इस लेख में हमने ओयो रूम बुक कैसे करते हैं, इसके बारे में बताया है। अगर आप होटल में रूम बुक करना सीखना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

यदि आप एक शहर से दूसरे शहर में जा रहे है और आपने अभी तक कभी होटल बुक नही किया है तो आप ओयो रूम ऑनलाइन आसानी से बुक कर सकते हैं। यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ने वाली हॉस्पिटैलिटी चेन है। यह आपको सभी सुविधा, बजट और सेवाओं के साथ एक आरामदायक रहने का अनुभव प्रदान करता है।

ओयो रूम कैसे बुक करें, जानिए स्टेप बाय स्टेप

OYO क्या है?

OYO एक कंपनी है जिसके माध्यम से आप होटल बुक कर सकते है। OYO का फुल फॉर्म “ON YOUR OWN” है जिसका अर्थ – “स्वयं के बल पर”। इसके फाउंडर रितेश अग्रवाल है। यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ने वाली हॉस्पिटैलिटी चेन है। ओयो आपको सभी सुविधा, बजट और सेवाओं के साथ एक आरामदायक रहने का अनुभव प्रदान करता है। यह इंडिया का बेस्ट ऑनलाइन होटल बुकिंग प्लेटफार्म है।

ओयो रूम कैसे बुक करें?

आप ओयो के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ओयो रूम ऑनलाइन बुक कर सकते है, यह सबसे आसान तरीका है :

  1. सबसे पहले अपने फोन में ब्राउजर ओपन करे और www.oyorooms.com टाइप करके सर्च करे या दिए गए लिंक पर क्लिक करे – ओयो का आधिकारिक वेबसाइट
  2. इसके बाद आप शहर का नाम टाइप करे, जहां आप ओयो रूम्स बुक करना चाहते है।
  3. अब आप रुकने की तारीख और रुकने वाले लोगों की संख्या का चयन करें और सर्च पर टैप करें।
  4. अब आप जो भी शहर का नाम टाइप करके सर्च किए थे, उस शहर के अंतर्गत ओयो होटल का लिस्ट आ जायेगा, आप अपना बजट और सुविधाओं के अनुसार दिए गए होटल के लिस्ट में से किसी एक में टैप करे।
  5. इसके बाद आप “Continune book” पर क्लिक करे और अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर टिप करके “Send passcode” पर टैप करे।
  6. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर में चार डिजिट का एक कोड आएगा, उसे टाइप करे और Pay Now पर टैप करे।
  7. अब भुगतान मोड ओपन हो जायेगा, यहां आप नेट बैंकिंग, UPI, वैलेट, पे लेटर से पेमेंट कर सकत है, यदि आप UPI पेमेंट करना चाहते है तो आप UPI सेलेक्ट करे और आप जिस मोबाइल नंबर से UPI चलाते है उस मोबाइल नंबर को टाइप करे और Pay Now पर टैप करे।

पेमेंट सक्सेस होने के बाद आपका ओयो रूम बुक हो जायेगा। इस प्रकार से आप आसानी से ओयो रूम बुक कर सकते है।

इन्हें भी देखें

Oyo App से ओयो रूम कैसे बुक करें

  1. सबसे पहले आपने फोन में प्ले स्टोर से Oyo App डाउनलोड करे
  2. इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर टाइप करके “GET OTP” पर टैप करे।
  3. अब आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा उसे टाइप करे और साइन इन करे
  4. इसके बाद आप शहर का नाम टाइप करे और रुकने का डेट, मेहमानों की संख्या चयन करे और फिर Next पर क्लिक करे
  5. आपके खोज शब्दों के आधार पर आपको कई होटल दिखाए जाएंगे, आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार एक होटल चुनें और अपना नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर टाइप करके continue पर टैप करे
  6. इसके बाद भुगतान मोड ओपन हो जायेगा, इसमें आप नेट बैंकिंग, UPI, वैलेट, पे लेटर से आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं या आप होटल में भुगतान कर सकते हैं।

कॉल करके OYO रूम बुक करें

यदि आप वेबसाइट और Oyo के ऐप से ऑनलाइन Oyo रूम नही बुक कर पा रहे है तो आप ओयो के कस्टमर केयर को कॉल करके भी Oyo Room बुक कर सकते है।

OYO Customer Care No. 93139 31393

  1. सबसे पहले ओयो के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करे।
  2. इसके बाद अपनी आवश्यकताओं के बारे में बताना है जैसे जगह, बजट और दिनों की संख्या। आप कस्टमर केयर को सर्वोत्तम सौदों का सुझाव दे सकते है और उसके अनुसार आप अपनी बुकिंग कर सकते हैं।
  3. आपको बस अपनी ईमेल आईडी Oyo प्रतिनिधि के साथ साझा करने की आवश्यकता है। ताकि वे आपके साथ बुकिंग विवरण साझा कर सकें। एक बार आपकी बुकिंग की पुष्टि हो जाने के बाद आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा।

इस प्रकार से कॉल करके रूम बुक करा सकते है।

बिना ऐप या वेबसाइट के ओयो रूम बुक करने का तरीका

यदि आप अपने बिना किसी ऐप या वेबसाइट के ओयो रूम बुक करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले अपने फोन में कोई भी ब्राउज़र खोलें और सर्च बॉक्स में Oyo Hotel near me लिखकर सर्च करें
  2. सर्च रिजल्ट में से किसी एक होटल को चुनें।
  3. इसके बाद Google पर होटल का फ़ोन नंबर ढूंढें।
  4. नंबर कॉपी करें और अपने मोबाइल से कॉल करें।
  5. उनसे बात करें, अपना विवरण प्रदान करें, और अपने इच्छित समय के लिए एक कमरा बुक करें।

इस तरह से आप आसानी से होटल में रूम बूक कर सकते हैं।

क्या ओयो रूम कपल्स के लिए सेफ है?

आप OYO Hotel का नियम और गवर्नमेंट के कानून का पालन करते है तो आपके लिए ओयो रूम बिलकुल सेफ है। अगर आपके पास प्रोपर डॉक्यूमेंट है तो आप अपने पार्टनर के साथ ओयो रूम में एक साथ रुक सकते है, यदि किसी कारण वश ओयो होटल में पुलिस भी आते है तो आप अपना ओरिजनल डॉक्यूमेंट दिखा सकते है, पुलिस आपका ओरिजनल डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद आपके उपर कोई भी कार्यवाही नही कर सकते है।

नोट :- यदि कपल्स OYO Hotel में जाते है तो लड़के का उम्र 23 और लड़की का उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए। डॉक्यूमेंट में आप अपने साथ आधार, पैन कार्ड, वोटर कार्ड रख सकते है।

इस आर्टिकल में हम ओयो रूम कैसे बुक किया जाता है, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से ओयो होटल में रूम बुक कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछें।