आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ऑनलाइन फोटो शेयरिंग को जबरदस्त बढ़ावा दिया है। केवल तस्वीरें ही नहीं आजकल वीडियो भी उसी उत्साह के साथ शेयर किए जाते हैं, वहीँ कई सारे लोग अपने कई सारे फोटो से विडियो बनाना चाहते हैं। अगर आप भी अपने कई सारे फोटो को एक साथ मिला कर विडियो बनाना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर है।

फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें

फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स

गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे ऐप्स मौजूद है जो कई सारे फोटो से वीडियो बनाने की सुविधा देते हैं। ऐसे में एक बेहतर ऐप का चुनाव कर पाना मुस्किल है लेकिन हमने आपकी सुविधा के लिए बेस्ट एप्लीकेशन को चुना है, आइये इन ऐप्स के बारे में जानते हैं:

VivaVideo

यह एक पॉवरफुल वीडियो एडिटर है जो जिसमें आप फोटो जोड़कर वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है नए उपयोगकर्ताओं को भी इस एप में अपनी इमेज से विडियो बनाने में आसान लगेगा। अपने फोन से फोटो को सेलेक्ट करने के बाद आपको वीडियो की थीम, साउंड और टाइम सेलेक्ट करना होगा।

आप अपना खुद का म्यूजिक भी जोड़ सकते हैं, फ़िल्टर लगा सकते हैं। आप इसका उपयोग अपनी छवियों में स्टिकर और टेक्स्ट जोड़ने के लिए भी कर सकते हैं। प्रत्येक चित्र की अवधि को अपने अनुसार सेट कर सकते हैं। ऐप का फ्री और पेड वर्जन दोनों उपलब्ध हैं। फ्री संस्करण में विज्ञापन दिखाई देंगे और वीडियो की अवधि पाँच मिनट तक सीमित रहेगी और वीडियो में वॉटरमार्क भी होगा।

FotoPlay

यह सबसे बेस्ट ऐप में से एक बेहद लोकप्रिय वीडियो-मेकिंग और फोटो-मर्जिंग ऐप है, यह आपको वीडियो, म्यूजिक, फ़िल्टर, स्टिकर और अन्य किसी भी चीज़ के साथ फ़ोटो को मूल रूप से एडिटिंग करने की सुविधा देता है इसके मदद से आप अपनी पसंदीदा तस्वीरों को शानदार सिनेमेटिक विडियो बना सकते हैं।

कई सारे फोटो के बीच सहज बदलाव करने के लिए आकर्षक फ़ेड-इन्स, फ़ेड-आउट और अन्य आकर्षक फ़िल्टर और अपना मनपसन्द ऑडियो जोड़ सकते हैं। VideoFX बहुत ही कमाल का फीचर है क्योंकि यह आपकी फिल्मों में एक नाटकीय पहलू जोड़ता है जो उन्हें अगले स्तर तक ले जाता है।

VideoShow

VivaVideo इस ऐप का अल्टरनेटिव ऐप है। इसमें भी आपको बेहतर विडियो एडिटिंग फीचर हैं। अपने फोटो को विडियो में कन्वर्ट करने के लिए आपको फ्री में कई सारे थीम देखने को मिलेंगे। इस सभी के अलावा इस वीडियोशो ऐप में कई सारे अच्छे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे उपशीर्षक, स्टिकर, ध्वनि प्रभाव और वॉयसओवर शामिल हैं इसके अलावा आप इस एप्यलीकेशन में डूडल बना सकते हैं।

यदि आप फ्री वाला संस्करण चुनते हैं तो विडियो में वॉटरमार्क देखने को मिलेगा। इस ऐप के प्रीमियम संस्करण में वॉटरमार्क और समय सीमा को हटा दिया जाता है। दिलचस्प बात यह है कि यदि आप अन्य लाभ नहीं चाहते हैं, तो आप केवल वॉटरमार्क हटाने के लिए भुगतान कर सकते हैं।

Filmorago

यह एक वीडियो एडिटर है जिसमें आप सब कुछ कर सकते है। ऐप को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। इसमें कई तरह के थीम और फिल्टर हैं। आप तस्वीरों को क्रॉप कर सकते हैं और इसके साथ वीडियो में सबटाइटल जोड़ सकते हैं। आप जो वीडियो बना रहे हैं उसमें आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड करके डाल सकते हैं। आपके द्वारा बनाये गए फोटो से विडियो में स्लाइडर का टाइम अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते है।

Pixgram

पिक्सग्राम एक और अच्छा ऐप है जिसमे आसानी से स्लाइडशो बना सकते है। यह आपको म्यूजिक जोड़ने, स्पीड को मैनेज कर सकते हैं साथ ही कई तरह के फ़िल्टर, म्यूजिक इत्यादि आसानी से ऐड कर सकते है।

Scoompa Video

Scoompa एक साधारण विडियो एडिटिंग ऐप है जो आपको वीडियो बनाने की अनुमति देता है। आपके द्वारा फ़ोटोग्राफ़ जोड़ने के बाद आप उन्हें व्यक्तिगत रूप से या संपूर्ण रूप से एडिट कर सकते हैं।

आप फ्री ऑडियो स्निपेट के अलावा छवियों में अपनी आवाज भी जोड़ सकते हैं। हैरानी की बात यह है कि इस एप्लीकेशन में जीआईएफ स्टिकर भी शामिल हैं। ये स्टिकर्स आपकी स्थिर तस्वीरों को अधिक जीवंत, इंटरैक्टिव रूप प्रदान करते हैं।

Google Photos

आप में से बहुत से लोग पहले से ही Google photos से परिचित हैं। Google फ़ोटो में एक शानदार फोटो एडिटिंग और फोटो को सेव करने के लिए स्टोरेज प्रदान करता है।

Google फ़ोटो आपकी फ़ोटो से स्वचालित रूप से स्लाइडशो और एनिमेशन भी बना सकता है। इन स्लाइडशो में हाल की छुट्टियों या महत्वपूर्ण अवसरों की तस्वीरें होती हैं, जिसमें Google स्वचालित रूप से Location के आधार पर फ़ोटो का चयन करता है।

इन सभी के अलावा आप अपने मनपसन्द फोटो को सेलेक्ट करके भी अपने फोटो को विडियो में बदला सकते , ऐसा करने के लिए सबसे पहले गूगल फोटो खोलें और अपने फोटो को सेलेक्ट करें और फिर सबसे उपर दिए “+” आइकॉन पर क्लिक करें और फिर “Movie” विकल्प को चुने। अब कुछ सेकेण्ड इंतजार करने के बाद आपके विडियो बनकर तैयार हो जायेगा जिसमे आप अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते है, इसके बाद ‘Save” आप्शन का उपयोग करते हुए विडियो को सेव कर सकते हैं।

Music Video Maker: Slideshow

यह एक और अच्छा ऐप है, इसको उपयोग करना बेहद सरल है आप केवल 4-चरणों का पालन करके मज़ेदार वीडियो बना सकते हैं

  1. अपनी फोटो गैलरी या किसी भी फोटो ऐप से फोटो और वीडियो क्लिप चुनें
  2. अपना पसंदीदा संगीत जोड़ें, समय निर्धारित करें, शानदार फ़िल्टर और टेक्स्ट
  3. अपने दोस्तों को साझा करें!
  4. वीडियो को निजी तौर पर सहेजें ताकि आप बाद में देख सके

इन्हें भी देखें

WeVideo

WeVideo एक और बेहतरीन वीडियो एडिटर है जो आपको कई सारे फोटो को एक साथ मिलाकर वीडियो बनाने की सुविधा देता है। इस ऐप का उपयोग करना बहुत ही आसान है, ड्रैग-एंड-ड्रॉप इंटरफ़ेस के कारण, आप कुछ ही मिनट्स में अच्छी दिखने वाली वीडियो बनाने की सुविधा देता है। आप अपने अनुसार अपने फोटो के टाइमिंग को सेट कर सकते हैं। इसके अलावा यहाँ कई तरह के थीम है जिन्हें एक क्लिक में अपने वीडियो में डाल सकते हैं।

वीडियो बनाने के बाद आप फ्री में 480पी क्वालिटी में एक्सपोर्ट कर सकते हैं, इससे अधिक क्वालिटी के लिए पैसे खर्औच करने पड़ सकते हैं।

Kinemaster

काइन मास्टर बिना वाटर मार्क वाला कैसे डाउनलोड करें?

काइनमास्टर सबसे पॉपुलर वीडियो एडिटर है जिसकी मदद से क्लिप्स और फोटोज़ को मिला के मस्त वीडियो बना सकते हैं। इसमें कई सारे कमाल के और एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं। इस ऐप का एक खास फीचर है ब्लेंडिंग मोड। इससे हम पिक्चर्स और वीडियोज़ को आठ अलग-अलग ब्लेंडिंग मोड्स में ओवरले कर सकते हैं, जिससे एक क्रिएटिव और आकर्षक इफेक्ट आता है।

काइनमास्टर के कुछ ख़ास फीचर्स निम्नलिखित हैं:

  1. 9 वीडियोज़ को लेयर्स में प्ले कर सकते है।
  2. काइनमास्टर स्टोर से यूनिक स्टिकर्स, इफेक्ट्स, फॉन्ट्स, म्यूज़िक डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. नए अपडेट्स, नए फीचर्स, और कम्युनिटी सपोर्ट मिलता है।
  4. लेयरिंग, मल्टी-ट्रैक एडिटिंग, ब्लेंडिंग, इत्यादि जैसी मजबूत एडिटिंग फीचर्स।
  5. कई भाषाओँ को सपोर्ट करता है।

PowerDirector

इस ऐप का नाम आपने अवश्य सुना होगा, यह भी पावरफुल वीडियो एडिटर हैं। इसमें भी आप आसानी से अपने कई फोटो को एक साथ मिलकार वीडियो बना सकते हैं। इसमें ड्रैग-एंड-ड्रॉप करके ट्रांजीशन्स और इफेक्ट्स एड कर सकते हैं। इसके अलावा, सैट्यूरेशन, कलर, और ब्राइटनेस जैसे चीजों को अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं।

अपने फ़ोटोज़ को एड करना बहुत इजी हैं, आप स्लो मोशन जैसे स्लो-मोशन इफेक्ट्स भी एड कर सकते हैं। वीडियो बन जाने के बाद फुल 4K रिज़ोल्यूशन में एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं।

कुछ खास बातें इस एप्लिकेशन के बारे में:

  1. हाई क्वालिटी वाले वीडियो, एचडी 4K रेज़ोल्यूशन तक बना सकते हैं।
  2. वीडियो स्टेबाइलाइज़र, हिलते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग्स को ठीक कर सकते हैं।
  3. ब्लेंडिंग/वीडियो ओवरले के साथ डबल एक्सपोज़र।
  4. प्रीमियम इफेक्ट्स और प्लगइन्स उपलब्ध हैं।
  5. साउंड क्लिप्स/म्यूज़िक लाइब्रेरी है जहाँ से आप अपने पसंद के साउंड इफेक्ट्स या म्यूजिक यूज कर सकते हैं।
  6. मल्टीपल स्पीड एडजस्टमेंट्स।

आज हमने 10+ फोटो से वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छे ऐप्स कौन कौन से हैं इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।