आज के इस लेख में हम एमपी रोजगार पंजीयन Renewal कैसे करें, इसके बारे में जानेंगे। अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और अपने रोजगार पंजीयन रिन्यू करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल मध्य प्रदेश, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है।जहाँ आप ऑनलाइन घर बैठे अपना पंजीयन कर सकते है और नवीनीकरण भी कर सकते हैं।

रोजगार पोर्टल को इस तरह से विकसित किया गया है कि वांछित मानदंडों के तहत या नियोक्ताओं की मांग के अनुसार एक सामान्य मंच के माध्यम से नौकरी चाहने वालों और नौकरी चाहने वाले नियोक्ताओं की सहायता की जा सके। यह पोर्टल कैरियर मार्गदर्शन और व्यावसायिक मार्गदर्शन में भी मदद करेगा। अगर आपका पंजीयन पहले हो चूका है और उसे Renewal करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें, हमने स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी है।

एमपी रोजगार पंजीयन Renewal कैसे करें, जानिए स्टेप बाय स्टेप

एमपी रोजगार पंजीयन Renewal कैसे करें

एमपी में अपने रोजगार पंजीकरण का नवीनीकरण करना बेहद ही आसान है, आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हए आसानी से अपने रोजगार पंजीयन को Renewal करवा सकते हैं:

Step 01. एमपी रोजगार पंजीकरण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं

अपने एमपी रोजगार पंजीकरण को नवीनीकृत करने में पहला कदम एमपी रोजगार पंजीकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट का लिंक mprojgar.gov.in है।

Step 02.“नवीनीकरण” विकल्प पर क्लिक करें

एक बार जब आप वेबसाइट के होमपेज पर पहुंच जाते हैं, तो आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। ऊपर दायें कोने में “पंजीकरण/नवीनीकरण अपडेट करें” विकल्प पर क्लिक करें।

Step 03. अपनी आईडी बनायें

अब आपको अपना आईडी बनाना है, सभी आवश्यक डिटेल्स भरें, जैसे नाम, मोबाइल नंबर, और पासवर्ड बनाये ताकि आप बाद में लॉग इन कर सकें।

Step 04. लॉग इन करें

आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। आपने आईडी बनाते समय जो डिटेल्स डाले थे, वही डिटेल्स डालें, उसके बाद स्क्रीन में दिए CAPTCHA को लिखें, फिर “सबमिट करें” विकल्प पर क्लिक करें।

Step 05. पुराने पंजीयन का नवीनीकरण करें

लॉग इन करने के बाद आपके स्क्रीन पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी दिखाई देगी, नवीनीकरण करने के लिए सबसे उपर ‘पुराने “पंजीयन का नवीनीकरण/ अपडेट करें” विकल्प को सेलेक्ट करें। इसके बाद अपना पंजीयन नंबर डालकर Verfiy Registration Number पर क्लिक करें। वेरीफाई करने पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी आटोमेटिक आ जाएगी।

Step 06. अपना समग्र आईडी नंबर डालें

इसके बाद आप अपना 09 अंको का समग्र आईडी नंबर डालें और फिर जानकारी खोजें क्लिक करें, आपके समग्र आईडी में जो भी डिटेल्स होंगे वे सभी आपकी पंजीयन के व्यक्तिग जानकारी में आटोमेटिक अपडेट हो जायेंगे।

Step 07. अपना फोटो अपलोड करें

सभी डिटेल्स को भरने के बाद, अपने फोटो को अपलोड करें, फोटो अपलोड करने के दौरान ध्यान रखें की फोटो की साइज़ 20kb से अधिक नहो होना चाहिए।

Step 08. अंत में “सेव करें” विकल्प पर क्लिक करें

सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद, सबसे नीचे दिए “सेव करें” विकल्प पर क्लिक करें।

Step 09. शिक्षा सम्बंधित जानकारी भरें

अब आपको शिक्षा सम्बंधित जानकारी भरना होगा, आपको सबसे पहले सबसे उच्चतम क्वालिफिकेशन क्या है, उसकी जानकरी देनी होगी।

Step 10. पंजीयन विवरण प्रिंट करें

अब आपको बायीं ओर पंजीयन विवरण प्रिंट करें विकल्प पर क्लिक करना हैं, आपके स्क्रीन पर आपका पंजीयन से सम्बंधित सभी जानकारी देख सकते हैं, प्रिंट करने के लिए उपर दिए print विकल्प पर क्लिक करें।

अपना पंजीयन नंबर कैसे पता करें

अगर आपको अपने पंजीयन नंबर नही पता है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नही है, म.प्र. रोजगार पोर्टल की मदद से आप आसानी से अपना पंजीयन नंबर पता कर सकते हैं। अपना पंजीयन नंबर पता करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. म.प्र. रोजगार पोर्टल पर जाएँ।
  2. SEARCH REGISTRATION विकल्प पर क्लिक करें।
  3.  “नाम, आवेदक/आवेदिका के पिता/पति के नाम एवं जन्म तिथि द्वारा सर्च करें” विकल्प को सेलेक्ट करें।
  4. आवश्यक डिटेल्स भरें और फिर सर्च में क्लिक करें।
  5. स्क्रीन पर आपका पंजीयन रिपोर्ट आ जायेगा, जहाँ से आप पाना पंजीयन नंबर देख सकते हैं, इसके अलावा कब नवीनीकरण करना है यह भी देख सकते हैं।

इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन एमपी रोजगार पंजीयन नवीनीकरण कर सकते हैं, इस लेख से समबन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।