क्या आप भी सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करें इसके बारे में जानना चाहते हैं, इस लेख में हम भारत के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर जैसे जिओ, एयरटेल और वी में पोर्ट रिक्वेस्ट करने के बाद कैंसिल कैसे करते हैं इसके बारे में जानेंगे।

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के तहत कोई भी सिम यूजर अपने नंबर को बिना बदले दुसरे ऑपरेटर का सर्विस इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपने भी पोर्ट रिक्वेस्ट कर दी है और किसी कारण से सिम पोर्ट रिक्वेस्ट को किसी भी कारण से कैंसिल करना चाहते हैं नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करें? जानिए स्टेप बाय स्टेप

सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करें?

आप दूसरे ऑपरेटर के पास डॉक्यूमेंट जमा करने और अपने पोर्ट ऑर्डर को जनरेट करने के 24 घंटों के भीतर अपने पोर्ट अनुरोध को रद्द कर सकते हैं। सिम पोर्ट कैंसिल करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. अब जिस नंबर को आप पोर्ट करना चाह रहे थे उस सिम को मोबाइल में डालें।
  2. अब अपने फोन में मैसेजिंग ऐप खोलें।
  3. “CANCEL < SPACE > < MOBILE NUMBER > लिखकर 1900 पर एसएमएस भेजें।

इस तरह से आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर के पोर्ट रिक्वेस्ट को कैंसिल कर सकते हैं।

इन्हें भी देखें