आज के इस लेख में हम घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें, इसके बारे में विस्तार से जानेंगे, अगर आप रेलवे टिकट बुक करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी हो सकता है।

आज कल ज्यादातर सभी लोग यात्रा करना पसंद करते हैं और जब ट्रेवलिंग की बात आती है तो आम तौर पर सार्वजनिक परिवहन नज़र आते हैं। इंडियन रेलवे निर्विवाद रूप से आरामदायक हैं, ट्रेन यात्रा लागत प्रभावी और समय बचाने वाली दोनों है। हालाँकि ट्रेन टिकट खरीदना एक समय लेने वाली प्रक्रिया प्रतीत होती है। ज्यादातर रेल यात्री रेलवे टिकट बुकिंग के लिए बड़ी लाइनों में प्रतीक्षा करते हैं या किसी ब्रोकर को भुगतान करते हैं इसकी वजह से अतिरिक्त पैसे खर्च होते हैं। ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए लाइन में लगने, समय और पैसे बचाने के लिए ऑनलाइन ट्रेन का टिकट बुक करना सबसे आसान समाधान है।

ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें, जानिए स्टेप बाय स्टेप

ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें

डिजिटल युग में ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करना अवश्य आना चाहिए, इस लेख की मदद से आप कुछ ही मिनटों में अपने कंप्यूटर या मोबाइल से ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग करना सीख सकते है।

इन्टरनेट पर कई सारे वेबसाइट और एप्लीकेशन हैं जो ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करते है लेकिन उन सभी वेबसाइट या ऐप्स से टिकट बुक करने के लिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाना जरूरी है तो आइये सबसे पहले जानते है की आईआरसीटीसी पर अपना अकाउंट कैसे बनाये।

STEP 01. भारतीय रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाये

भारतीय रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाना बेहद ही आसान और फ्री है लेकिन मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का होना अति आवश्यक है। आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताये गए पॉइंट्स को फॉलो करें,

  1. अकाउंट बनाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। – रजिस्टर करें
  2. आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमें सभी जरुरी जानकारी भरे और “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें
  3. अब आपके सामने एक पॉप अप आएगा, अगर आपका मोबाइल और ईमेल सही है तो “ओके” पर क्लिक करें
  4. स्क्रीन में आपको “यहाँ पर क्लिक करें” का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  5. अब आपको होम पेज पर लॉग इन का विकल्प दिखाई देगा, अपना यूजरआईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें
  6. इसके बाद अपना मोबाइल और ईमेल वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें, ईमेल और मोबाइल वेरिफिकेशन के बाद स्क्रीन पर “लॉग इन करने के लिए यहाँ क्लिक करें” विकल्प पर क्लिक करें
  7. अब फिर से अपने यूजरआईडी और पासवर्ड डालकर आईआरसीटीसी वेबसाइट पर लॉग इन करें

अब आपने सफलता पूर्वक भारतीय रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी पर अकाउंट बना लिया है, अब आप इन्टरनेट पर उपलब्ध कोई भी ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग ऐप्स और वेबसाइट का इस्तेमाल करके टिकट बुक कर सकते है।

नोट : अगर आपको भारतीय रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाने में परेशानी हो रही थो तो इमेज सहित टुटोरिअल के लिए लिंक पर क्लिक करें – इमेज के साथ टुटोरिअल

इन्हें भी देखें

STEP 02. ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करें

भारतीय रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी से रेलवे टिकट ऑनलाइन बुकिंग करना बहुत ही सरल है, टिकट बुक करने के लिए बस नीचे बताये गए पॉइंट्स को फॉलो करें

  1. सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाएँ – www.irctc.co.in
  2. अब मेनू बटन पर क्लिक करके लॉग इन करें, लॉग इन करने के अपना यूजर आईडी और पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें और फिर “Sign In” पर क्लिक करें
  3. अब आप उन दोनों रेलवे स्टेशन का नाम डालें जहाँ से यात्रा शुरू और ख़त्म करने वाले है साथ ही कब यात्रा करना चाहते वो दिनांक डालें और “Submit” क्लिक करें
  4. अब आपके सामने आपके द्वारा सेलेक्ट किये जगहों के अनुसार उपलब्ध ट्रेन नाम और रूट के बारे में जानकारी दिया होगा, अपने अनुसार ट्रेन, क्लास इत्यादि सेलेक्ट करें और “Book Now” विकल्प पर टैप करें
  5. अब आपके समाने यात्रा करने वाले व्यक्ति के डिटेल्स भरने का फॉर्म खुलेगा, सभी जानकारी भरें और अंत में कैप्चा कोड भरें और “Next” आप्शन पर क्लिक करें
  6. अब आपके सामने “Make Payment” का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, पेमेंट करने के लिए कई सारे विकल्प मिलेंगे आप अपने सुविधा अनुसार पेमेंट आप्शन का चुनाव करें और पेमेंट करें

आज के इस लेख में हमने ट्रेन का टिकट कैसे बुक करते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद टिकट बुक कर पाएंगे। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।

References