।

आज के इस आर्टिकल में हम RSS ज्वाइन कैसे करें? इसके बारे में जाना उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।