आज के इस लेख में हम पेटीएम पोस्टपेड कैसे चालू करें, इसके बारे में जानेंगे। अगर आप Paytm Postpaid क्या है? Activate और Use कैसे करें जानना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

यदि क्रेडिट में समान खरीदना चाहते है या क्रेडिट बिल भुगतान करना चाहते है तो आपके लिए पेटीएम पेटीएम पोस्टपेड सर्विस लॉन्च किया है जिसमे आपको 0% ब्याज के साथ क्रेडिट मिलता है, इससे आप क्रेडिट में समान खरीदना चाहते है या क्रेडिट बिल भुगतान कर सकते है लेकिन इस सेवा का लाभ उतने के लिए आपको इस सर्विस को पेटीएम ऐप में एक्टिव करना पड़ेगा।

यदि आप पेटीएम में पेटीएम पोस्टपेड सर्विस चालू करना चाहते है तो आप चिंता न करे आज के इस लेख में हम आपको पेटीएम में पेटीएम पोस्टपेड सर्विस एक्टिव करने के लिए विस्तार से बताएंगे। यह जानने के लिए इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े।

पेटीएम पोस्टपेड कैसे चालू करें, जानिए पूरी जानकारी

पेटीएम पोस्टपेड क्या है?

पेटीएम एक क्रेडिट सेवा प्रदान करता है जिसे पेटीएम पोस्टपेड कहा जाता है। यह काफी हद तक क्रेडिट कार्ड से मिलता जुलता है। आप पेटीएम पोस्टपेड सेवा का उपयोग क्रेडिट राशि का भुगतान या समान खरीदारी करके भी पेमेंट कर सकते है। पेटीएम पोस्टपेड से खर्च किए गए राशि को आप बाद में वापस कर सकते है।

पेटीएम पोस्टपेड के दो रूप उपलब्ध हैं :-

Paytm postpaid elite – पेटीएम के उपयोगकर्ता जिनके पास कम से कम 700 का सिबिल स्कोर है, वे पोस्टपेड सेवा का उपयोग कर सकते हैं। पेटीएम पोस्टपेड एलीट सेवा की क्रेडिट सीमा $20,000 से $1,000,000 तक है।
Paytm postpaid lite – पेटीएम के उपयोगकर्ता जिनका सिबिल स्कोर 700 से कम है, वे पेटीएम पोस्टपेड लाइट सेवा का उपयोग कर सकते हैं। पेटीएम पोस्टपेड लाइट की क्रेडिट सीमा सिर्फ 20,000 है।

पेटीएम पोस्टपेड कैसे चालू करें?

पेटीएम पोस्टपेड सर्विस Activate करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद आप नीचे स्क्रॉल Loan and Credit Cards के अंतर्गत “Paytm Postpaid” पर क्लिक करे।
  3. अब आप बॉक्स में टीक करके “Proceed & check Your Postpaid Limit” पर क्लिक करे।
  4. अगला पेज में आप अपना पैन नंबर, जन्मतिथि, ईमेल आईडी टाइप करे और “Proceed” पर क्लिक करे।
  5. इसके बाद आप “Accept & Proceed” पर क्लिक करे और फोटो खीच कर अपलोड करे। (ध्यान रहे – आप चस्मा लगा के फोटो न ले और नही फोटो ब्लर होना चाहिए। )
  6. इसके बाद आप “Confirm Activate Paytm Postpai” पर क्लिक करे।
  7. अब आपका पेटीएम पोस्टपेड सर्विस एक्टिव कर दिया जाएगा।

इस तरह से आप आसान स्टेप को फॉलो करके आप पेटीएम पोस्टपेड सर्विस चालू कर सकते है।

पेटीएम पोस्टपेड विशेषताएं

पेटीएम पोस्टपेड विशेषताएं निम्नलिखित दिया गया है –

  • पेटीएम पोस्टपेड ₹ 1,00,000 तक की क्रेडिट सीमा प्रदान करता है।
  • आपको ईएमआई भुगतान विकल्प प्रदान करता है।
  • 30 दिनों तक ब्याज नहीं है।
  • पेटीएम पोस्टपेड को एक्टिवेशन शुल्क का भुगतान नही करना पड़ता है।
  • पेटीएम पोस्टपेड पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस है। इसमें कोई पेपर वर्क नही है।
  • पेटीएम पोस्टपेड पूरे देश में हर जगह स्वीकार किया जाता है।
  • यह आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में मदद करता है।

पेटीएम पोस्टपेड शुल्क | Paytm Postpaid Charges

पेटीएम पोस्टपेड सर्विस का लिए कोई शुल्क नहीं लेता है और न ही कोई एक्टिवेशन शुल्क है लेकिन यदि आप पेटीएम पोस्टपेड लिए है और पेमेंट करने का डेट खत्म हो जाता है तो आपको शुल्क देना पड सकता है। बिल की नियत तारीख महीने का 7 वां दिन है।

  • Interest charges :– नियत तारीख से पहले कोई ब्याज शुल्क नहीं है।
  • Application charges :- आवेदन शुल्क नहीं।

इन्हें भी देखें

पेटीएम पोस्टपेड विलंब शुल्क शुल्क

S. No.Due amountLate fee charges / per month
1Up to ₹100₹0
2₹101 to ₹250₹10
3₹251 to ₹500₹25
4₹501 to ₹1000₹50
5₹1001 to ₹2000₹100
6₹2001 to ₹5000₹250
7More than ₹5000₹500

पेटीएम पोस्टपेड पात्रता

यदि आप पेटीएम पोस्टपेड सेवा का लाभ उठना चाहते है तो निम्नलिखित Eligibility होनी चाहिए –

  • उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • पेटीएम ग्राहकों के पास पेटीएम ऐप में लेनदेन का ज्यादा होना चाहिए।
  • पेटीएम पोस्टपेड सर्विस का लाभ उठाने वाले ग्राहकों का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

पेटीएम पोस्टपेड क्रेडिट लिमिट कैसे बढ़ाएं

यदि आप अपनी पेटीएम पोस्टपेड क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दे कि आप नियत तारीख तक सभी बकाया राशि का भुगतान करके आप अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपकी पेटीएम पोस्टपेड क्रेडिट लिमिट आपके सिबिल स्कोर और पेटीएम उपयोग इतिहास द्वारा निर्धारित की जाती है, तो आप पेटीएम पोस्टपेड क्रेडिट लिमिट बढ़ने के लिए पेटीएम ऐप का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करे और बकाया राशि को समय पर पेमेंट कर दे।

आज के इस आर्टिकल में हमने पेटीएम पोस्टपेड कैसे चालू करते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप Paytm Postpaid क्या है? Activate और Use कैसे करें इन सब के बारे में जान पाए होंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक ट्विटर पर फॉलो करें।