इस लेख में हम टाटा स्काई (Tata Play) में चैनल कैसे बंद करें, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप टाटा स्काई में चैनल हटाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

टाटा स्काई जिसे अब टाटा प्ले के नाम से जानते हैं, इसका उपयोग लाखो घरों में टीवी देखने के लिए इसके सेटअप बॉक्स का उपयोग किए जाता है क्योंकि टाटा प्ले का पैकेज बहुत अच्छा है, अगर आप भी टाटा प्ले के सेवाओं का लाभ उठाते है और आप जिस पैकेज का उपयोग कर रहे है उसमे से कुछ चैनल को बंद करना चाहते है लेकिन चैनल हटाने का प्रोसेस पता नही होने के कारण चैनल हटाने में प्रॉब्लम हो रहा है तो अब आप चिंता न करे, हमने नीचे 04 तरीके बताये हैं, जानने के लिए इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े।

टाटा स्काई में चैनल कैसे बंद करें, जानिए 04 तरीके

टाटा स्काई (Tata Play) में चैनल कैसे बंद करें

Tata Play में किसी भी चैनल को हटाने के लिए मुख्यतः तीन तरीके हैं, आप ऑनलाइन, मैसेज करके, ऑफिसियल ऐप का उपयोग करके और कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके चैनल को डिलीट कर सकते हैं।

टाटा स्काई चैनल को ऑनलाइन कैसे हटाएं

ऑनलाइन टाटा प्ले से चैनल को बंद करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले आपने फोन या लैपटॉप में ब्राउजर ओपन करे और www.tataplay.com लिख कर सर्च करे या दिए गए लिंक पर क्लिक करें – www.tataplay.com
  2. इसके बाद आप “Go To My Account” पर क्लिक करें।
  3. फिर आप टाटा स्काई में रजिस्टर मोबाइल नंबर और सब्सक्राइबर आईडी टाइप करें।
  4. अब अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा, उसे टाइप करें।
  5. अगला पेज में आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो जायेंगे।
  6. इसके बाद आपके स्क्रीन में दो ऑप्शन दिखाई देगा ‘Balances & Charges’ and ‘Recharge your DTH account.
  7. आपके स्क्रीन के दाईं ओर ‘Your Pack’ दिखाई देगा, आप उस पर क्लिक करें।
  8. यहां आपको सभी पैक और चैनलों को दिखाएगा जिन्हें आपने सब्सक्राइब किया है।
  9. अब यहां आपको प्रत्येक कैटेगरी के आगे प्लस (+) चिन्ह होना चाहिए। स्क्रॉल करके आप सारा लिस्ट देख सकते है।
  10. चैनल को हटाने के लिए बगल में स्थित बॉक्स को अनचेक करे और ‘Select and Proceed’ पर क्लिक करे, यहां आप जितना चैनल हटाना चाहते है उसे अनचेक करे।
  11. अगला पेज में आपको सारा डिटेल्स दिखाई देगा, जो आप परिवर्तन किए है यहां आप चेक करे और ‘Confirm’ पर क्लिक करे।
  12. अब आप जो जो चैनल को अनचेक किए थे आपके टाटा स्काई आईडी से हट जायेगा।

इस प्रकार से आप टाटा स्काई चैनल को ऑनलाइन हटा सकते है।

ऐप से टाटा स्काई चैनल को हटाएं

आप टाटा प्ले के ऑफिसियल ऐप का उपयोग करके भी किसी भी चैनल को हटा सकते हैं, बस आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से Tata Sky ऐप इंस्टॉल करे और लॉगिन करे।
  2. इसके बाद अपने फोन में Tata Sky ऐप ओपन करे।
  3. अब आप ऊपरी दाएं कोने में Profile पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद My Tata Sky पर जाए और फिर Manage Packs पर क्लिक करे।
  5. Your Subscription के अंतर्गत आप Modify Packs पर क्लिक करे।
  6. यहां आपके द्वारा सब्सक्राइब किए गए सभी चैनल का लिस्ट दिखाई देगा। इसमें स्टैंडअलोन चैनल भी शामिल हैं जो पैक का हिस्सा नहीं हैं।
  7. आप उन चैनलों का चयन करें जिन्हें आप हटाना चाहते है और फिर “Confirm” पर क्लिक करे।
  8. कुछ समय बाद आपके आईडी से सलेक्ट किए गए चैनल को हटा दिया जाएगा।

इस प्रकार से आप टाटा स्काई एप्लिकेशन में जरिए अपने आईडी से चैनल बंद कर सकते है।

टाटा प्ले में एसएमएस के जरिए चैनल को बंद करें

एसएमएस के जरिए चैनल को बंद करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में मैसेज ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद create या + प्लस पर क्लिक करे।
  3. अब आप DROP <SPACE> < <channel code for Tata Sky>> टाइप करे और इस 56633 नंबर पर मैसेज Send करे। उदाहरण के लिए – DROP 123
  4. कुछ समय बाद चैनल बंद कर दिया जाएगा।

इन्हें भी देखें

कॉल करके टाटा प्ले से चैनल को बंद करें

कॉल करके चैनल बंद करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले आप अपने फोन में कॉलिंग ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद टाटा स्काई में रजिस्टर मोबाइल नबर से “1800-208-6633” कॉल करे।
  3. इसके बाद टाटा स्काई के customer care executive आपसे कुछ जानकारी मांगेंगे, उसे बताने के बाद टाटा स्काई का चैनल बंद कर दिया जाएगा।

इस प्रकार से आप कॉल करके चैनल हटा सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम टाटा प्ले में किसी भी चैनल को कैसे बंद करते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।