इस लेख में हम Jio डाटा बैलेंस और SMS चेक कैसे चेक करते हैं, इसके बारे में जानेंगे अगर आप जिओ यूजर हैं और कितना बैलेंस बचा है जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

रिलायंस जियो एक टेलीकॉम कंपनी है। इस कंपनी को 5 सितंबर 2016 को शुरू किया है। जियो स्टार्टिंग में मार्केट कैप्चर करने के लिए अपने ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड कॉल, अनलिमिटेड वॉयस कॉल दिए। अभी रिलायंस जियो के 4जी कनेक्शन हर जगह मौजूद हैं। रिलायंस जियो ने भारत के इंटरनेट उपयोगकर्ता पर 52 प्रतिशत कब्जा कर लिया है।

जियो अब सबसे बेहतरीन 4G नेटवर्क बन गया है। अगर आप भी जियो सिम का उपायोग करते है और आप जियो सिम में अनलिमिटेड रिचार्ज करवा लेते है और आपको पता नही है की रिचार्ज कब खत्म होने वाला है? हमें फिर से कब रिचार्ज करवाना है? जियो सिम के रिचार्ज चेक करने के लिए नीचे विस्तार से समझाया गया है।

कॉल करके जिओ का रिचार्ज कैसे चेक करें?

एक कॉल करके आप अपना जियो बैलेंस चेक कर सकते है। कॉल करके जियो बैलेंस चेक करने के लिए निम्न स्टेप को करें:

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद 1299 टाइप करके कॉल करे।
  3. इसके बाद जियो का एक मैसेज आएगा उसमे सारा डिटेल दिया रहता है। जैसे बैलेंस कब खत्म होने वाला है, और आप पिछले बार कितने रूपये का रिचार्ज किए थे और कितना आपका डाटा बचा हुआ है, मैसेज पैक कितना बचा हुआ है ये सभी जानकारी दी हुई होती है।

एसएमएस के जरिए जिओ का रिचार्ज कैसे चेक करें?

एसएमएस के जरिए से जियो बैलेंस की जांच करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. जियो प्लान वैध – आपका जियो प्लान कितने समय के लिए वैध है और आपने कितना डेटा इस्तेमाल किया है, यह जानने के लिए MY PLAN लिखकर को 199 पर भेजें।
  2. जियो पोस्टपेड – यदि अपने जियो पोस्टपेड की बिल राशि जानना चाहते है तो आप अपने मोबाइल के मैसेज ऐप ओपन करे इसके बाद BILL टाइप करे और 199 पर भेजें।
  3. 4G डेटा सक्रिय – 4G डेटा सक्रिय करने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज ऐप ओपन करे, इसके बाद ‘START’ टाइप करे और 1925 पर भेजें।
  4. प्रीपेड बैलेंस – अपना प्रीपेड बैलेंस जानने चाहते है तो आप अपने मोबाइल के मैसेज ऐप ओपन करे इसके बाद BAL टाइप करे और 199 पर भेजें।

My Jio App पर Jio बैलेंस और वैलिडिटी कैसे चेक करें?

My Jio App पर Jio बैलेंस और वैलिडिटी चेक करने के लिए दिए गए सिंपल स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोले।
  2. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में जाए और My Jio टाइप करके सर्च करे।
  3. इसके बाद My Jio आपके स्क्रीन में आ जायेगा।
  4. इसके बाद ‘install’ पर क्लिक करे, और इंस्टॉल होने तक इंतजार करे।
  5. इंस्टाल होने के बाद My Jio ऐप को ओपन करे और अपना जियो नंबर दर्ज करके लॉग इन करे।
  6. इसके बाद  My Account सेक्शन पर टैप करे।
  7.  My Account सेक्शन में आप अपना वैलिडिटी, और डाटा बैलेंस, एसएमएस पैक भी देख सकते है।
  8. ‘View Details’ पर क्लिक करके आप रिचार्ज प्लान भी देख सकते है।

इन्हें भी देखें

जिओ के वेबसाइट से जियो Balance कैसे चेक करें?

जिओ के वेबसाइट से जियो Balance चेक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में ब्राउजर ओपन करे।
  2. इसके बाद ब्राउजर My Jio टाइप करके सर्च करे।
  3. सर्च करने के बाद जियो का वेबसाइट ओपन हो जायेगा।
  4. ओपन होने के बाद अपना मोबाइल नंबर टाइप करे और ‘Proceed’ पर टैप करे।
  5. इसके बाद date of birth को सेलेक्ट करे और अपना डेट ऑफ बर्थ टाइप करके ‘sumbit’ पर टैप करे।
  6. इसके बाद generate otp पर टैप करे।
  7. इसके बाद ओटीपी को टाइप करे और ‘sumbit’ पर टैप करे।
  8. इसके बाद आप My Account सेक्शन में जाए।
  9. My Account सेक्शन में आप अपना वैलिडिटी, और डाटा बैलेंस देख सकते है।
  10. ‘View Details’ पर क्लिक करके आप रिचार्ज प्लान भी देख सकते है।

इस प्रकार से आप जिओ के वेबसाइट से जियो Balance चेक कर सकते है।

USSD कोड का उपयोग करके जियो बैलेंस कैसे चेक करें

रिलायंस जियो ऑफ़र और प्लान की शेष राशि की जांच करने के लिए यूएसएसडी कोड भी दिया गया है। लेकिन हमने Jio के लिए विभिन्न यूएसएसडी कोड को क्रॉस-चेक किया और पाया यूएसएसडी कोड काम नहीं कर रहे हैं।

इस आर्टिकल में जिओ का बैलेंस कैसे चेक करें, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी JIO सिम का डाटा बैलेंस, SMS बैलेंस इत्यादि को चेक कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।