Jio Phone Me Ringtone Kaise Set Kare : आज के इस लेख में हम जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे सेट करें इसके बारे में विस्तार से जानेंगे, जिओ फोन में रिंगटोन लगाने के मुख्यतः दो तरीके हैं, इन दोनों तरीको के बारे में विस्तार से बताया गया है। जिओ सिम और जिओ फोन की बदौलत जिओ ने काफी कम समय में ढेर सारे कस्टमर बना लिए है, आज के समय में कई सारे लोग जिओ फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिओ फोन में कई सारे फीचर दिए गए हैं जिओ फोन में भी यूजर अपना मन पसंद रिंगटोन सेट कर सकते हैं

जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे सेट करें

जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे लगाएं या सेट करे?

यदि आप अपने जियो फोन पर रिंगटोन को कस्टमाइज़ करना चाहते हैं, तो आप इसे जल्दी और आसानी से कर सकते हैं तो देर किस बात की आइये जानते हैं जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे सेट करें

जैसा की हमने उपर बताया की जिओ फोन में रिंगटोन लगाने के दो तरीके है तो आइये एक एक करके दोनों तरीको के बारे में जानते हैं

जिओ फ़ोन के सेटिंग में जाकर रिंगटोन सेट करें

  • सबसे पहले अपने जिओ फोन के सेटिंग में जाएँ
  • इसके बाद होम बटन के दाईं ओर दिए गए बटन को एक बार टैप करके अपने कीपैड के Personalization सेक्सन में जाएं और फिर Sound विकल्प को सेलेक्ट करके ओके बटन को दबाएँ (ok के लिए होम बटन का उपयोग करें )
  • फिर Tones विकल्प चुनें।
  • फिर Manage Tones ऑप्शन को चुनें।
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से My Ringtone विकल्प चुनें।
  • अब add विकल्प चुनें।
  • फिर, अपने मेमोरी कार्ड से, डाउनलोड की गई रिंगटोन चुनें।
  • आपके द्वारा चुनी गई रिंगटोन बजने लगेगा, सुनने के बाद Done करें।
  • अब Set as default ringtone के रूप में सेट करें और इसे Save कर दें।

इस तरह से आप अपने जिओ फ़ोन में रिंगटोन लगा सकते हैं, आइये अब दुसरे तरीके के बारे में जानते हैं

जिओ सावन से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

जिओ फोन रिंगटोन लगाने का दूसरा तरीका बेहद ही आसान है, आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से रिंगटोन सेट कर सकते हैं :

  • सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में म्यूजिक ऐप (Songs) को खोलें
  • अब अपने मनपसन्द गाने को सर्च करें
  • इसके बाद गाने को सेलेक्ट करके फ़ोन के Key Button को दबाएँ, ऐसा करने पर कई सारे विकल्प आयेंगे उनमे से एक Save As Ringtone विकल्प होगा,
  • Save As Ringtone विकल्प को सेलेक्ट करें और OK बटन (होम बटन) को दबा दें
  • इसके बाद एक Save As Default Ringtone का विकल्प आ जायेगा उसे सेलेक्ट करें और ok बटन दबा दें और फिर save करें

इस तरह से आप सोंग ऐप से ही अपने जिओ फोन में रिंगटोन सेट कर सकते हैं,

अगर आपके जिओ फ़ोन में रिंगटोन नही है तो आप इंटरनेट पर उपलब्ध कई सारे वेबसाइट से रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं, आइये जानते है की जिओ फोन में रिंगटोन डाउनलोड कैसे करते हैं

इन्हें भी देखें

जिओ फोन में रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें

जिओ फ़ोन में रिंगटोन डाउनलोड करना बेहद ही सरल है, आप नीचे बताये गए पॉइंट्स को फॉलो करके अपने फ़ोन में रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं :

  • शुरू करने के लिए, अपने Jio फ़ोन के इंटरनेट डेटा को चालू करें।
  • इसके बाद अपने जियो फोन के साथ आए वेब ब्राउजर को लॉन्च करें।
  • अब अपनी खोज शुरू करने के लिए अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार में itunemachine.com टाइप करें।
  • itunemachine.com पहली वेबसाइट है जो खोज परिणामों में दिखाई देती है।
  • इसे खोला जाना चाहिए।
  • यहां आपको jio फोन रिंगटोन का एक बड़ा चयन मिलेगा।
  • रिंगटोन चुनने के बाद ओके पर क्लिक करें।
  • रिंगटोन चयन के बाद, Download MP3 विकल्प सबसे नीचे दिखाई देगा।
  • रिंगटोन प्राप्त करने के लिए बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रिंगटोन आपके जियो फोन में डाउनलोड हो जाएगी। डाउनलोड फोल्डर में जाकर आप इसे प्ले कर सकते हैं।

जियो फोन में अपने नाम की रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें ?

अपने नाम का रिंगटोन बना कर जिओ फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए आप नीचे बताये गए पॉइंट को फॉलो करें :

  • शुरू करने के लिए, अपने Jio फोन पर इंटरनेट चालू करें।
  • फिर, Jio ब्राउज़र लॉन्च करें।
  • अब एड्रेस बॉक्स में freedownloadmobileringtones.com टाइप करें और एंटर दबाएं।
  • जब आप FDMR वेबसाइट में प्रवेश करते हैं, तो आपको एक बटन दिखाई “जियो फोन में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें,” इस विकल्प को चुने।
  • Name Ringtone विकल्प के सामने अब सर्च आइकन दिखाई देगा। सर्च करने के लिए बटन का उपयोग करें
  • अब आप सर्च बॉक्स में अपना नाम टाइप करें। उदाहरण के लिए संजू।

जब आप नाम का रिंगटोन सर्च करेंगे तो आपके नाम के रिंगटोन दिखाई देंगे। उदाहरण के लिए संजू जी का फोन। संजू जी आपका फोन बज रहा है, उठाये।

  • इस सूची में से अपनी पसंदीदा जियो रिंगटोन चुनें।
  • फिर, अगले पेज पर, डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके फोन के लिए नाम की रिंगटोन डाउनलोड हो जाएगी। आप इसे अपने जियो फोन के डाउनलोड फोल्डर में जाकर चला सकते हैं।

इस तरह से आप अपने जिओ फोन में अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं

आज हमने जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे सेट करें, डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से अपने जिओ फोन में रिंगटोन डाउनलोड करके सेट कर पाएंगे। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ शेयर जरुर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर पर फॉलो करें।