आज के इस लेख में हम मोबाइल फोन से डिलीट हुए नंबर कैसे निकाले इसके बारे में विस्तार से जानेंगे, अगर आप एंड्राइड यूजर हैं और आपने गलती से अपने फ़ोन से कांटेक्ट नंबर डिलीट कर दिया है और उसे रिकवर करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

Google के ऐप्स और सेवाओं, जैसे कि Play Store का उपयोग करने के लिए जब आप प्रारंभ में Android फोन सेट करते हैं तब आपको Google खाते से साइन इन करना होता है। आपके कांटेक्ट नंबर का आपके Google खाते में स्वचालित रूप से बैकअप ले लिया जाता है इसलिए गलती से भी कांटेक्ट डिलीट हो जाता है तब भी आप अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से डिलीट हुए नंबर निकाल सकते है।

मोबाइल फोन से डिलीट हुए नंबर कैसे निकाले जानिए कुछ आसान तरीके

मोबाइल फोन से डिलीट हुए नंबर कैसे निकाले

आपके द्वारा गलती या जानबूझ कर हटाये गए फ़ोन नंबर को पुनः प्राप्त करने के लिए आपको Google खाता का उपयोग कर सकते हैं, इसके लिए फोन और कंप्यूटर दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

  1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या फ़ोन पर Google Account Page पर जाएँ। सुनिश्चित करें कि आपने उसी Google खाते में लॉग इन किया है जिसका उपयोग आप अपने फ़ोन पर करते थे।
  2. मोबाइल पर सबसे ऊपर या डेस्कटॉप पर किनारे पर स्थित मेनू का उपयोग करके, People & Sharing खोलें।
  3. अब आप अपने Google खाते में सहेजे गए सभी कांटेक्ट नंबर की एक सूची देखेंगे।
  4. मेनू खोलें और हाल ही में मोबाइल फोन से डिलीट हुए नंबर को निकलने के लिए Trash विकल्प का चयन करें।
  5. अब आपके द्वारा हटाए गए मोबाइल नंबर और ईमेल पतों की सूची देखनी चाहिए। प्रत्येक प्रविष्टि इस बात का विवरण देगी कि उन्हें कहाँ से हटाया गया था, जैसे कि वेब या कोई विशिष्ट उपकरण, साथ ही उन्हें हटाए जाने की तिथि भी दिया होगा
  6. मोबाइल पर उस मोबाइल नंबर पर टैप करें जिसे आप निकलना करना चाहते हैं। यदि आप डेस्कटॉप पर हैं तो क्लिक करें। कांटेक्ट नंबर को हटाने या पुनर्प्राप्त करने के विकल्पों के साथ एक मेनू दिखाई देगा। पुनर्प्राप्त करने के लिए उपयुक्त विकल्प चुनें और फ़ोन नंबर सहित विवरण, आपकी कांटेक्ट में रिस्टोर कर दिए जाएंगे।
  7. यह जांचने के लिए कि क्या फ़ोन नंबर आपके फ़ोन में रिस्टोर हुआ की नही जांचने के लिए, फ़ोन ऐप खोलें। संपर्क चुनें और फिर आपके द्वारा रिस्टोर किए गए मोबाइल नंबर का नंबर या नाम खोजें।

इस तरह से आप गूगल के द्वारा अपने मोबाइल फोन से डिलीट हुए नंबर को निकाल सकते हैं,

नोट : यदि आपने एक बार भी गूगल अकाउंट से लॉग इन नही किया है तो उपरोक्त टिप्स आपके लिए उपयोगी साबित नही होगा आप नीचे बताये गए ऐप्स का इस्तेमाल करके डिलीट हुए कांटेक्ट को रिकवर कर सकते हैं

इन्हें भी देखें

मोबाइल फोन से डिलीट हुए नंबर निकलने के ऐप्स

अगर ऊपर बताया गए तरीका आपके फोन में कार्य नही कर रहा है तो आप डाटा रिकवर करने वाले ऐप्स या सॉफ्टवेर का इस्तेमाल कर सकते हैं हमने कुछ ऐप के बारे में बताया है जो डिलीट हुए मोबाइल नंबर को रिकवर करने में आपकी मदद कर सकते हैं :

EaseUS MobiSave : मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक फ़ाइलों को रिकवर करने के लिए सबसे अच्छे ऐप्स में से एक EaseUS MobiSaver For Android है। इस डेटा रिकवरी ऐप्स के मुफ़्त और सशुल्क दोनों संस्करण हैं। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको अपने Android उपकरणों से हटाई गई कांटेक्ट और फ़ाइलों को सीधे पुनर्प्राप्त करने की अनुमति देता है। आप इसके फ्री वर्जन को टेस्ट कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में मोबाइल फोन से डिलीट हुए नंबर कैसे निकाले इसके बारे में जाना। उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अपने फोन इसे डिलीट हुए मोबाइल नंबर को रिकवर कर पाएंगे।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें