इस लेख में हम मीशो एप डाउनलोड कैसे करते हैं, इसके बारे में जानेंगे। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते है या अपने प्रोडेक्ट को बेचना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

मीशो एक रिसेलिंग ऐप है जिसके माध्यम से आप प्रोडेक्ट को बेच या खरीद सकते है। Meesho ऐप एक बेहतरीन एप्लीकेशन है इसकी मदद से आप कम इन्वेस्टमेंट किए पैसे कमा भी सकते है। इसका इंटरफेस बहोत ही सिंपल है। जिसके कारण इसको यूज करना बहुत ही आसान है।

मीशो एप डाउनलोड कैसे करें

मीशो एप क्या है?

Meesho ऐप एक ई-शॉपिंग प्लेटफॉर्म है। जिसमे बड़े और छोटे सभी प्रकार के होलसेल कंपनी अपने प्रोडक्ट को सेल करते है। दुसरे शब्दों में कहें तो यह Amazon और Flipkart के जैसा ही एक E-commerce Platform है। जिसमे आप किसी भी लिस्टेड प्रोडक्ट को Online खरीद सकते हैं। इसमें आपको सस्ते दामों में अच्छे प्रोडक्ट मिल जाते हैं क्योकि इसमें सभी चीजों को होलसेल रेट में बेचा जाता है।

इसका Head Office बेंगलुरु में है। आज की तारीख में Google Play Store में Meesho ऐप को लगभग 50 Million से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है।

इस भारतीय Social-Commerce Platform के संस्थापक IIT Dehli से ग्रेजुएट दो छात्र विदित आत्रे और संजीव बरनवाल हैं। ये दोनों पहले Social Media की मदद से प्रोडक्ट्स को Online ही सेल किया करते थे। इसके बाद भारत में Online Shopping के ट्रेंड को देखते हुए इन्होने Meesho App को बनाया।

Meesho App Details

NameMeesho
Size15.3 MB
Version11.8
Downloadmeeshoforpc.apk
Installs100,000,000+
Customer Carequery@meesho.com
FounderVidit Aatrey
DeveloperMeesho

मीशो ऐप के फीचर्स

मीशो ऐप में कई सारे अच्छे फीचर्स हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है:

  1. जब आप पहली बार मीशो से ऑर्डर करते हैं तो आपको 30% तक की छूट मिल सकती है।
  2. जब आप खरीदारी करते हैं तो आपको सबसे अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट सस्ते में मिलते हैं क्योंकि Meesho के पास थोक विक्रेताओं और निर्माताओं का नेटवर्क है।
  3. जब तक आप मीशो द्वारा निर्धारित न्यूनतम ऑर्डर मूल्य को पूरा करते हैं, तब तक आपके लिए भुगतान करने के लिए कोई शिपिंग शुल्क नहीं है।
  4. यहाँ आपको ढेर सारे अलग अलग केटेगरी के प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे।
  5. यदि आप अपना 7 दिनों में ख़रीदे हुए प्रोडक्ट को वापस करते हैं तो आपको पूरा रिफंड मिल जाता है।
  6. इस प्लेटफार्म में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कई अलग-अलग तरीकों का उपयोग कर सकते हैं। आप भुगतान विधि के रूप में COD (कैश ऑन डिलीवरी) भी चुन सकते हैं।

मीशो एप डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप मिशो ऐप से शॉपिंग करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Meesho App डाउनलोड करना पड़ेगा, इसे डाउनलोड करने के लिए निम्न चरणो को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर खोले।
  2. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में जाए और Meesho टाइप करके सर्च करे।
  3. इसके बाद आपके स्क्रीन पर Meesho ऐप दिखाई देगा।
  4. इसके बाद install पर क्लिक करे।
  5. क्लिक करते ही इंस्टॉल होना स्टार्ट हो जायेगा।
  6. कुछ समय बाद इंस्टॉल कंप्लीट हो जायेगा।
  7. इसके बाद आप अपना ईमेल आईडी से लॉग इन कर के शॉपिंग कर सकते है।

इन्हें भी देखें

पीसी या लैपटॉप के लिए मीशो ऐप कैसे डाउनलोड करें?

लैपटॉप या पीसी में मीशो ऐप डाउनलोड करने के लिए निम्न चरणो के फॉलो करें:

  1. अपने लैपटॉप या पीसी में मीशो ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से bluestacks डाउनलोड करें।
  2. इसके बाद डाउनलोड का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
  3. कुछ समय बाद डाउनलोड कंप्लीट हो जायेगा।
  4. इसके बाद आप आपने लैपटॉप के फाइल मैनेजर में जाए वहा आपको bluestacks का फाइल मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद Install पर क्लिक करना है, कुछ समय बाद Bluestacks आपके लैपटॉप में इंस्टॉल हो जायेगा
  6. इसके बाद Bluestacks सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप में खोले और गूगल ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल करके लॉग इन करें।
  7. लॉग इन करने के बाद Bluestacks के सर्च बॉक्स पर जाए और Meesho टाइप कर के सर्च करें
  8. सर्च करने के बाद आपके स्क्रीन पर meesho ऐप आ जायेगा, उस पर क्लिक करें।
  9. इसके बाद डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  10. क्लिक करते ही डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा।
  11. डाउनलोड कंप्लीट होने के बाद गूगल आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करे।
  12. लॉग इन करने के बाद आप Meesho ऐप पर शॉपिंग कर सकते है।

bluestacks.com

आज हमने मीशो ऐप को अपने फोन और कंप्यूटर में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।