आज के इस लेख में हम मोबाइल से ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले इसके बारे में जानेंगे, अगर आप मोबाइल से ऑनलाइन पीएफ पैसा निकालना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

आज के समय में लगभग सभी बड़ी कम्पनी में या सरकारी कर्मचारी को पीएफ पैसा हर महीने उसके पीएफ अकाउंट में जमा होता है पीएफ का कुछ पैसा employe का होता है और कुछ पैसा employer का होता है।

यदि आप ही किसी रजिस्टर्ड कंपनी में या सरकारी कर्मचारी है और आपका पीएफ अकाउंट में हर महीने पैसा जमा होता है तो आप अपने आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए आप पीएफ पैसा निकाल सकते है अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की पीएफ पैसा कैसे निकाले? तो आप चिंता ना करे आज के इस लेख में हम आपको पीएफ पैसा निकालने के लिए विस्तार से समझाएंगे।

आप पीएफ पैसा दो तरीके से निकाल सकते है पहला आप एडवांस पीएफ निकाल सकते है और दूसरा आप पीएफ का पेंशन पैसा निकल सकते है।

मोबाइल से ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले, जानिये स्टेप बाय स्टेप

मोबाइल से एडवांस पीएफ कैसे निकाले

यदि आप रजिस्टर्ड कंपनी या आप सरकारी कर्मचारी है तो पीएफ पैसा मिलता है अगर आपको इमरजेंसी है और आपके पास पैसा नहीं है तो आपके जानकारी के लिए बता दू कि यदि आप 6 महीने से ज्यादा काम कर चुके है तो आप पीएफ का एडवांस पैसा निकाल सकते है एडवांस पीएफ पैसा निकालने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इंटरनेट ( डाटा ) ऑन करे।
  2. इसके बाद EPFO इस लिंक पर क्लिक करे।
  3. क्लिक करते ही एपीएफओ का साइट ओपन हो जायेगा।
  4. अब आपको UAN No., Password टाइप करे और कैप्चर कोड टाइप करके sign in पर क्लिक करे।
  5. Sign in पर क्लिक करते ही आप अपने पीएफ अकाउंट में लॉगिन हो जायेगे।
  6. इसके बाद आप ‘Online Services’ में जाए और Claim (Form-31, 19 & 10C) पर क्लिक करे।
  7. इसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट नंबर टाइप करे और ‘Verify’.पर क्लिक करे।
  8. इसके बाद ‘Yes’ पर क्लिक करे।
  9. फिर आपको ‘Proceed for Online Claim’ पर क्लिक करना है।
  10. इसके बाद  ‘PF Advance (Form 31)’ सलेक्ट करे।
  11. इसके बाद किस लिए पैसा निकालना चाहते है उसे सलेक्ट करे और अमाउंट टाइप करे।
  12. अब आपको एड्रेस टाइप करना है पिन कोड सहित।
  13. इसके बाद पासबुक या चेक अपलोड करे। (ध्यान दे : पासबुक /चेक minimum 100 KB & maximum 500 KB का होना चाहिए)
  14. अब आपको Get Aadhaar OTP पर क्लिक करना है।
  15. इसके बाद आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा, उसे टाइप करे और submit claim पर क्लिक करे।
  16. अब आपका पीएफ एडवांस पैसा आपके बैंक अकाउंट में 7 से 10 दिन में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

इन्हें भी देखें

मोबाइल से पीएफ का पेंशन पैसा कैसे निकाले

पीएफ का पेंशन पैसा निकालने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

ध्यान दे : यदि आपका पीएफ पैसा 50 हजार से कम है और आप पीएफ पैसा निकालना चाहते है तो आपको form 15G फॉर्म भरने जरूरत नहीं है।

यदि आपका पीएफ पैसा 50 हजार से कम है और पीएफ पैसा निकालना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपको form 19 अप्लाई करना पड़ेगा इसके बाद आपको form 10 C अप्लाई करना पड़ेगा।

ONLY PF Withdrawal (form 19)

फॉर्म 19 आपली करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले इस EPFO लिंक पर क्लिक करे।
  2. क्लिक करते ही एपीएफओ का पोर्टल ओपन हो जायेगा।
  3. अब आपको UAN No., Password टाइप करे और कैप्चर कोड टाइप करके sign in पर क्लिक करे।
  4. क्लिक करते ही आप अपने पीएफ अकाउंट में लॉगिन हो जायेगे।
  5. अब आप ‘Online Services’ पर क्लिक करे।
  6. इसके बाद आपको Claim (Form-31, 19 & 10C) पर क्लिक करना है।
  7. इसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट नंबर टाइप करे और ‘Verify’.पर क्लिक करे।
  8. इसके बाद एक मैसेज पॉपअप होगा उस में ‘Yes’ पर क्लिक करे।
  9. फिर आपको ‘Proceed for Online Claim’ पर क्लिक करना है।
  10. इसके बाद  ‘ONLY PF Withdrawal (form 19)’ सलेक्ट करे।
  11. अब आपको employe का अवश्यकता अनुसार एड्रेस टाइप करना है।
  12. इसके बाद पासबुक या चेक अपलोड करे। ध्यान रहे पासबुक /चेक minimum 100 KB & maximum 500 KB का होना चाहिए।
  13. अब आपको Get Aadhaar OTP पर क्लिक करना है।
  14. अब आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा उसे टाइप करे और submit claim पर क्लिक करे।

इस प्रकार से आप आसानी से form 19 अप्लाई कर सकते है

ONLY PENSION WITHDRAWAL (FORM-10 C)

यदि आप form 19 अप्लाई कर लिए है तो आपको अब (FORM-10 C) अप्लाई करना पड़ेगा, (FORM-10 C) अप्लाई करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. यदि आप form 19 अप्लाई कर लिए है तो आपको अपने पीएफ अकाउंट के होम पेज में आना है।
  2. इसके बाद ‘Online Services’ पर क्लिक करे।
  3. फिर आपको Claim (Form-31, 19 & 10C) पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट नंबर टाइप करे और ‘Verify’.पर क्लिक करे।
  5. इसके बाद एक मैसेज पॉपअप होगा उसमे आपको ‘Yes’ पर क्लिक करना है।
  6. इसके बाद आप ‘Proceed for Online Claim’ पर क्लिक करे।
  7. इसके बाद ‘ONLY PENSION WITHDRAWAL (FORM-10 C)’ सलेक्ट करे।
  8. अब आप employe का अवश्यकता अनुसार एड्रेस टाइप करे।
  9. इसके बाद पासबुक या चेक अपलोड करे। ध्यान रहे पासबुक /चेक minimum 100 KB & maximum 500 KB का होना चाहिए।
  10. अब आपको Get Aadhaar OTP पर क्लिक करना है।
  11. अब आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा उसे टाइप करे और submit claim पर क्लिक करे।

इस प्रकार से आप (FORM-10 C) अप्लाई कर सकते है।

अगर आप पीएफ पैसा निकालने के लिए आप (form 19) और (FORM-10 C) अप्लाई कर लिया है तो आपके जानकारी के लिए बात दू कि आपका पीएफ पेंशन पैसा आपके बैक अकाउंट में 7 से 10 दिन में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

आज के इस आर्टिकल में हम मोबाइल से ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले, इसके बारे में जाना उम्मीद है इस आर्टिकल पढ़ने के बाद आप मोबाइल से ऑनलाइन पीएफ पैसा निकाल पाए होंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें