आज के इस लेख में हम जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें? इसके बारे में जानेंगे अगर आप जियो सिम का उपयोग करते है और उसमे आप जिओ कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

जियो ने अपने ग्राहकों को जिओ कॉलर ट्यून लगाने का ऑप्शन दिया है। जिओ कॉलर ट्यून आप मुक्त में लगा सकते है। इसके लिए कोई एक्स्ट्रा पैसा देना नही पड़ेगा बस आपके जियो सिम में रिचार्ज होना चाहिए यह जियो का बेहतरीन फीचर है। जियो कॉलर ट्यून सभी को सेट करना चाहिए। लेकिन बहुत लोग इसे सेट नही कर पाते हैं आइए आज के इस लेख में हम विस्तार से बताएंगे की जियो कॉलर ट्यून कैसे सेट करते है।.

जियो ने अपनी ग्राहकों के लिए बॉलीवुड, रीजनल, इंटरनेशनल, इंस्ट्रुमेंटल, भक्ति, पंजाबी गाना आदि लाखो गाना अपने कॉलर ट्यून्स के रूप में जियो पेश करता है। जिसे आप अपने मोबाइल में फ्री में जिओ कॉलर ट्यून लगा सकते है।

जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें, जानिए सबसे आसान तरीका

जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

जियो ने अपने ग्राहकों के लिए कॉलर ट्यून लगाने का ऑप्शन दिया है जियो का यह फीचर जियो को बेहतरीन बनाता है जियो में आप अपनी पसंद के गाने को कॉलर ट्यून के रूप में सेट कर सकते हैं और आपके कॉलर बोरिंग ट्रिंग-ट्रिंग के बजाय कॉलर ट्यून लगा सकते है। जिओ कॉलर ट्यून आप बॉलीवुड से लेकर अंतर्राष्ट्रीय, भक्ति से लेकर क्षेत्रीय और कई अन्य भाषा के गीतों को कॉलर ट्यून चयन कर सकते हैं। आइये जानते हैं जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करते हैं:

माय जिओ ऐप से कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?

My Jio App से आप कॉलर ट्यून सेट कर सकते है। My Jio App से कॉलर ट्यून सेट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करे।
  2. इसके बाद google play स्टोर के सर्च बॉक्स में जाए और My Jio टाइप करके सर्च करे।
  3. इसके बाद My Jio ऐप को ‘install’ करे।
  4. इंस्टाल होने के बाद My Jio ऐप को ओपन करे और मोबाइल नबर टाइप करके लॉग-इन करे।
  5. अब My Jio ऐप का होम पेज खुल जायेगा।
  6. इसके बाद नीच की ओर स्क्रॉल करे और Jio Saavan पर क्लिक करे।
  7. इसके बाद आपको ट्रेंडिंग गाने, नए रिलीज़ गाने, और अन्य गाना दिखाई देगा।
  8. एक गाना सेलेक्ट करे, जिसे आप अपना जियो कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है।
  9. इसके बाद थ्री डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें जो गाने के राइट साइड पर दिखाई देता है।
  10. इसके बाद ‘set jio tune’ क्लिक करे।
  11. अब Jio Tune आपके मोबाइल नंबर पर सफलतापूर्वक सेट हो गया है।

जिओ सावन से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

Jio Saavn ऐप से कॉलर ट्यून सेट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करे और सर्च बॉक्स में ‘Jio Saavn’ टाइप करके सर्च करे।
  2. इसके बाद ‘Jio Saavn’ ऐप आपके स्क्रीन में दिखाई देगा।
  3. इसके बाद ‘install’ पर क्लिक करे।
  4. कुछ समय बाद ‘Jio Saavn’ इंस्टॉल हो जायेगा
  5. इंस्टाल होने के बाद ‘Jio Saavn’ ऐप को ओपन करे और मोबाइल नबर टाइप करके लॉग-इन करे।
  6. इसके बाद ‘Jio Saavn’ ऐप का होम पेज खुल जायेगा।
  7. इसके बाद ‘Jio Saavn’ ऐप में ट्रेंडिंग गाने, नए रिलीज़ गाने, और अन्य गाना दिखाई देता है।
  8. इसके बाद आपको किसी एक गाना सेलेक्ट करना है, जिसे आप अपना जियो कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है।
  9. इसके बाद थ्री डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें जो गाने के राइट साइड पर दिखाई देता है।
  10. इसके बाद ‘set jio tune’ क्लिक करे, क्लिक करते ही आपके मोबाइल में जियो ट्यून सेट हो जायेगा।

एसएमएस भेजकर जियो कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

जियो में आप एसएमएस भेजकर कॉलर ट्यून सेट कर सकते है। एसएमएस भेजकर जियो कॉलर ट्यून सेट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में मैसेज ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद आपने जियो नंबर से एसएमएस ‘JT’ टाइप कर के 56789 पर भेजें।
  3. इसके बाद आपके नंबर में कंपनी साइड से एक मैसेज आएगा।
  4. उसमे आप कैटिगिर सेलेक्ट कर सकते है जैसे 1.Bollywood, 2..Regional, 3.International. अब आपको रिप्लाई करना है जैसे Bollywood का गाना चाहिए तो 1 टाइप करके के रिप्लाई करे।
  5. जैसे ही आप केटेगरी नंबर टाइप करके रिप्लाई करते है तो आपको लेटेस्ट गाना आपके मैसेज में आ जाएगा।
  6. उसे सेलेक्ट करे और रिप्लाई करे।
  7. आपके द्वारा यह संदेश भेजने के बाद Jio एक confirmation संदेश भेजेगा। आप कन्फर्मेशन के लिए ‘Y’ भेज सकते हैं फिर आपके नंबर पर ट्यून सेट हो जाएगा।

इन्हें भी देखें

आज के इस आर्टिकल में जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें इसके बारे में जाना उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से जिओ कॉलर ट्यून सेट कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर जरुर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर पर फॉलो करें।