इस लेख में हम ऑनलाइन कपड़े कैसे आर्डर करते हैं, इसके बारे में जानेंगे। अगर आप भी ऑनलाइन कपड़ा मंगवाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

ऑनलाइन शॉपिंग सबसे अच्छा है कि आपको लाइन में इंतजार करने और कहीं जाने की जरूरत नही होती है। ऑनलाइन कपड़े की शॉपिंग करने के लिए बहुत सारे ऐप हैं जिनके मदद से आप कुछ ही मिनटों में कपड़ा ऑर्डर कर सकते हैं। यह सभी ऐप उपयोग करने में आसान है और भरोसेमंद भी इसलिए आप बिना चिंता किए अपना प्रोडक्ट घर पर मंगवा सकते हैं।

ऑनलाइन कपड़े कैसे मंगाए, Amazon, Flipkart, Myntra से

ऑनलाइन कपड़े कैसे मंगाए

ऑनलाइन कपड़े मंगवाने के लिए आप Amazon, Flipkart, Myntra जैसे ऐप का उपयोग कर सकते हैं इन ऐप से ऑनलाइन कपड़ा आर्डर बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं की आप इन ऐप से कपड़े आर्डर कैसे कर सकते हैं:

Amazon से ऑनलाइन कपड़े कैसे मंगाए

अमेजन भारत की सबसे बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट है। इस साइट पर सबसे बड़ी कैटेगरी में कपड़े हैं जो इस साइट पर सबसे ज्यादा बिकते है अमेज़न पर आप पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए ऑनलाइन कपड़े अच्छे दाम पर खरीद सकते हैं। आप कपड़ों पर कूपन का उपयोग कर सकते हैं, कूपन आपको पैसे बचाने में भी मदद कर सकती है।

Amazon से ऑनलाइन कपड़े मगवाने के लिए आपको सबसे पहले अमेजन में अकाउंट बनाना होगा। अमेजन पर अकाउंट बनाने के  लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:

  1. Amazon की वेबसाइट या ऐप पर जाएं और “Sign in” पर क्लिक करें।
  2. नीचे Create an account पर क्लिक करें ।
  3. अपना पूरा नाम, ईमेल पता, या फोन नंबर दर्ज करें, फिर एक पासवर्ड बनाएं और इसे दोबारा टाइप करें।
  4. अपने मोबाइल नंबर को जोड़े।
  5. इसके बाद नंबर पर छह अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा। उसे दर्ज करें।
  6. अब आप Amazon पर जो कपड़े खरीदना चाहते हैं उसे सर्च करें और उस पर क्लिक करें।
  7. फिर, नीचे “Buy Now” पर क्लिक करें।
  8. पेमेंट के लिए आप UPI, नेटबैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि में से अपनी सुविधा के अनुसार कोई एक मेथड चुनें और “Continue” पर क्लिक करें।
  9. आप “Cash On Delivery” भी चुन सकते हैं जिसमे आपको डिलीवरी के समय पेमेंट करना होगा
  10. उसके बाद, अपने पते की जानकारी (पूरा नाम, मोबाइल नंबर, पिनकोड, मकान नंबर/फ्लैट नंबर, गांव कॉलोनी, लैंडमार्क, शहर, राज्य) दर्ज करें।
  11. सभी जानकारी भरने के बाद, “Order” पर क्लिक करें।
  12. सभी प्रक्रिया पूर्ण होने पर आपका ऑर्डर पूरा हो जाएगा, और आपके कपड़े ऑर्डर हो जायेंगे। कुछ दिनों के बाद आपके एड्रेस पर प्रोडक्ट डिलीवर कर दिया जायेगा।

Flipkart से ऑनलाइन कपड़े कैसे मंगाए

फ्लिपकार्ट शुरुआत से ही कपड़े खरीदने के लिए सबसे अच्छी जगह रही है। हाल ही में कंपनी ने इस कैटेगरी पर और भी ज्यादा ध्यान दिया है। फ्लिपकार्ट पर आप पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए कपड़े खरीद सकते हैं। मेगास्टोर की फ्लिपकार्ट फैशन सेल एक लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग इवेंट है जहां ग्राहक टॉप ब्रांडों के नए स्टाइल पर पैसे बचा सकते हैं। फ्लिपकार्ट में बहुत जाने-माने कपड़ों के ब्रांड हैं, इसलिए इसमें हर केटेगरी में बहुत सारे विकल्प हैं।

फ्लिपकार्ड से ऑनलाइन कपड़ा मांगना बहुत ही आसान है इस ऐप से कपड़े मांगने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट बनाने की आवश्यकता होगी उसके बाद आप प्रोडक्ट आर्डर कर सकते हैं, आइये स्टेप बाय स्टेप जानते हैं:

  1. गूगल प्ले स्टोर से फ्लिपकार्ट ऐप डाउनलोड करें
  2. फ्लिपकार्ट ऐप ओपन करें
  3. create new account पर क्लिक करे
  4. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
  5. आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करे और Continue पर क्लिक करें
  6. फिर अपना पूरा नाम जेंडर आदि टाइप करें और कन्फर्म पर क्लिक करें
  7. आपका फ्लिपकार्ट अकाउंट बन जायेगा।
  8. आपको जो कपड़ा खरीदना है उस पर क्लिक करें।
  9. नीचे अपना साइज सेलेक्ट करें और Buy Now पर क्लिक करें।
  10. अपनी सभी जानकारी भरे जिसमे आपका नाम मोबाइल नंबर और पता शामिल है सभी को भरने के बाद Save address का बटन दबाए फिर continue पर क्लिक करें।
  11. अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें जिसमे Upi, Netbanking, Wallet, Debit card/Credit card, EMI, Cash On delivary शामिल है फिर continue पर क्लिक करें।
  12. उसके बाद आपको एक Captcha दिखाई देगा उसे खाली जगह पर भरे Confirm Order या Place Order पर क्लिक करें।
  13. ऑर्डर कंफर्म करने के लिए फ्लिपकार्ट से एक कॉल आएगा जिसमे आपको ऑर्डर कंफर्म करने के लिए 1 दबाने को कहेगा। 1 का बटन दबाने पर आपका ऑर्डर Place हो जायेगा।

Myntra से ऑनलाइन कपड़े कैसे मंगाए

2007 में लांच हुई Myntra 2011 में कपड़े और अन्य रोजमर्रा के सामान बेचना शुरू किया। यह भारत में सबसे प्रसिद्ध ई-कॉमर्स कंपनी में से एक हैं जो फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट को बेचती है। Myntra को लोग इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि इसके पास कैजुअल वियर, वेस्टर्न वियर, स्पोर्ट्स वियर और एक्सेसरीज जैसी कैटेगरी में इंटरनेशनल और इंडियन दोनों ब्रैंड्स पर अच्छी डील्स मिलते हैं।

यहाँ से ऑनलाइन कपड़े आर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना होगा उसके बाद ही आप आर्डर कर सकते हैं, आइये स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

Myntra में अकाउंट बनाने के लिए निम्न चरणों का पालन करें:

  1. Myntra ऐप पर जाएं, तीन बिंदुओं पर क्लिक करें और फिर “Log in” पर क्लिक करें।
  2. नए पेज में मोबाइल नबर टाइप करें और continue पर क्लिक करें।
  3. आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आपको दर्ज करना होगा
  4. फिर, एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप “Create New Account Now” पर क्लिक करें
  5. अपनी सभी जानकारी भरें, जिसमें आपका नाम ,पता और आपका पासवर्ड शामिल है। सभी जानकारी भरने के बाद Create Account पर क्लिक करें।
  6. आपका Myntra अकाउंट बन जायेगा।

Myntra से कपड़े मंगवाने के लिए निम्न चरणों का पालन करें

  1. आपका जो भी कपड़ा मंगवाना है उस पर क्लिक करें।
  2. अपना साइज सेलेक्ट करें।
  3. फिर Add to bag पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आप Shopping bag पर जाएं और place order पर क्लिक करें।
  5. फिर आपको अपना नाम मोबाइल नंबर और अपना पता भरना होगा और यदि आपने ये जानकारी पहले भरी है तो continue पर क्लिक करें।
  6. Upi, Netbanking, Wallet, Debit card/Credit card, EMI, Cash On Delivary में से किसी एक सेलेक्ट करें।
  7. अब आपको एक इमेज दिखेगा उसे क्लिक करें और फिर place order पर क्लिक करें।
  8. आपका कपड़ा आपके पते पर ऑर्डर हो जायेगा कुछ दिनों में आपके घर पहुँच जायेगा।

AJIO.com से ऑनलाइन कपड़े कैसे मंगाए

AJIO ई-कॉमर्स साइट को 2016 में फैशन वीक के दौरान लांच किया गया था। Reliance Industries ने AJio को अपने ऑनलाइन फैशन स्टोर के रूप में शुरू किया। यूएस, रूस, तुर्की, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया के ब्रांडों के साथ फैशन में रुचि रखने वाले लोगों के यह परफेक्ट प्लेटफार्म है। इस वेबसाइट से कपड़े आर्डर करने के लिए नीचे बताये गए पॉइंट्स को फॉलो करें:

AJIO.com में अपना अकाउंट बनायें

  1. AJIO ऐप ओपन करें
  2. Create new account बटन पर क्लिक करे
  3. अपना मोबाइल नंबर इंटर करें
  4. आपके नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करे और Continue पर क्लिक करें
  5. फिर अपना पूरा नाम जेंडर आदि टाइप करें और कन्फर्म पर क्लिक करें
  6. आपका AJIO अकाउंट बन जायेगा।

AJIO से कपड़े मगवाने के लिए निम्न चरणों का पालन करें

  • AJIO.com ऐप ओपन करें।
  • आपको जो कपड़ा खरीदना है उस पर क्लिक करें।
  • अपने कपड़े का साइज सेलेक्ट करें।
  • ADD To Bag को सेलेक्ट करें।
  • अब आपका आइटम Bag में चला गया अब ऊपर Bag के आइकन पर क्लिक करें।
  • अब आपको आपका प्रोडक्ट दिखाई देगा उसके नीचे Confirm Order पर क्लिक करें।
  • फिर आपका अपना नाम और पता दर्ज करें और सेव Address पर क्लिक करें।
  • अब अपने सुविधा के अनुसार अपना पेमेंट करें और Place Order पर क्लिक करे।
  • आपका कपड़ा ऑर्डर हो चुका है।

Bewakoof.com से ऑनलाइन कपड़े कैसे मंगाए

Bewakoof.com वेबसाइट अपनी Unique Style के लिए प्रसिद्ध है। यह वेबसाइट ग्राहकों के लिए नए नए डिज़ाइन लाता है यह एक भारतीय कंपनी है और इसके सभी प्रोडक्ट भारत में ही डिजाइन और निर्मित किए गए हैं। वेबसाइट पर आप पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए टी-शर्ट, हुडी, स्वेटशर्ट, जॉगर्स और पजामा की एक विशाल रेंज पा सकते हैं। यहाँ आप हर बार खरीदी पर आकर्षक उपहार और डिस्काउंट पा सकते है।

इस वेबसाइट से कोई भी कपड़ा आर्डर करने के लिए नीचे बताये गए पॉइंट्स को फॉलो करें:

Bewakoof.com पर अपना अकाउंट बनायें

  1. Bewakoof App खोलें
  2. अकाउंट बनाने के लिए आप create new account पर क्लिक करें
  3. अपना फोन नंबर दर्ज करें और ओटीपी प्राप्त होने पर उसे दर्ज करें
  4. Continue बटन पर क्लिक करें
  5. अपनी सभी जानकारी दर्ज करें और कन्फर्म पर क्लिक करें
  6. आपका Bewakoof अकाउंट बन जायेगा।

 Bewakoof से कपड़े मगवाने के लिए निम्न चरणों का पालन करें

  1. Bewakoof ऐप खोले
  2. अपनी पसंद का कपड़ा सर्च करें और उस पर क्लिक करें
  3. अपने  फिटिंग के अनुसार अपना  साइज सेलेक्ट करें और Add To Bag पर क्लिक करें
  4. फिर आपको Go To Bag पर क्लिक करना होगा जैसी ही आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने आपका प्रोडक्ट दिखाई देगा नीचे Confirm Order पर क्लिक करें।
  5. फिर आपका अपना नाम और पता दर्ज करें और सेव Address पर क्लिक करें या पहले से मौजूद पते पर क्लिक करें
  6. सुविधा के अनुसार अपना पेमेंट करें और Place Order पर क्लिक करे।
  7. इतना करते ही आपका कपड़ा ऑर्डर हो जायेगा और कुछ दिनों में आपके यहाँ पहुँच जायेगा।

आज के इस लेख में हमने ऑनलाइन कपड़े कैसे खरीदते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।

Refereneces

https://freekaamaal.com/miscellaneous/top-10-online-clothing-shopping-sites-in-india-update-2019