आज के इस लेख में हम जियो फोन हैंग क्यों होता है और इसे ठीक कैसे करें? इसके बारे में विस्तार से जानेंगे, अगर आपका जियो फोन हैंग कर रहा है और उसे आप ठीक करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोग साबित हो सकता है।

जियो फोन के हैंग होने की समस्या जियो फोन यूजर्स के लिए सबसे खराब स्थिति में से एक है। कई यूजर्स जियो फोन के हैंग करने की समस्या का शिकायत कर रहे हैं। यदि आप भी जियो फोन का इस्तेमाल कर रहे है और आपका जियो फोन हैंग कर रहा है तो आपको चिंता करने की कोई बात नही है आज इस पोस्ट में, मैं आपको विस्तार से बताऊंगा कि जियो फोन हैंग की समस्या को ठीक कैसे करे।

जियो फोन हैंग होने मतलब है कि आपका जियो फोन ठीक से काम नही कर रहा है, आपका जियो फोन एक जगह अटका हुआ है। आपके जियो फोन का डिस्प्ले लिप-लिपने लगता है और अगर आपका जियो फोन हैंग हो रहा है तो जियो फोन कभी कभी बंद भी हो जाता है। कई बार तो जियो फोन ऑफ होता है तो ऑन ही नही होता है जब तक की उसे फॉर्मेट न किया जाए।

जियो फोन हैंग क्यों होता है और इसे ठीक कैसे करें

जियो फोन हैंग क्यों होता है?

जियो फोन में 512 MB रैम दिया जाता है। फोन हैंग होने का मेन रीजन कम रैम और कमजोर प्रोसेसर का होता है यदि आप अपने जियो फोन में जायदा फाइल, ऐप्स, फोटो, वीडियो, डाउनलोड करके रखे है जिसके कारण आपके जियो फोन का रैम फुल हो जाता है और जियो फोन हैंग होने लगता है। जियो फोन में रैम फुल होने से फोन स्मूथ भी नही चलता है और आप किसी एप्लिकेशन को ओपन करते है तो एप्लिकेशन खुलने में काफी समय लगता है।

जियो फोन अपडेट नही होने पर भी जियो फोन हैंग करने लगता है क्युकी फोन अपडेट नही होने पर फोन में काफी वायरस आ जाते है। जिसके कारण आपका जियो फोन हैंग करने लगता है। जियो फोन हैंग होने से बचाने के लिए अपने जियो फोन को अपडेट करना चाहिए। अपडेट करने से जियो फोन फास्ट चलने लगता है।

लगातार जियो फोन को उपयोग करने से भी मोबाइल हैंग होने लगता है क्युकी जियो फोन का प्रोसेसर कमजोर होता है और आप जियो फोन को लगातार यूज करेंगे, तो आपका जियो फोन हैंग होने लगेगा और फोन हिट भी हो जायेगा, इसलिए जियो फोन को आप लगातार न उपयोग न करे।

जिओ फोन को हैंग होने से कैसे बचाएं

अपने जियो फोन को हैंग होने से बचाने के लिए आपको अपने जियो फोन में ध्यान दे, इसके लिए आपको अपने जियो फोन की इंटरनल मेमोरी को हमेशा खाली करना होगा। इसके लिए आप Jio के फोन से अनचाहे वीडियो, इमेज, एप्लिकेशन, ऑडियो फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं।

आपने जियो फोन को हैंग होने से बचने के लिए आपको अपने जियो फोन को अपडेट करते रहना चाहिए, क्युकी जियो फोन को अपडेट करने से जियो फोन हैंग नही होगा और जियो फोन भी फास्ट चलेगा।

आप अपने फोन की सेटिंग से अपने जियो फोन इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन के कैशे को हमेशा साफ करें। इसके लिए फोन सेटिंग में जाएं और फिर ऐप्स चुनें और सूची में से कोई भी ऐप चुनें, फिर कैशे क्लियर करें। Jio फोन के बेहतर प्रदर्शन के लिए आप सभी ऐप्स का कैशे क्लियर कर सकते हैं।

जियो फोन हैंग करे तो के करना चाहिए?

जियो फोन हैंग करे तो के निम्नलिखित चीज करना चाहिए।

  1. यदि आपका जियो फोन हैंग कर रहा है तो आपको जियो फोन डाउनलोड वीडियो, फाइल, ऐप्स को डिलीट करे। इससे आपका मोबाइल भी फास्ट चलने लगेगा।
  2. अपने जियो फोन को फैक्ट्री रीसेट करके हैंग समस्या को ठीक कर सकते है। यह जियो फोन के हैंग होने की समस्या को 100% ठीक कर देता है।
  3. अपने जियो फोन को अपडेट करके भी जियो फोन को हैंग होने से बचा सकते है।
  4. अगर आपका जियो फोन हैंग कर रहा है तो आप अपने जियो मोबाइल के एप्लिकेशन के कैश मेमोरी को क्लियर कर सकते है। जिससे आपका जियो फोन हैंग होने का चांस बहोत काम हो जायेगा।

जियो फोन के हैंग की समस्या को कैसे ठीक करें

जियो फोन के हैंग की समस्या को ठीक करने के लिए आप अपने जियो फोन को रीसेट कर सकते है फोन को रीसेट करने से फोन अच्छे से और नया जैसे काम करने लगता है। जिप फोन को रीसेट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. जियो फोन को रीसेट करने से पहले जियो फोन को लगभग 70% चार्ज कर ले।
  2. इसके बाद आपने जियो फोन को ऑफ करे।
  3. जियो फोन के रिकवरी पैनल में जाने के लिए Power key + ‘1‘ button को कुछ समय के लिए दबा के रखे ( जियो फोन के मॉडल के हिसाब से रीसेट कोड अलग अलग दिया जाता है यह कोड Jio Phone F101K मॉडल के लिए है )
  4. इसके बाद आपको ‘Wipe data/factory reset’ सेलेक्ट करे और Power key से ओके करे।
  5. इसके बाद आपका जियो फोन रीसेट होना स्टार्ट हो जायेगा।
  6. रीसेट कंप्लीट होने के बाद आपको रिकवरी पैनल के होम पेज में जाना है और ‘Reboot system now’ पर क्लिक करे।
  7. इसके बाद आपका जियो फोन रीसेट हो जायेगा।

इस प्रकार से आप अपने जियो फोन को रीसेट करके हैंग समस्या को ठीक कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल हम जियो फोन हैंग क्यों होता है और इसे ठीक कैसे करें, इसके बारे में जाना उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने जियो फोन के हैंग होने की समस्या को ठीक कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

अगर यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करना न भूलें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक ट्विटर पर फॉलो करें।