आज के इस लेख में हम पासवर्ड और पैटर्न के साथ इनकमिंग कॉल को कैसे लॉक करें, इसके बारे में विस्तार से जानेंगे, अगर आप अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और आप नही चाहते है की आपके अलावा कोई आर आपके फ़ोन कॉल उठाये तो आप यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकता है। हमने यहाँ इनकमिंग कॉल को कैसे लॉक करें इसके बारे में बताया है साथ ही कुछ बेस्ट इन्कोमिंग लॉक ऐप्स के बारे में बताया है।

जब आपके फ़ोन पर कॉल आता हैं तो आप इनकमिंग कॉल के लिए पैटर्न लॉक या पासवर्ड लॉक सेट कर सकते हैं ताकि आपको अपने दोस्तों या परिवार के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी कि आपकी प्रेमिका का कोई फोन कॉल उठा सकता है। हमने नीचे मोबाइल पर आने वाली इंकाॅमिगं कॉल लॉक कैसे करें और इनकमिंग कॉल लॉक ऐप्स के बारे में बताया है:

इनकमिंग कॉल को कैसे लॉक करें

पासवर्ड और पैटर्न के साथ इनकमिंग कॉल को कैसे लॉक करें

आज के समय में इन्कोमिंग कॉल को लॉक करना बेहद ही आसान है, इंटरनेट पर कई सारे ऐप्स मौजूद हैं जो पासवर्ड और पैटर्न के साथ इनकमिंग कॉल को लॉक करने में सहायता करते हैं। इनकमिंग कॉल को कैसे लॉक करने के लिए नीचे बताये गए चरणों का पालन करें:

Incoming Call Lock ऐप डाउनलोड करें

सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर से Incoming Call Lock ऐप को डाउनलोड करें, इस ऐप को Approids Tech द्वारा बनाया गया है इसे 01 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और प्ले स्टोर में 4.2 की रेटिंग मिली है।

आवश्यक परमिशन दें

अब एप को खोलें, आपको कई साए विकल्प नज़र आयेंगे आपको Provide Permissions का चयन करें और सभी Permissions की अनुमति दें। इसके बाद आपको Display Over Other Apps के नीचे कई सारे ऐप्स नज़र आयेंगे आप Incoming Call Lock के आगे बने टॉगल को ऑन कर दें।

पिन या पैटर्न का चुनाव करें

इसके बाद Set Lock Type विकल्प का चयन करें और पिन लॉक या पैटर्न लॉक का चुनाव करें, जब भी आपके फोन पर कॉल आयेगा आपको आपके द्वारा सेट किये गए पासवर्ड को डालना होगा।

लॉक को इनेबल करें

एक बार जब आप पिन या पैटर्न सेट कर लेते हैं उसके बाद आपको नीचे Enbale Lock लिखा दिखाई देगा उसे आगे चेक बॉक्स पर टैप करें और लॉक को इनेबल करें।

इस तरह से आप मोबाइल पर आने वाली किसी भी इनकमिंग कॉल पर पासवर्ड लगा सकते हैं ताकि आपके अलावा कोई और कॉल रिसीव न कर सके।

इनकमिंग कॉल को लॉक करने के ऐप्स

इंटरनेट पर इनकमिंग कॉल को लॉक करने के कई सारे ऐप्स मौजूद है जिनका उपयोग करके आप लॉक लगा सकते हैं ताकि आपके अलावा कोई और कॉल उठा न सके। हमने कुछ बेस्ट ऐप्स की सूची तैयार की है आइये एक एक करके इन ऐप्स के बारे में जानते हैं:

Couchgram

काउचग्राम आपको अपने फोन और अपनी गोपनीयता दोनों को सुरक्षित रखने में सक्षम बनाता है। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास एक निश्चित व्यक्ति से आने वाली कॉल है तो आप एक लॉक सेट कर सकते हैं जिसके लिए कॉल करने से पहले एक पिन नंबर या अनलॉक पैटर्न सेट करना पड़ता है। आपके कॉल और टेक्स्ट से लेकर आपकी इमेज और फोन सेटिंग तक, आप कई तरह की चीजों को लॉक और पासवर्ड से सुरक्षित कर सकते हैं।

Incoming Call Lock

Google Play Store पर इनकमिंग कॉल को लॉक करने के लिए यह सबसे अच्छा ऐप है। यह एप्लिकेशन किसी और को आपके फोन की इनकमिंग कॉल्स को उठाने से रोकेगा क्योंकि कॉल आने पर पासवर्ड डालने का आप्शन दिखाई देता है, इसलिए कोई भी कॉल करने वाले का नंबर, नाम या कोई अन्य जानकारी नहीं देख पाएगा।

Secure Incoming Call

Secure Incoming Call एक और बेहतरीन एप्लिकेशन है जो आपकी इनकमिंग कॉल्स को सुरक्षित रखने में आपकी सहायता करती है। एक पैटर्न, पिन या पासवर्ड लॉक स्क्रीन सेट करके किसी को भी आपकी इनकमिंग कॉल को उठाने से रोक सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के निम्नलिखित फीचर है:

विशेषता:

  • पैटर्न लॉक सेट कर सकते हैं।
  • पिन टाइप लॉक सेट कर सकते हैं।
  • बैटरी और सीपीयू का उपयोग काफी कम करत है।
  • आप अपना कस्टम बैकग्राउंड सेट कर सकते हैं।

इन्हें भी देखें

आर्टिकल में हमने इनकमिंग कॉल में पासवर्ड कैसे लगा सकते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। अगर इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं।