Sajawati Paudhe Ki Online Website : क्या आप भी सजावटी पौधों की ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में जानना चाहते है ताकि ऑनलाइन अपने मनपसंद पौधे खरीद सकें और अपने घर, गार्डन को हरे भरें सजावटी पौधों से सजा सकें अगर आपका जवाब हाँ है तो आप बिलकुल सही जगह पर है इस लेख में हम 05+ बेस्ट वेबसाइट के बारे में जानेंगे जहाँ से आप ऑनलाइन पौधे आर्डर करके मंगा सके हैं।

YouTube वीडियो और इंटरनेट पर आप विभिन्न प्रकार के पौधों के बारे में जान सकते हैं। हालांकि, इसे अपने बगीचे में लगाना चाहते हैं तो आप इसे कहां से प्राप्त करें, यह सवाल मन में आता है हमने नीचे भारत के सबसे टॉप सजावटी पौधों की वेबसाइट के बारे में बताया है जहाँ से आप ऑनलाइन अपने मनपसन्द पौधे खरीद सकते है तो देर किस बात की आइये इन वेबसाइट के बारे में जानते हैं

सजावटी पौधों की ऑनलाइन वेबसाइट जहाँ से खरीद सकते हैं मनपसन्द पौधे

सजावटी पौधों की ऑनलाइन वेबसाइट

अगर आपका शौक बागवानी में हैं और आपको अपने घर, ऑफिस को सजावटी पौधे, विभिन्न प्रकार के फूल इत्यादि लगाना पसंद है तो नीचे बताये गए भारत के सबसे टॉप 05+ बेस्ट सजावटी पौधों की ऑनलाइन वेबसाइट आपके लिए बेहद जी उपयोगी हो सकते हैं, नीचे बताये गए वेबसाइट से आप कई तरह के फूल, बीज, सजावटी पौधे, स्टाइलिश गमले और तो और बागवानी में इस्तेमाल किये जाने वाले टूल्स भी खरीद सकते है कुल मिलकर गार्डनिंग के शौकीनों के लिए नीचे बताये गए वेबसाइट बेहद काम के तो आइये इन वेबसाइट के बारे में जानते है

Mybageecha.com

सजावटी पौधों की ऑनलाइन वेबसाइट Mybagicha.com

myBageecha एक ऐसा वेबसाइट है जो शहरी भारतीयों को प्रकृति से फिर से जुड़ने की अनुमति देता है। इस वेबसाइट में आपको ढेर सारे सजावटी पौधों, गमलों का संग्रह देखने को मिलेगा जिन्हें आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं, इस वेबसाइट में कैश ऑन डिलेवरी भी सुविधा है।

अगर आपको हरियाली और गार्डनिंग पसंद है तो यह वेबसाइट ऑनलाइन पौधे, स्टाइलिश गमले खरीदने के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है।

FlowerAura.com

सजावटी पौधों की ऑनलाइन वेबसाइट FlowerAura.com

FlowerAura.com एक फूल वितरण वेबसाइट है जो पूरे भारत में संचालित होती है। फ्लावरऑरा वेबसाइट भारत भर के 229+ से अधिक शहरों में उच्चतम गुणवत्ता वाले ताजे कटे हुए फूलों की आपूर्ति करते हैं। इस वेबसाइट की मदद से आप फूलों के अलावा केक, चॉकलेट, टेडी बियर और कैंडी जैसे सरप्राइज उपहार आर्डर करके अपने प्रियजनों के लिए भी भेज सकते हैं।

इस वेबसाइट में आपको ढेर सारे अलग अलग केटेगरी के पौधे देखने को मिलेंगे साथ ही किसी विशेष मौके जैसे बर्थडे, एनिवर्सरी इत्यादि पर सजावटी पौधे, फ्लावर इत्यादि के शानदार गिफ्ट भी आर्डर कर सकते हैं।

Greendecor.in

ग्रीन डेकोर एक ऐसी कंपनी है जो घर और ऑफिस की साज-सज्जा के लिए इनडोर और आउटडोर प्लांट देने पर ध्यान केंद्रित करती है। ग्रीन डेकोर में चुनने के लिए सबसे अच्छे पौधों के प्रकार और शैलियाँ हैं। इस वेबसाइट का लक्ष्य अपने उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर “बेस्ट इन क्लास” सेवाओं के साथ वन-स्टॉप ऑनलाइन शॉप प्रदान करना है। इस वेबसाइट में भी अलग अलग केटेगरी के कई सारे सजावटी पौधे हैं को आपके घर और ऑफिस को सजाने के लिए उपयुक्त है।

Seedbasket.in

सजावटी पौधों की ऑनलाइन वेबसाइट seedbasket

Seedbasket.in वेबसाइट को इसके नाम से ही आसानी से समझ सकते हैं, इस वेबसाइट में मुख्यतौर से विभिन्न प्रकार के फल, सब्जी, फूल, सजावटी पौधे के बीज को ऑनलाइन बेचा जाता है। अगर आप अपने घर, ऑफिस या गार्डन को सजाने के लिए सजावटी पौधों के बीज ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं तो Seedbasket.in वेबसाइट आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है।

Plantsguru.com

सजावटी पौधों की ऑनलाइन वेबसाइट की लिस्ट में अगला नाम है प्लांट्स गुरु। इस वेबसाइट में भी अआप्को ढेरो विभिन्न प्रकार के केटेगरी के सजावटी पौधे, बीज देखने को मिलेंगे साथ ही यहाँ से आप ऑनलाइन पॉट, बर्ड हाउस, गार्डन टूल्स इत्यादि खरीद सकते हैं, प्लांट्स गुरु गार्डनिंग के शौकीन के लिए सबसे बढ़िया वेबसाइट है जहाँ से आप अपने मनपसन्द सजावटी फूल पौधे, और विभिन्न प्रकार के गार्डनिंग टूल्स, पौधों के लिए कई तरह के खाद खरीद सकते हैं।

Trustbasket

ट्रस्ट बास्केट आपकी सभी बागवानी आवश्यकताओं के लिए वन-स्टॉप शॉप है। ई-स्टोर का रखरखाव उत्साही बागवानों द्वारा किया जाता है, जिनका एकमात्र लक्ष्य दूसरों को बागवानी का आनंद लेने में सहायता करना है। ट्रस्ट बास्केट में इनडोर, आउटडोर और बागवानी के लिए सामग्री मिल ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह वेबसाइट भी एक गार्डनिंग के शौकीन के लिए सबसे उपयुक्त वेबसाइट हैं क्योंकि यहाँ सभी चीजें एक ही जगह से खरीद सकते है।

Chhajedgarden.com

सजावटी पौधों की ऑनलाइन वेबसाइट Chhajedgarden

Chhajedgarden.com भी सजावटी पौधे की ऑनलाइन वेबसाइट में सबसे टॉप पर है, इस वेबसाइट में भी उपरोक्त वेबसाइट की ही तरह विभिन्न प्रकार के सजावटो पौधे, फूल और उनके बीज को खरीद सकते हैं। इन सभी के अलावा यहाँ आर्टिफीसियल पोधे और फूल भी देखने को मिलेंगे जिन्हें आप खरीद सकते हैं। Chhajedgarden.com में अपने पौधों की केयर करने से संबधित विडियो भी देखने को मिलेंगे जो एक नए गार्डनर के लिए बेहद ही उपयोगी हो सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हमने सजावटी पौधों की ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में जाना उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप बताये गए वेबसाइट से मनपसन्द सजावटी पौधे, बीज, गार्डनिंग टूल्स खरीद सकते है, अगर इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे में कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपनों के साथ शेयर करना ना भूले। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर पर फॉलो करें।