jio caller tune copy, set, deactivate kaise kare: क्या आप भी जिओ यूज़र हैं? आज हम जिओ सिम में कॉलर ट्यून सेट कैसे करें, Deactivate कैसे करें और किसी दूसरे के जिओ कॉलर ट्यून कॉपी कैसे करें इन सब के बारे में विस्तार से जानेंगे। अगर आप भी  जिओ सिम का इस्तेमाल करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है।

जिओ अपने उपभोक्ताओं के लिए फ्री में कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने की सुविधा प्रदान करता है जिसके तहत आप कई सारे गानों को अपना कॉलर ट्यून बना सकते हैं कॉलर ट्यून सेट करने के कई सारे तरीके हैं जिनके बारे में हम नीचे जानेंगे। आइए जानते हैं जिओ कॉलर ट्यून को सेट, डीएक्टिवेट और कॉपी करना

Jio Caller Tune सेट कैसे करें

 अपने जिओ सिम में कॉलर ट्यून एक्टिवेट करना बहुत ही आसान है,  जिओ में कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के लिए कई सारे तरीके उपलब्ध हैं जिनके बारे में नीचे  विस्तार से बताया  गया है। आप अपने सहूलियत के अनुसार नीचे बताए गए किसी भी तरीके को फॉलो कर सकते हैं।

जिओ कॉलर ट्यून कॉपी, सेट और डीएक्टिवेट कैसे करें

जिओ सावन से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

सबसे पहला तरीका है जिओ सावन एप्लीकेशन से कॉलर ट्यून एक्टिवेट करना। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने पसंदीदा गानों को चुनकर के कॉलर ट्यून बना सकते हैं। आइए जानते हैं जिओ सावन एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए कॉलर ट्यून सेट कैसे करें।

  1. सबसे पहले  जिओ सावन एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
  2. अपने जिओ सिम  के नंबर से जिओ सावन एप्लीकेशन में लॉगिन करें
  3. अब सबसे ऊपर JioTunes ऑप्शन पर क्लिक करें,  यहां आपको कई सारे गाने दिखाई देंगे जिन्हें आप कॉलर ट्यून बना सकते हैं।
  4.  जिस भी गाने को कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं उसके सामने बने आइकन पर क्लिक  करें
  5. अब आप  कॉलर ट्यून को सेलेक्ट करने से पहले प्ले करके देखें,  अगर आपको  पसंद आता है तो Set JioTune  ऑप्शन पर क्लिक करें 
  6. कुछ ही  सेकंड में कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाने पर एक मैसेज आ जाएगा। 

My Jio से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

हमारे लिस्ट में दूसरा तरीका है, माय जियो एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए कॉलर ट्यून एक्टिवेट करना।  इस एप्लीकेशन के मदद से भी आप आसानी से जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। 

  1. सबसे पहले माय जियो एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
  2.  अपनी जियो सिम के नंबर से लॉगिन करें
  3.  मीनू आइकन पर क्लिक करके JioTunes  ऑप्शन पर क्लिक करें
  4. अब आप JioTunes Library या Subscribe Now  ऑप्शन पर क्लिक करें 
  5. यहां आपको कई सारे गाने और अलग-अलग कैटेगरी में गाने दिखाई देंगे।  आप अपने पसंदीदा गाने को सेलेक्ट करें मुझे प्ले करके देखें अगर गाना पसंद आता है तो Set as JioTune ऑप्शन पर क्लिक करें
  6.  जैसे ही आप Set as JioTune  ऑप्शन पर क्लिक करेंगे JioTune Set successfully  लिखा हुआ दिखाई देगा आप Done  ऑप्शन पर क्लिक करें

इस तरह से आप माय जिओ एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

मैसेज भेजकर जिओ सिम में कॉलर ट्यून सेट करें

आप मैसेज भेज कर भी अपने जिओ सिम में कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं, आइए जानते हैं मैसेज भेजकर कॉलर ट्यून एक्टिवेट कैसे किया जाता है।

  1. सबसे पहले आपको भेजने वाला एप्लीकेशन को ओपन करना है
  2. अब आपको 56789 नंबर पर JT लिख कर भेज देना है
  3. कुछ ही सेकंड में आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें 01.Bollywood 02. Regional 03. International का ऑप्शन दिखाई देगा
  4. अब आपको रिप्लाई में, जिसमें कैटेगरी के गानों को कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं उसका नंबर को लिख कर भेज दें। उदाहरण के तौर पर अगर आपको बॉलीवुड गानों को कॉलर ट्यून बनाना है तो 1 लिख कर भेज दें
  5. अब आपको 01. Song of the day, 02. Top 10 Songs, 03. Popular Song में से किसी एक को चुनना है।   उदाहरण के तौर – आपको  Top 10 Songs मैं से कॉलर ट्यून बनाना है तो आप दो लिख कर भेज दे
  6. एक बार आपको एक और  मैसेज आएगा जिसमें Top 10 Songs  दिए होंगे। अब आप 10 गानों में से जिस भी गाने को कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं उस गाने के नंबर को लिख कर भेज दें 
  7. अब फिर से एक मैसेज आएगा जिसमें पूछा जाएगा कि यह सभी कॉलेज के लिए एक्टिवेट करना है या नहीं बस आपको 1 लिख कर भेज देना है।

इस तरह से आप मैसेज भेज कर अपने जिओ सिम में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

किसी दूसरे के जिओ कॉलर ट्यून कॉपी कैसे करें

जब हम किसी दूसरे जियो यूज़र को कॉल करते हैं तो उनके कॉलर ट्यून हमें कई बार पसंद आ जाते हैं। अगर आप भी उनके जिओ कॉलर ट्यून  को कॉपी करना चाहते हैं तो नीचे बताए पॉइंट्स को फॉलो करें

  1. जिस किसी की कॉलर ट्यून को कॉपी करना है उसे कॉल करें
  2. कॉल करने के बाद कॉलर ट्यून बजने के दौरान आप अपने मोबाइल में स्टार * बटन को दबा दें कुछ ही सेकंड में कॉलर ट्यून कॉपी हो जाएगा।

इस तरह से आप किसी के भी कॉलर ट्यून को आसानी से कॉपी कर सकते हैं।

इन्हें भी देखें

जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटायें

हमने अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून  सेट करने  के बारे में जाना। आइए जानते हैं कि हम अपने जिओ नंबर पर पहले से सेट कॉलर ट्यून को कैसे डीएक्टिवेट कर सकते हैं। अपने सिम पर कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करने के लिए नीचे बताए गए तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।

Method 01. 

मैसेज भेज कर जिओ कॉलर ट्यून को हटाना सबसे आसान तरीका है। आइये जानते हैं मैसेज भेजकर कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट कैसे करते हैं

  1. सबसे पहले अपने फोन पर मैसेज भेजने वाला एप्लीकेशन को ओपन करें
  2.  अब 56789  पर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में STOP  लिख कर भेज दे
  3.  अब आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें कंफर्म करने को कहा जाएगा रिप्लाई में आपको 1 लिख कर भेज देना है।

 इस तरह से आप मैसेज भेज कर अपने जिओ नंबर के कॉलर ट्यून को हटा सकते हैं। 

Method 02. 

अपनी जिओ कॉलर ट्यून को हटाने के लिए आप माय जियो एप्लीकेशन का भी उपयोग कर सकते हैं।  आइए जानते हैं माय जियो एप्लीकेशन की मदद से जिओ कॉलर ट्यून को कैसे हटाते हैं?

  1. सबसे पहले  माय जियो एप्लीकेशन को ओपन करें
  2.  मीनू आइकन पर क्लिक करके JioTunes ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. अब आपके नंबर पर एक्टिवेट कॉलर ट्यून क नाम दिखाई देगा जिसके नीचे आपको Deactivate  का ऑप्शन देखने को मिलेगा।  कॉलर ट्यून हटाने के लिए Deactivate  ऑप्शन पर क्लिक करें।  कुछ ही सेकंड में आपके नंबर से कॉलर ट्यून हट जाएगा।

 इस तरह से आप माय जियो एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने नंबर के कॉलर ट्यून को हटा सकते हैं। 

आज के इस आर्टिकल में हमने अपने जिओ सिम में जिओ कॉलर ट्यून कॉपी, सेट और डीएक्टिवेट करने के बारे में जाना उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने नंबर पर कॉलर ट्यून को सेट, कॉपी और हटा सकते हैं। अगर इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपनों के साथ शेयर करना ना भूले। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक ट्विटर पर फॉलो करें।