Best Photo Editing Apps : इंटरनेट की दुनिया में फोटो एडिटिंग ऐप की भरमार है लेकिन उनमें से कुछ ही फोटो एडिट करने वाला ऐप अच्छे हैं। इस आर्टिकल में हम सबसे अच्छे फोटो एडिटिंग ऐप के बारे में जानेंगे।

आजकल के स्मार्टफोन के कैमरे काफी ज्यादा एडवांस्ड हो गए हैं जिनकी मदद से हम बहुत ही अच्छे फोटो क्लिक कर सकते है। अगर हम फोटो क्लिक करके एडिट करें तो उनमें चार चांद लग जाते हैं। सभी स्मार्टफोन में डिफ़ॉल्ट रूप से फोटो एडिटर दिया गया होता है लेकिन हम सभी को पता है कि उन फोटो एडिटर से हम अपने फोटो में ज्यादा कुछ एडिट नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनमें काफी कम फीचर्स दिए गए होते हैं।

फोटो एडिटिंग ऐप : सबसे अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप

अगर आपको फोटो एडिट करने वाला ऐप चाहिए तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा। इस आर्टिकल में हम 05 फोटो एडिट करने वाले एप्स के बारे में जानेंगे साथ ही इन एप्लीकेशन के फीचर के बारे में जानेंगे ताकि आप सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप का चुनाव कर सकें।

Pics Art

फोटो एडिटिंग की दुनिया में पिक्स आर्ट की अपनी एक अलग ही पहचान है। पिक्स आर्ट फोटो एडिट करने का सबसे अच्छा एप्लीकेशन है। पिक्स आर्ट की मदद से आप एडवांस लेवल की फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।
पिक्स आर्ट में वह सभी फीचर दिए गए हैं जिनकी मदद से आप कमाल की फोटो एडिट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन फोटो एडिट करने के अलावा आप वीडियो भी एडिट कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन फ्री और प्रीमियम दोनों में ही उपलब्ध है। प्रीमियम वर्जन में आपको कई सारे एडवांस्ड लेवल के फीचर्स देखने को मिलेंगे साथ ही आपको कोई भी विज्ञापन देखने को नहीं मिलेगा।

इस एप्लीकेशन को play store से 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अपने फोन पर इंस्टॉल किया है और यह 30 से भी ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है। Picsart एंड्रॉयड यूजर और आईओएस यूजर के लिए उपलब्ध है।

PicsArt Ke Features

पिक्स आर्ट में वह सभी टूल्स किए गए हैं जो सभी फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन में होते हैं। इन सबके अलावा और भी कई सारे फीचर्स हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

  • Filter – इसमें आपको कई सारे फिल्टर देखने को मिलेंगे साथ ही ट्रेंडिंग फोटो इफेक्ट भी दिए होते हैं जिनका जिनका उपयोग और अपनी फोटो में कर सकते हैं
  • Background Remover – इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को आसानी से हटा सकते हैं।
  • Remove Object – आपकी फोटो में से कई सारे अनचाहे लोगों को या फिर किसी ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं।
  • Free Images – इसमें आपको कई सारे फ्री इमेजेस देखने को मिलेंगे जिनका उपयोग आपने फोटो एडिट करने के दौरान कर सकते।
  • Text with 200+Fonts – इसमें आपको दो सौ से भी ज्यादा फ़ॉन्ट्स दिए गए है। जिनका उपयोग करके आप अपनी फोटो में टेक्स्ट जोड़ सकते हैं।
  • Beauty Tool– इस टूल्स की मदद से अपनी फोटो के हेयर कलर को बदलना, मेकअप करना, beauty effect जोड़ सकते हैं।
  • Double Exposure – अपने फोटो में डबल एक्स्पोज़र इफेक्ट बना सकते हैं।
  • Blur Background – आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को भी ब्लॉक कर सकते हैं।
  • Stickers – आप अपनी फोटो में कई तरह के स्टीकर जोड़ सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको 60 मिलियन से भी ज्यादा स्टीकर देखने को मिलेंगे जिनका उपयोग आप कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने खुद के स्टीकर भी बना सकते हैं।
  • Effects – इसमें आपको कई तरह के अलग-अलग इफेक्ट देखने को मिलेगी जिनका उपयोग आप अपने फोटो में कर सकते हैं।
  • Drawing Tool – इस एप्लीकेशन में ड्राइंग टूल की मदद से आप art और illustration बना सकते हैं।

इन सबके अलावा आपको वीडियो एडिटिंग फीचर्स भी दिए गए हैं जिनका उपयोग कर सकते हैं।

इन्हें भी देखें

Snapseed

Snapseed काफी पॉपुलर और सबसे अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप है। इस एप्लिकेशन का उपयोग ज्यादातर फोटो को retouching करने के लिए किया जाता है। इस एप्लीकेशन को उपयोग करना बहुत ही आसान है क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही बेहतरीन है इसे beginner user भी बहुत ही आसानी से उपयोग कर सकता है।

इस एप्लीकेशन को गूगल के द्वारा बनाया गया है। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे 4.8 की रेटिंग मिली है। इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि यह पूर्ण रूप से फ्री है साथ ही इसमें आपको किसी भी तरह का कोई विज्ञापन देखने को नहीं मिलता है।

इसमें भी आपको कई सारे कमाल की फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइए हम स्नैप्सीड के फीचर्स पर नजर डालते हैं

Snapseed Ke Features

इस एप्लीकेशन में आपको 29 से भी ज्यादा टूल्स और फिल्टर इत्यादि देखने को मिलेंगे इस एप्लीकेशन की मदद से आप रॉ फाइल को ओपन करके एडिट कर सकते हैं

  • Tune image – अपने फोटो के एक्सपोजर, colour इत्यादि को ऑटोमेटिक और मैनुअली एडिट कर सकते हैं।
  • Face pose – इस एप्लीकेशन में आप अपने फेस की पोज को करेक्ट कर सकते हैं।
  • Face enhance – इसके द्वारा आप अपने चेहरे के किसी भी भाग में लाइट को घटा बढ़ा सकते हैं।
    डबल एक्स्पोज़र – इस फीचर के द्वारा अपने फोटो में डबल एक्स्पोज़र इफेक्ट जोड़ सकते हैं। यहां आपको ब्लेंड करने के कई तरह के ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसकी मदद से आप अलग-अलग डबल एक्स्पोज़र फोटो बना सकते हैं।
  • Lens blur – आप अपने फोटो में Bokeh इफेक्ट जुड़ सकते हैं साथ ही अपने फोटो के किसी भी भाग या बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं।
  • Expand – फोटो एडिट करने के दौरान फोटो के कैनवास को स्मार्ट तरीके से बढ़ा सकते हैं।

इन सभी के अलावा स्नैप्सीड में और भी ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे – crop, rotate, prospective, white balance, healing, text, glamour glow इत्यादि जिनका उपयोग आप अपने फोटो को एडिट करने के दौरान कर सकते हैं।

Lightroom

लाइटरूम एप्लीकेशन के द्वारा हम अपने फोटो को retouching कर सकते हैं यह सबसे पॉपुलर फोटो एडिटिंग एप्प है। Lightroom फोटो एडिटर एप्लीकेशन में नए अपडेट आने के बाद इसमें कई सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं जो इस एप्लीकेशन को और भी ज्यादा एडवांस बनाते हैं।

यह एप्लीकेशन फ्री और प्रीमियम वर्शन में उपलब्ध है इस एप्लीकेशन के मदद से आप अपने मोबाइल में ही एडवांस्ड लेवल की फोटो retouching कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का पूरा मज़ा लेने के लिए आपको प्रीमियम वर्शन का उपयोग करना होगा।

लाइटरूम एंड्राइड और iOS दोनों के लिए ही उपलब्ध है। इस एप्लीकेशन को प्लेस्टोर पर 100+ मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है साथ ही इसे 4.3 की रेटिंग मिली है। इसमें भी आपको काफी सारे फीचर देखने को मिलेंगे आइये हम इस एप्लीकेशन के फ्री और प्रीमियम वर्जन में दिए गए फीचर के बारे में जानते हैं

Lightroom Ke Features

इस एप्लीकेशन के सभी फीचर को यहाँ बता पाना मुस्किल है। इसमें आपको ढेर सारे फीचर देखने को मिलेंगें हमने नीचे कुछ फीचर के बारे में बताया है।

  • Camera इस एप्लीकेशन में आपको पॉवरफुल कैमरा दिया गया है। जिसकी मदद से iso फ़िल्टर इत्यादि को आप अपने अनुसार कस्टमाइज कर के फोटो क्लिक कर सकते हैं।
  • Cloud Storage एडोबी की ओर से आपको 1tb का क्लाउड स्टोरेज मिलता है जिसमें आप अपने फोटो को ऑनलाइन सेव कर सकते हैं।
  • Healing – इसके द्वारा आप फोटो में से अनचाहे भाग को हटा सकते हैं।
  • Profiles – इसमें आपको कई तरह के इफ़ेक्ट देखने को मिलेगें जैसे ब्लैक एंड वाइट, विंटेज इत्यादि।
  • Light – इस फीचर के द्वारा आप कंट्रास्ट, हाईलाइट एक्सपोज़र इत्यादि को कण्ट्रोल कर सकते हैं।
  • Color – इसके मदद से आप फोटो के कलर ग्रेड कर सकते हैं।
  • Effect – इस फीचर में आप टेक्सचर, क्लेअरिटी, इत्यादि को मैनेज कर सकते हैं।
  • Details – इसमें आप अपने फोटो के Sharpening, Noise Reduction, radius, Masking इत्यादि को कण्ट्रोल कर सकते हैं।
  • Geometry – इस फीचर के द्वारा आप अपने फोटो Vertical, Horizontal, scale, Aspect इत्यादि को मैनेज कर सकते है।
  • Presets – आप कई सारे प्रीसेट इसमें जोड़ सकते हैं या फिर बना भी सकते हैं। इसके द्वारा आप एक क्लिक में आप अपने फोटो के लुक को बदल सकते हैं।

Adobe Photoshop Express

अगर हम फोटो एडिट करने वाला ऐप के बारे में बात करें तो हम एडोबी फोटोशॉप एक्सप्रेस को नहीं भूल सकते। एप्लीकेशन सबसे अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप में से एक है। इस इस एप्लीकेशन में भी कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं जिनके मदद से आप कमाल के फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इस एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस बहुत ही बढ़िया है और इसमें आपको किसी भी तरह का विज्ञापन देखने को नहीं मिलता इस वजह से यूजर एक्सपीरियंस कमाल का होता है।

एडोबी का यह एप्लीकेशन पूर्ण रूप से फ्री है। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है साथ ही इसे 4.5 की रेटिंग मिली है। आइए अब हम फोटो एडिट करने का ऐप एडोब फोटोशॉप एक्सप्रेस मैं दिए गए फीचर्स पर नजर डालते हैं।

Photoshop Ke Features

  • Filter – इस एप्लीकेशन में आपको ढेर सारे फिल्टर देखने को मिलेंगे जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो को बेहतरीन बना सकते हैं।
  • Blend – इस फीचर के अंतर्गत आपको कई सारे अलग-अलग कैटेगरी के ब्लेंड इफेक्ट गया गया है।
  • Crop – इसके द्वारा आप अपने फोटो को क्रॉप कर सकते हैं इसके अलावा आपको सोशल मीडिया में अपलोड होने वाले इमेज ratio दिया गया है। जिनकी मदद से आप एक ही क्लिक में सही ratio को सेलेक्ट करके सोशल मीडिया के लिए इमेज तैयार कर सकते हैं।
    जैसे – फेसबुक कवर, YouTube channel art, Twitter header इत्यादि बना सकते हैं
  • Correction – यह फीचर बहुत ही कमाल का है जिसकी मदद से आप अपने फोटो के कलर को एडजस्ट कर सकते हैं। इसी फीचर के अंतर्गत आपको ब्लर इफेक्ट देखने को मिलेगा जिसमें आप अपने फोटो हमें जरूरत के हिसाब से ब्लर कर सकते हैं।
  • Remove blemishes – इस फीचर की मदद से आप अपने फोटो के किसी भी भाग से सिर्फ टैप करके अनचाहे चीजों को हटा सकते हैं।
  • Eye – इसके द्वारा आप अपने फोटो में आने वाले रेड आई को ठीक कर सकते हैं साथी इसमें जानवरों के रेड आई को भी ठीक करने का ऑप्शन दिया गया है।
  • Text- इसमें आपको ढेर सारी अलग-अलग फ़ॉन्ट्स देखने को मिलेंगे इसके अलावा आप अपनी फोटो में अलग-अलग स्टाइल से टेक्स्ट को अपनी फोटो में जोड़ सकते हैं।
  • Stickers – इस फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन में भी आपको ढेर सारे अलग-अलग कैटेगरी की स्टीकर्स देखने को मिलेंगे जिनका उपयोग आप अपने फोटो में कर सकते हैं।

इन सभी के अलावा और भी कई सारे कमाल की फीचर्स दिए गए हैं जैसे बॉर्डर, अपनी फोटो में वाटर मार्क ऐड करना, कोलाज बनाना, डायरेक्ट अपने फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करना इत्यादि।
अगर अगर हम फ्री फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन के बारे में बात करें तो या सबसे अच्छा Photo Edit Karne Wala Apps है।

Enlight Pixaloop

यह एप्लीकेशन भी फोटो एडिट करने के लिए बेहतर एप्लीकेशन है। इसमें भी कई सारे अच्छे फीचर दिए गए हैं जो अन्य फोटो एडिटर में नही दिए गए है जैसे अपने फोटो को एनिमेट करना। यह एप्लीकेशन फ्री और प्रीमियम वर्शन में उपलब्ध है इस एप्लीकेशन के कई सारे फीचर प्रीमियम वर्शन लेने के बाद ही उपयोग कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से 10+ मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है साथ ही इसे 4.3 की रेटिंग मिली है। आइये हम इस एप्लीकेशन में दिए गए फीचर पर नज़र डालते हैं.

Pixaloop Ke Features

  • Animate – इस फीचर की मदद से आप अपने फोटो में जान डाल सकते है यानी की अपने फोटो को एनिमेट कर सकते हैं जो देखने में काफ़ी कूल लगते हैं। यह फीचर दुसरे फोटो एडिटर में देखने को नही मिलते हैं।
  • Sky – अगर आप अपने फोटो में sky को बदलना चाहते हैं तो इस फीचर के द्वारा एक क्लिक में कर सकते हैं। इसमें आपको कई सारे अलग अलग sky देखने को मिलेंगे इनमे से कई सारे फ्री है तो कुछ प्रीमियम यूजर के लिए हैं।
  • Effect – इसमें भी आपको कई सारे इफ़ेक्ट देखने को मिलेंगे जिनका उपयोग करके अपने फोटो को बेहतरीन बना सकते हैं। इसमें एनिमेटेड इफ़ेक्ट दिए गए है जो देखने में बहुत ही अच्छे लगते हैं
  • Element – आप अपने फोटो में कई तरह के एनिमेटेड एलिमेंट अपने फोटो में जोड़ सकते हैं इसमें ढेर सारे एलिमेंट दिए हैं।
  • Overlay इसमें आपको कई सारे ओवरले इफ़ेक्ट दिये हैं जो काफी ज्यादा अच्छे है इनका उपयोग करके एक क्लिक में ही अपने फोटो को काफी अच्छा बना सकते हैं।
  • Filter – इस एप्लीकेशन में भी ढेर सारे फ़िल्टर दिए गए हैं जिनका उपयोग करके अपने फोटो को नया लुक दे सकते हैं।
    इन सभी के अलावा और भी ढेर सारे फीचर इस फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन में दिए गए हैं लेकिन इस एप्लीकेशन का पूरा मज़ा प्रीमियम वर्शन लेने के बाद ही आएगा।
    इस एप्लीकेशन के द्वारा एडिट किये गए फोटो को विडियो और Gif फॉर्मेट में ही save कर सकते हैं साथ ही सीधे सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने 05+ सबसे अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप के बारे में जाना लेकिन इनमे से कौन सा एप्लीकेशन अपने फ़ोन में डाउनलोड करें इस बात को लेकर आप कंफ्यूज हो सकते हैं। आइये हम आपकी मदद करते हैं।

अगर आप को फोटो एडिटिंग ऐप चाहिए वो भी बिलकुल फ्री तो आपको एडोबी फोटोशोप एक्सप्रेस और snapseed एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहिए क्योंकि इन दोनों एप्लीकेशन की मदद से एडवांस्ड लेवल की फोटो एडिटिंग आसानी से कर सकते हैं साथ ही इनमें आपको किसी भी तरह का कोई विज्ञापन नही दिखाई देता है इस वजह से यूजर का अनुभव बेहतर होता है।

अगर आप एक हाईलेवल फोटो एडिटिंग करना चाहते हैं तो आपको पिक्सआर्ट एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आप फोटोशोप की तरह ही लेयर में अपने फोटो को एडिट कर पाएंगे जिसकी वजह से अपने फोटो को अपने इमेजिनेशन के अनुसार एडिट कर सकते हैं।

अगर आप अपने फोटो में एनिमेटेड इफ़ेक्ट देना चाहते हैं तो आपको pixaloop एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं उम्मीद है अब आप आसानी से अपने जरुरत के अनुसार फोटो एडिटिंग करने वाला एप्लीकेशन का चुनाव कर पाएंगे।

आज के इस आर्टिकल में फोटो एडिट करने वाला ऐप के बारे में जाना उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अगर यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करना न भूलें।

हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर पर फॉलो करें।