Jio LYF f120b Hard Reset कैसे करें। अपने Jio LYF f120b Hard Reset फोन के स्क्रीन लॉक को बायपास कैसे करें। 

Jio LYF f120b Hard Reset

Jio LYF f120b Hard Reset kaise kare

अगर आपके पास Jio LYF f120b है और आप अपने फोन को किसी भी कारणवश हार्ड रिसेट करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफ़ी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है। इस आर्टिकल की मदद से आप अपने Jio LYF f120b को आसानी से हार्ड रिसेट कर सकते हैं। अपने फोन को हार्ड रिसेट करने के बाद उसे बिल्कुल नए फोन की तरह उपयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि Jio LYF f120b Hard Reset कैसे करें।

  1. Switch Off

    सबसे पहले अपने जियो फोन को स्विच ऑफ करें। स्विच ऑफ करने के लिए पावर बटन को कुछ सेकेंड तक दबाकर रखें।

  2. Power Key + Star Key

    अब आपको अपने फोन में Power Button और star बटन को एक साथ दबाएं जब तक फोन की स्क्रीन पर जिओ का लोगो ना दिखाई दे।

  3. Wipe Data/Factory Reset

    अब आपके सामने स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे। अब आपको अपने मोबाइल के कंट्रोल बटन (ऊपर – नीचे, दाएं – बाएं करने वाला बटन) की मदद से Wipe Data/Factory Reset को सिलेक्ट करना है। और फिर मोबाइल के पावर बटन को दबा दें।

  4. Confirm

    अब आपके सामने No और Yes कब से नजर आएगा अपने कंट्रोल बटन की मदद से Yes ऑप्शन को सिलेक्ट करें और पावर को बटन को दबा दें।
    कुछ ही सेकंड में आपका Jio LYF f120b मोबाइल हार्ड रिसेट हो जाएगा।

  5. Reboot System

    फोन हार्ड रिसेट होने के बाद आपकी स्क्रीन पर मेन मैन्यू आ जाएगा। अब आपको अपने फोन को रिबूट करना है। रिबूट करने के लिए पावर बटन को दबा दें। 
    रिबूट होने के दौरान फोन को रिबूट होने में कुछ मिनटों का समय लगेगा इंतजार करें। 

  6. Congratulations

    बधाई हो आपने अपनी Jio LYF f120b को हार्ड रिसेट कर लिया है। अब आप नए मोबाइल की तरह उसको सेटअप कर ले।

इन्हें भी देखें

https://youtu.be/1bICtBaEESg?t=61

इस तरह से आप आसानी से अपने Jio LYF f120b को हार्ड रिसेट कर सकते हैं। उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुआ हो। अगर यह आर्टिकल आप लोगों के लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपनों के साथ शेयर करना ना भूले।

Web Title – Jio LYF f120b Hard Reset in Hindi

WARNING !

हार्ड रिसेट करने पर आप अपने डाटा को खो देंगे

इस आर्टिकल में बताये गए जानकारी का उपयोग कर अपने फोन को हार्ड रिसेट करते हैं तो डाटा डिलीट होने पर हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी