आज के समय में मोबाइल ने हम सभी की जिंदगी को काफ़ी ज्यादा आसान बना दिया है। मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से कई सारे काम चंद सेकेंड में हो जाते हैं उन्ही में से एक है मोबाइल से जमीन नापना। इंटरनेट पर कई सारे खेत नापने के ऐप्स उपलब्ध हैं जिनके मदद से आप आसानी से जमीन को नाप सकते हैं।

हमने इस लेख में मोबाइल से जमीन कैसे नापते हैं, इसके बारे में विस्तार से बताया है, अगर आप अभी अपने खेत या किसी जमीन को मापना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है।

मोबाइल से जमीन कैसे नापे

मोबाइल से जमीन कैसे नापे

यदि आप कम समय में अपने खेत या जमीन को नापना चाहते हैं तो फीता या पट्टे की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आपके पास इंटरनेट और जीपीएस वाला स्मार्टफ़ोन होना चाहिए।

अपने खेत या जमीन को नापने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से पर जाना होगा और अपने फ़ोन पर “Area Calculator For Land” ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप का उपयोग करते हुए आप किसी भी एरिया को आसानी से नाप सकते हैं। इस ऐप को कैसे यूज करते हैं जानने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. गूगल प्ले स्टोर से Area Calculator For Land ऐप को डाउनलोड करें।
  2. अब अपने मोबाइल के लोकेशन ऑप्शन को ऑन कर दें।
  3. ऐप को खोलें और सभी आवश्यक परमिशन दें
  4. इसके बाद अपने मोबाइल स्क्रीन पर एक मैप दिखाई देगा, उस मैप से आप जिस भी एरिया/खेत को नापना चाहते हैं उसे ढूढें, आप लाइव लोकेशन आइकॉन पर क्लिक करके जहाँ भी खड़े हैं वहाँ का एरिया मैप में ला सकते हैं
  5. अब आप जिस भी खेत को नापना चाहते हैं उसके किसी एक कोने से मार्क करना शुरू करें।
  6. खेत या जमीन को मार्क करने के बाद राईट आइकॉन पर क्लिक करें।
  7. जैसे ही आप राईट आइकॉन पर क्लिक करेंगे आपके खेत या जमीन का माप स्क्रीन में सबसे ऊपर दिख जायेगा।

इस तरह से आप किसी के भी जमीन को मोबाइल ऐप की सहायता से नाप सकते हैं।

इन्हें भी देखें

इस आर्टिकल में हमने मोबाइल में एरिया कैलकुलेटर की मदद से जमीन कैसे नापते हैं इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।