इंटरनेट पर कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में उन्हीं में से एक इंस्टाग्राम, कई सारे लोग इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं और इसका उपयोग ज्यादातर मोबाइल पर किया जाता है। कई बार कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट या डिलीट करना चाहते हैं, कारण जो भी हो हमने नीचे एंड्राइड, आईफोन और ब्राउज़र में इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का तरीका बताया हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें? जानिये सबसे आसान तरीका

इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें?

आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपने एंड्राइड फोन से ही इंस्टाग्राम अकाउंट को स्थायी तौर से डिलीट कर सकते हैं:

इंस्टाग्राम ऐप खोलें

सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को खोलें, अगर आप लॉग इन नही हैं तो जिस अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं उसे लॉग इन करें।

Setting & Privacy में जायें

इसके बाद प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें, फिर सबसे ऊपर दायें ओर दिए 03 लाइन पर क्लिक करके Setting & Privacy पर टैप कर दें।

Account Center पर जायें

अब आपको सबसे ऊपर ही Account Center का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें।

Personal Details पर टैप करें

आपके सामने कई सारे आप्शन आ जायेंगे, अकाउंट सेटिंग के अंतर्गत दिए Personal Details पर क्लिक करें और फिर सबसे नीचे Account Ownership & Control पर टैप करें।

अकाउंट डिलीट करें

अब आपके सामने अकाउंट को Deactivation Or Delete का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और फिर अपना अकाउंट को सेलेक्ट करें इसके बाद दो आप्शन आयेंगे अगर आप डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो पहले आप्शन को टिक करें और परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं दुसरे पर टिक करें और फिर Continue पर टैप कर दें।

अपना पासवर्ड डालें

अब आपसे अकाउंट डिलीट करने का कारण पूछा जायेगा, अपने अनुसार कोई भी आप्शन को सेलेक्ट करें और फिर नीचे दिए Continue पर टैप करें इसके बाद अकाउंट का पासवर्ड डालें और फिर Continue पर क्लिक करें और अंत में Delete Account पर क्लिक कर दें। कुछ ही सेकेण्ड में आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा, पूरी तरह से डिलीट होने में 30 दिन लगते हैं इस दौरान आपका अकाउंट किसी को भी नही दिखाई देगा।

परमानेंटली डिलीट करने पर क्या होगा?

अगर आप इंस्टाग्राम को परमानेंटली डिलीट कर देते हैं तो आपके अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी को इंस्टाग्राम पूर्ण रूप से 30 दिनों के अंदर हटा देता है जिसके बाद आप चाहकर भी अपने डिटेल्स वापस नहीं ले सकते।

इंस्टाग्राम अकाउंट को iPhone में कैसे डिलीट करें?

  1. अपने आईफोन पर इंस्टाग्राम खोलें।
  2. अपनी तस्वीर पर टैप करके अपनी प्रोफाइल पर जाएं।
  3. सबसे ऊपर कोने में 03 लाइन वाले आप्शन पर टैप करें।
  4. “Setting & Privacy” पर क्लिक करके Account Center पर टैप कर दें।
  5. इसके बाद “Personal Details” पर जायें और फिर “Account Ownership & Control” पर टैप करें।
  6. अब Deactivation or deletion पर क्लिक करें और जिस अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  7. सबसे नीचे वाले आप्शन पर टिक करें “Continue” पर टैप करें और अपना खाता हटाने का कारण चुनें और फिर Continue पर क्लिक करें
  8. अब अपने अकाउंट का पासवर्ड डालें।
  9. एक बार और “Continue” पर क्लिक करें।
  10. अंत में “Delete Account” पर टैप करें, आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा।

ब्राउज़र से Insta अकाउंट डिलीट करने का तरीका

  1. अपना वेब ब्राउज़र खोलें और इंस्टाग्राम पर जाएं। उस खाते से लॉग इन करें जिसे आप हटाना चाहते हैं।
  2. वेब पेज के ऊपरी दाएं कोने में अपने प्रोफ़ाइल चित्र के बगल में स्थित सेटिंग आइकन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद Setting & Privacy पर क्लिक करें और फिर बाएं ओर सबसे ऊपर Account Center पर क्लिक करें, इसके बाद एक नए पेज में आप Personal Details आप्शन पर क्लिक करें।
  4. अब Account ownership and control पर क्लिक करें और फिर Deactivation or deletion पर टैप करें इसके बाद जिस अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं उसे चुनें।
  5. अब आपके सामने Deactivate और Delete का आप्शन आ जायेगा, स्थाई तौर पर डिलीट करने के लिए Delete वाले आप्शन को टिक करके Continue पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद अकाउंट डिलीट करने का कोई भी कारण सेलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद अकाउंट का पासवर्ड डालकर “Delete Account” पर क्लिक करें।

इन्हें भी देखें: Meta Threads अकाउंट को ऐसे कर सकते हैं डिलीट

इस आर्टिकल में हमने एंड्राइड, आईफोन और ब्राउज़र में इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करते हैं इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।