आज के इस लेख में हम अपने मोबाइल में इनकमिंग कॉल कैसे बंद करे, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप किसी भी कारण से मोबाइल बंद किये बिना इनकमिंग कॉल कैसे बंद करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकता है।

आज के समय में सभी लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है, कई सारे मोबाइल यूजर के पास काफी कॉल्स आते हैं ऐसे परिस्थिति में वे मोबाइल बंद किये बिना इनकमिंग कॉल कैसे बंद करे इसके बारे में जानना चाहते है अगर आप अपने फोन में आने वाली कॉल को बंद करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। हमने कुछ आसान तरीके बताये हैं जो आपको इन्कोमिंग कॉल को ब्लाक करने में आपकी मदद करेंगे:

मोबाइल बंद किए बिना इनकमिंग कॉल कैसे बंद करे

इनकमिंग कॉल कैसे बंद करे

अपने एंड्राइड फोन पर इनकमिंग कॉल बंद करने के कई सारे तरीके हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है, आइये एक एक करके इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं:

Call barring फीचर की मदद इनकमिंग कॉल बंद करें

  1. फ़ोन ऐप खोलें जो आमतौर पर आपकी होम स्क्रीन के नीचे स्थित होता है।
  2. आपको स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने या निचले दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  3. Settings विकल्प चुनें।
  4. Call Setting चुनें।
  5. दिखाई देने वाली सूची से Call Barring विकल्प चुनें।
  6. अब उस सिम पर टैप करें जिससे आप इनकमिंग कॉल्स को ब्लॉक करना चाहते हैं।
  7. सभी इनकमिंग कॉल्स को चेकमार्क करने के लिए उसके आगे वाले टॉगल पर टैप करें।
  8. कॉल बैरिंग पासवर्ड दर्ज करें और फिर ok पर टैप करें।

Call Barring Password ज्यादातर मोबाइल फोन इन 1234 या फिर 0000 होता है इन दोनों पासवर्ड को आप अपने फोन में ट्राय कर सकते हैं।

‘Do Not Disturb’ मोड चालू करें

डू नॉट डिस्टर्ब एक ऐसी सुविधा है जो शुरुआत में 2015 में एंड्रॉइड मार्शमैलो में दिखाई दी थी और तब से इसे बाद के सभी एंड्रॉइड वर्जन में देखा गया है। डू नॉट डिस्टर्ब डिफ़ॉल्ट रूप से कई अलर्ट को Disable कर देता है।

Do Not Disturb फीचर की मदद से आने वाली कॉल को बंद करने के नीचे बताये गए पॉइंट्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन के Notification Panel से Do Not Disturb विकल्प पर कुछ देरी के लिए टैप करें, अगर आपके फोन में Notification Panel में यह विकल्प नही मिलता है तो फोन की सेटिंग में ढूंढें
  2. Do Not Disturb पर क्लिक करने के बाद आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे उनमें से Allo Calls From पर क्लिक करें
  3. इसके बाद No One को सेलेक्ट करें
  4. अब Do Not Disturb के सामने बने टॉगल को ऑन कर दें

इस तरह से आप अपने फोन में दिए डू नॉट डिस्टर्ब विकल्प की मदद से मोबाइल को बंद किये बिना इनकमिंग कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं।

नोट: अलग अलग फोन के अनुसार सेटिंग में बदलाव हो सकते हैं, आप अपने फोन के अनुसार सेटिंग में जाकर Call Barring फीचर ढूंढ कर इसे इनेबल कर सकते हैं।

Call Forwarding की मदद से इनकमिंग कॉल बंद करें

इनकमिंग कॉल बंद करने के लिए आप Call Forwarding फीचर का उपयोग कर सकते हैं यह फीचर सभी फोन में दिया गया होता है आइये जानते हिं इस फ़ातरे का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं:

  1. फ़ोन ऐप खोलें जो आमतौर पर आपकी होम स्क्रीन के नीचे स्थित होता है।
  2. आपको स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने या निचले दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  3. Settings विकल्प चुने और फिर Call Setting चुनें।
  4. अब Call Forwarding विकल्प पर टैप करें
  5. इसके बाद जिस सिम में आने वाली कॉल्स को बंद करना चाहते हैं उसे चुने
  6. अब Voice Calls और Video Calls का विकल्प आएगा उसमें से जिस कॉल को बंद करना चाहते हैं उस पर टैप करें
  7. और फिर में Always Forward विकल्प के आगे बने टॉगल को ऑन कर दें
  8. अब अंत कोई ऐसा मोबाइल नंबर डाल दे जो बंद हो या जिसका उपयोग न किया जा रहा हो

इस तरह से आप Call Forwarding फीचर की मदद से मोबाइल को बंद किये बिना इनकमिंग कॉल को बंद कर सकते हैं।

इन्हें भी देखें

आज के इस आर्टिकल में मोबाइल बंद किए बिना इनकमिंग कॉल कैसे बंद करे इसके बारे में जाना। उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अपने फोन में आने वाली कॉल को ब्लाक कर पाएंगे।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें